दिलचस्प देसी जुगाड़ जो पूरी ज़िंदगी काम आए | Life Hacks In Hindi

You are currently viewing दिलचस्प देसी जुगाड़ जो पूरी ज़िंदगी काम आए | Life Hacks In Hindi

देसी जुगाड़ (Life Hacks In Hindi) : जिंदगी को आसान बनाने के कुछ आसान life-hacks जो सभी लोग आराम से कर सकते है। मैं कुछ लाइफ हैक बहुत पसंद करता हूँ । इनसे मेरी ज़िन्दगी थोड़ी आसान हो गयी है । आप भी इन टिप्स और ट्रिक्स का लुत्फ़ उठा कर देखें ।

तो यह है 26 बेहद दिलचस्प जिंदगी के देसी जुगाड़ (हैक्स) :-

जीवन जीने के रोचक देसी जुगाड़ (लाइफ हैक इन हिन्दी)

  1. सफर/यात्रा(travelling) के लिए जब आप कपड़ों को बैग में पैक रहे हों, तो कपड़ो को रोल कर के रखें, इससे कम जगह में ज्यादा कपड़े आ सकेंगे।
rolling clothes for packing -जीवन जीने के रोचक देसी जुगाड़ (लाइफ हैक इन हिन्दी)
  1. ईमेल लिखते समय, recipient email (ईमेल प्राप्तकर्ता) की जगह सबसे अंत में भरें। ताकि आप गलती से भी किसी को आधा-अधूरा ईमेल ना भेज दें।
fill the recipient email last- Life Hacks In Hindi

ये भी पढ़ें: सिर्फ 2 मिनट में सीखे ईमेल बनाना

  1. केक काटने से पहले चाकू को एक बार गर्म पानी से धो लें, तो उस छुरी पर क्रीम नहीं लगेगी।
cake cutting anniversary wedding birthday
  1. जब भी कभी आप घर खरीदने या फिर भाड़े पे लेने के लिये जाए तो घर देखते वक़्त यह अवश्य जांच ले कि घर में मोबाइल नेटवर्क आ रहा है या नहीं। वरना आपको शायद बाद में मोबाइल नेटवर्क पोर्टेबिलिटी (परिवर्तनशील जाल तंत्र सुवह्यता) करवाने की नोबत आएगी।
check mobile network before purchasing house
  1. अगर आपको चाबी के गुच्छे में से चाबियों को पहचानने में कठिनाई हो रही हो, तो सभी चाबियों को नेल पॉलिश से अलग अलग रंगों में रंग दे। ताकि पहचान ने में आसानी रहें।
keys ko nailpolish se color- देसी जुगाड़
  1. अपनी जीवनशैली में परिवर्तन लाने के तीन या छह महीने के बाद ही दूसरें लोगो को उस नये परिवर्तन के बारे में बताए। यह आपको उन आलोचकों की आलोचना से बचाएगा जो आपको नीचा दिखाने का कोई मौका नही छोड़ना चाहते। और किसी को कुछ ना बताने से आपके ऊपर अपने वायदे के मुताबिक जिंदगी जीने का दबाव भी कम होगा।
  1. मच्छर के काटने से हो रही खुजली को रोकने के लिए, कॉफी बनाते वक्त कॉफी को हिलाने के लिये उपयोग की हुई गर्म चमच को उस जगह पर दबाएं जहा मच्छर ने आपको काटा है।
  1. अगर अलार्म बजने से पहले आपकी नींद खुल जाती है तो उठने के बाद वापिस सो मत जाइए। यदि आप सहज रूप से जल्दी उठ जाते है तो आप सुबह में ज्यादा तरो-ताजा महसूस करेंगे।
alarm clock wake up
  1. जब आप उदास हो,तो रूम की सफाई कीजिये, इससे आपका मन विचलित हो जायेगा। और तो और सफाई पूरी करने के बाद आपको ऐसा महसूस होगा, जैसे कि आपने कोई सफलता हासिल की हो।
  1. जब आपके पास अपने बैग की ज़िप्पर को अलग होने से रोकने के लिये के कोई ताला न हों, तो पेपर क्लिप का उपयोग करने से भी आपका काम बन जायेगा।
usepaper clip for bag zipper

खास देसी जुगाड़ (Simple Life Hacks In Hindi)

