खतरनाक बीमारियों को भगाए कलौंजी तेल | Kalonji oil Benefits in Hindi

You are currently viewing खतरनाक बीमारियों को भगाए कलौंजी तेल | Kalonji oil Benefits in Hindi

Kalonji oil Benefits in Hindi: वैसे तो हमे जब भी कोई स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या होती है तो हम उसे ठीक करने के लिए डॉक्टर और दवाइयों का सहारा लेते हैं। लेकिन फिर भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाते हैं।

ऐसे मे अगर हम कहें कि अपनी किसी भी बीमारी का कारगर इलाज आप घर बैठे कर सकते हैं तो आपको शायद मेरीबातों पर यकीन नहीं होगा।

यह एक ऐसा तेल है जिसमें गंभीर से गंभीर बीमारियों से लड़ने की क्षमता छुपी है।

Table of Contents

कलौंजी तेल के फायदे और नुकसान (Black seeds advantages in hindi)

kalonji ka tel ke fayde: वैसे तो कलौंजी का इतिहास सालों पुराना है। सदियों से इसका उपयोग मसाले और दवाइयों के रुप में किया जा रहा है। इसके औषधिय गुणों के चलते ही युनानी पद्धति में इसे बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

इस्लामिक शास्त्रों में तो यहां तक कहा गया है कि कि कलौंजी के तेल में हर मर्ज़ का इलाज है सिवाय मौत के

कलौंजी तेल के फायदे (Kalonji oil Benefits in Hindi)

काले बीज(कलौंजी) है पोषक तत्वों से भरपूर

कलौंजी में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा जैसे 100 से भी ज्यादा महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत करते है।

रामबाण औषधि है कलौंजी का तेल (Kalonji oil uses)

रामबाण औषधि है कलौंजी का तेल (Kalonji oil uses)

आपको बता दें कि कलौंजी का तेल कैंसर, डायबीटिज़, सर्दी-जुकाम, पीलिया, बवासीर, मोतियाबिंद की आरंभिक अवस्था, कान के दर्द, सफेद दाग, लकवा, माइग्रेन, खांसी, बुखार, गंजापन जैसी बीमारियों से लड़ने की क्षमता रखता है.

कैंसर को खत्म करे (कलौंजी के तेल से क्या फायदा होता है?)

यह कलौंजी का तेल शरीर में कैंसर की कोशिकाओं को विकसित होने से रोकता है और उन्हें नष्ट करता है. यह कैंसर रोगियों में स्वस्थ कोशिकाओं की रक्षा करता है।

कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को कलौंजी के तेल की आधी बड़ी चम्मच को एक गिलास अंगूर के रस में मिलाकर दिन में तीन बार लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें: छाती के कैंसर के लक्षण

एड्स(HIV) से रक्षा करने वाली कोशिकाओं को बढ़ाए

कलौंजी के औषधिय गुणों की जांच के लिए अमेरिका में एक शोध के दौरान एचआईवी पीड़ित व्यक्ति को रोज़ कलौंजी, लहसुन और शहद का कैप्सुल दिया गया।

कुछ दिनों बाद यह पाया गया कि पीड़ित व्यक्ति में शरीर की रक्षा करनेवाली टी-4 और टी-8 लिंफेटिक कोशिकाओं की संख्या में आश्चर्यजनक रुप से बढ़ोत्तरी हुई थी।

खांसी और दमा का बेहतरीन घरेलू इलाज

खांसी और दमा की शिकायत होने पर छाती और पीठ पर कलौंजी के तेल की मालिश करें, तीन चम्मच कलौंजी का तेल रोज़ पीएं और पानी में तेल डालकर उसका भाप लें।

ये पढ़ें; सूखी खांसी से तुरंत छुटकारा पाने का घरेलू इलाज

डायबीटिज़ का बेहतरीन उपाय है

डायबीटिज़ के मरीज़ों को एक कप कलौंजी के बीज, एक कप राई, आधा कप अनार के छिलके को पीस कर चूर्ण बना लेना चाहिए. आधे चम्मच कलौंजी के तेल के साथ इस चूर्ण को रोज़ नाश्ते के पहले एक महीने तक लेने से आराम मिलता है.

किडनी स्टोन में दे फायदा (Kalonji oil Benefits in Hindi)

पाव भर पिसी हुई कलौंजी को शहद में अच्छी तरह से मिला लें। इसमें से दो चम्मच मिश्रण और एक चम्मच कलौंजी के तेल को एक कप गर्म पानी के साथ मिलाकर रोज़ नाश्ते से पहले लें. गुर्दे की पथरी से परेशान लोगों को कलौंजी का तेल फायदा करता है।

ये भी पढ़ें: बिना ऑपरेशन पथरी का इलाज

दिल की बीमारी और ब्लड प्रेशर का दवा

जब भी कोई गर्म पेय लें, उसमें एक चम्मच कलौंजी का तेल मिला लें। 3 दिन में एक बार पूरे शरीर पर तेल की मालिश करके आधा घंटा धूप का सेवन करें। लगातार एक महीने तक ऐसा करने से पीड़ित को आराम मिलता है।

सफेद दाग और कुष्ठ रोग करे ठीक

शरीर पर सफेद दाग और कुष्ठ रोग हो जाने पर 15 दिन तक रोज़ाना पहले सेब का सिरका शरीर पर मलें फिर कलौंजी का तेल मलें.

कमर दर्द और गठिया में दे आराम

कलौंजी के तेल को हल्का गर्म करके जहां दर्द हो वहां मालिश करें. और एक चम्मच कलौंजी का तेल दिन में तीन बार सेवन करें. 15 दिन मे बहुत आराम मिलेगा।

सिरदर्द का रामबाण इलाज (Nigella benefits In Hindi)

लगातार सिरदर्द होने पर माथे और सिर के दोनों तरफ कान के आस-पास कलौंजी का तेल लगाएं और नाश्ते के पहले एक चम्मच तेल का सेवन करें. कुछ सप्ताह बाद सिरदर्द पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

सुंदर और आकर्षक चेहरे के लिए (कलौंजी का तेल चेहरे पर लगाने से क्या होता है?)

एक चम्मच कलौंजी का तेल, एक चम्मच जैतून का तेल मिलाकर चेहरे पर मसाज करें और एक घंटे बाद चेहरा धो लें. कुछ दिनों में आपका चेहरा चमक उठेगा।

ये भी पढ़ें: चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है

स्त्री गुप्त रोग ठीक करने का उपाय है कलौंजी

स्त्रियों के रोग जैसे सफेद पानी आना(ल्यूकोरिआ), रक्त प्रदर, डिलेवरी के बाद दुर्बलता व रक्त स्त्राव में कलौंजी का तेल काफी फायदेमंद होता है।

थोड़े से पुदीने की पत्तियों को दो गिलास पानी में डालकर उबालें, आधा चम्मच कलौंजी का तेल डालकर दिन में दो बार पिएं. बैंगन अचार, अंडा और मछली से परहेज करें।

पुरुष गुप्त रोग का इलाज (kalonji ka tel ling par lagane ke fayde)

स्वप्नदोष, स्तंभन दोष, नपुंसकता जैसे रोगों में एक कप सेब के रस में आधा चम्मच तेल मिलाकर दिन में दो बार 21 दिन तक पिएं। थोड़ा सा तेल गुप्तांग पर रोज़ मलने से फायदा होता है।

बालों की समस्या करे दूर (Kalonji oil for hair benefits)

कलौंजी का तेल सिर में लगाने से क्या होता है?: बालों में नींबू का रस अच्छी तरह से लगाए। 15 मिनट बाद बालों को शैंपू कर लें व अच्छी तरह धोकर सुखा लें। सूखे बालो में कलौंजी का तेल लगाएं। एक हफ्ते के उपचार के बाद बालों का झड़ना बंद हो जाएगा।

बालों में रुसी होने पर दस ग्राम कलौंजी का तेल, 30 ग्राम जैतून का तेल हल्का गर्म करें उसमें 30 ग्राम पिसी हुई मेहंदी को मिलाकर बालों में लगाएं और एक घंटे बाद बालों को धोकर शैंपू कर ले।

और पढ़ें: बाल झड़ने से रोकने और दोबारा उगाने के उपाय

आंखों की समस्या के लिए (कलौंजी के फायदे हिंदी)

रोज़ सोने के पहले पलकों और आंखों के आस-पास कलौंजी का तेल लगाने और एक चम्मच तेल को एक कप गाजर के रस के साथ एक महीने तक लेने से नेत्र रोग से पीड़ित व्यक्ति को फायदा होता है।

और पढ़ें; आँख की गुहेरी/फुंसी का इलाज

मानसिक तनाव करता है दूर

एक चाय की प्याली में एक बड़ी चम्मच कलौंजी का तेल डालकर लेने से मन शांत होता है और तनाव/डिप्रेशन कम होता है। एक चम्मच तेल, 100 ग्राम उबले हुए पुदीने के साथ खाने से याददाश्त अच्छी होती है।

ये भी पढ़ें: मेंटली स्ट्रॉंग कैसे बनें

तो देखा आपने दुकान पर आसानी से मिलने वाले कलौंजी के तेल में कितने सारे फायदे छुपे हुए हैं। अगर आप भी हमेशा स्वस्थ और तंदरुस्त रहना चाहते हैं तो रोज़ाना कलौंजी का तेल इस्तेमाल कीजिए।

Hamdard Kalonji Oil Price

Hamdard Kalonji Oil Price-kalonji ka tel ke fayde

Kalonji oil patanjali

यहाँ क्लिक करके पढ़ें:

रातों रात गोरा होने के उपाय

अंजीर के 15 गजब फायदे जो करे 100 रोग दूर

प्यार होने के बाद क्या होता है

हमेशा जवान और फिट रहने के हेल्थ टिप्स

कई बीमारियों का इलाज करे और सेहत दे अलसी

सुबह खाली पेट बादाम खाने से मिलते हैं ये फायदे

खून/हीमोग्लोबिन की कमी के लक्षण

दोस्त, इस Kalonji oil Benefits in Hindi लेख को ज्यादा से ज्यादा SHARE और इसपे COMMENT करिए।

इस पेज को SUBSCRIBE भी कर लीजिए, ताकि आगे आनेवाली शानदार और जानदार पोस्ट/लेख की सूचना आपको मिलती रहे।

स्वस्थ रहें, खुश रहें

Leave a Reply