  1. जब भी कभी आप अपने कंप्यूटर में youtube पे वीडियो देख रहे हो, और आप वीडियो को pause या play करना चाहे तो k दबाएं।
  1. किसी भी वेबपेज को scroll down करने के लिए स्पेस बार (space bar) का प्रयोग करें, और scroll up करने के लिए shift + space bar का प्रयोग करें।
  1. आपके खोए हुए एंड्राइड फ़ोन को खोजने के लिए गूगल का प्रयोग करें। दरअसल, गूगल एंड्राइड डिवाइस मैनेजर (android device manager) नामकी सुविधा प्रदान करता है, जिसकी मदद से आप अपने खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल को ढूंढ सकते है।
android device manager-गूगल एंड्राइड डिवाइस मैनेजर
  1. अगर आप किसी ऐसे शहर में रहने जा रहें हो, जहां की भाषा आपको नहीं आती, तो उस भाषा में “मैं इस भाषा को सीख रहा हूं” कैसे बोलते है यह सीख लीजिये बजाय इसके की “माफ् करना मुझे यह भाषा नहीं आती।” लोग हर बार यह जानकर खुश हो जाएंगे की आप उनकी भाषा सीखने का प्रयास कर रहे है।
  1. ऐसी चॉकलेट खायें जिसमें कोकोआ (cocoa) की मात्रा 70 प्रतिशत या उससे ज्यादा हो। इससे आपके दिमागी क्षमता बढ़ेगी और तो और इससे आपके इम्यून सिस्टम और कार्डियोवैस्क्युलर सिस्टम मे भी सुधार आएगा।
cocoa chocolate eat for immunity
  1. कभी भी खीरे और टमाटर दोनों को एक ही सलाद में ना मिलाये, यह सबसे लोकप्रिय सलाद मिश्रण में से एक है। लेकिन वास्तव में यह स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। क्योंकि खीरे में एक ऐसा किण्वन होता है जो टमाटर में रहे एस्कोर्बिक एसिड (यानी विटामिन c) को नष्ट कर देता है।
  1. अगर कभी आपके हाथ से काच की चीज गिर कर टूट जाती है, तो कांच के छोटे कण उठाने के लिए बिना घबराए bread का एक टुकड़ा ले और काच के ऊपर डाल कर हल्का सा पोछा मार दे। ब्रेड की consistency कांच के छोटे से छोटे कण भी उठा लेगी।
use bread when glass break-रोचक देसी जुगाड़ और Life Hacks In Hindi
  1. अपने बेल्ट के कलर को अपने जूते के कलर से मैच करने से आपकी personality दिखने में सर्वगुण सम्पन्न दिखेगी।
belt shoe color matching
  1. बार बार आ रही हिचकी को रोकने के लिए, अपने मुंह से श्वास लें और अपनी जीभ को दो बार निकालें फिर धीरे धीरे नाक से श्वास को बाहर छोड़े।
  1. क्या कभी सार्वजनिक जगह में लोगों के बीच में आपके पेट में से जोर से चूहे दौड़ने की आवाज निकलने से आपको शर्मिंदगी महसूस हुई है? उस आवाज को रोकने के लिये अपनी पेट की मांसपेशियों को अंदर दबाने के बजाय भालू के पेट की तरह जोर से बाहर की ओर धक्का दें। ऐसा करने से वह भयानक आवाज बंद हो जाएगी।

बेहतरीन जीवन युक्तियाँ

  1. अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपको दूसरी लड़कियों पर घूरते हुए देख लेती है, मुड़कर उसकी औऱ देखे और हल्की सी मुस्कुराहट के साथ कहें “अच्छा है कि तुम उस लड़की की तरह अजीब से कपड़े नही पहनती।”
man staring at woman
  1. होटल में रहने के बाद हमेशा अपने बैग को साफ करें। क्योंकि खटमल(bed bug) कई बार आपके बैग में छुपकर होटल रुम से आपके रूम तक पहुंच जाते है।
  1. पैरों को कोमल और मुलायम बनाने के लिए पहले अपने पैरों को शेव करें, फिर उन पर चीनी और जैतून के तेल को मिक्स कर उस मिश्रण की परत लगाए। और फिर उन्हें दोबारा शेव करें।
पैरों को शेव रोचक देसी जुगाड़ और Life Hacks In Hindi
  1. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टाइप करते वक़्त अगर गलती से Caps lock ऑन रह गया हो, तो shift + F3 दबाने से सब कुछ छोटे अक्षर(small alphabets) में रूपांतरित हो जायेगा। आप टेंशन ना लें।
  1. दवाई को निगलते समय एक बात हमेशा याद रखना मेरे दोस्त: गोली निगलते वक़्त ठुड्डी ऊपर और कैप्सूल निगलते वक़्त ठुड्डी नीचे। क्योंकि गोलिया हमेशा पानी मे डूब जाती है जबकि कैप्सूल को तैरना आता है।

26. अगर आपके लकड़ी के फर्नीचर में छोटी सी खरोंच आ गई हो, तो उसे भरने के लिए उस पर अखरोट को घिसे।

walnut wood scratches-देसी जुगाड़ और Life Hacks In Hindi

यहाँ क्लिक करके पढ़िये:

Amazing Life Hacks In Hindi

प्यार क्या होता है | सच्चे प्यार को कैसे पहचानें

प्यार होने के बाद क्या होता है

पुरुष ये खाएं और घोड़े जैसी ताकत पाएं

जल्द से जल्द अमीर कैसे बनें

टाइटैनिक जहाज की 26 हैरान करने वाली बातें

मनोविज्ञान जुड़े हैरान करने वाले तथ्य

जिंदगी के 60 खास रोचक तथ्य

विज्ञान से जुड़े रोचक एवं दिलचस्प तथ्य

अगर आपको मेरे द्वारा बताए हुए रोचक देसी जुगाड़ और Life Hacks In Hindi लेख पसंद आये हैं तो इसे SHARE करें साथ ही COMMENT और SUBSCRIBE भी करें।

ऐसा करने से आप मुझे और भी बेहतर जानकारी और चीजें लाने में मदद करेंगे। जिससे मैं नया, ताज़ा और अच्छी चीजें आपके साथ शेयर करता रहूंगा।

Leave a Reply