प्यार क्या होता है | सच्चे प्यार को कैसे पहचानें | What Is Love In Hindi

You are currently viewing प्यार क्या होता है | सच्चे प्यार को कैसे पहचानें | What Is Love In Hindi

प्यार क्या होता है: प्यार एक बड़ा ही खूबसूरत एहसास है और इस एहसास को शब्दों में बयां करने के लिए मेरे पास शब्द ही नही है, ज़िन्दगी के असली मायनों को अगर समझना है तो बस एक बार किसी से सच्चा प्यार करके देखो।

कई बार लोग आकर्षण को ही प्यार समझने लगते है, किसी के रूप रंग पर मरने मिटने की बातें करने लगते हैं, आसमान से चाँद तारे तोड़ने की बातें करने लगते है और भी न जाने क्या क्या।

प्यार और आकर्षण में अंतर (Difference between Love and Attraction)

Love kya hai: लोग कहते है कि उन्हें पहली नज़र में ही लव हो गया था, असल में प्यार कभी भी पहली नज़र में नही होता। पहली नज़र में जो होता है उसे लैंगिक आकर्षण कहते हैं और अगर तुम इस आकर्षण को प्यार का नाम दे रहे हो तो तुम गलत हो। 

प्यार होने के लिए थोड़ा समय लगता है, किसी को समझने के लिए थोड़ा समय लगता है और धीरे धीरे कब किसी से प्यार हो जाता है पता भी नही चलता। 

उसकी बुरी आदतें भी अच्छी लगने लगती हैं,उसकी फ़िक्र होने लगती है और कोई अनजान अपने सा लगने लगता हैं।

प्यार क्या है (What is Love in Hindi Definition)

प्यार क्या है (What is Love in Hindi Definition)

Love meaning in hindi: “प्यार” शब्द ऐसा शब्द है जिसका नाम सुनकर ही हमें अच्छा महसूस होने लगता है,प्यार शब्द में वो एहसास है जिसे हम कभी नहीं खोना चाहते।इस शब्द में ऐसी पॉजिटिव एनर्जी है जो हमें मानसिक और आंतरिक खुशी प्रदान करती है। कभी -कभी कष्ट देय भी होती है।

प्यार हमारे मन का वह सबसे सुंदर भाव है जो इस दुनिया को हमारे इस जीवन को सुंदर बनाता है जब भी कोई व्यक्ति प्यार में होता है तो उसका चेहरा हमेशा खिला हुआ रहता है लेकिन इस प्यार का पूर्ण रूप होता है प्रेम जो आत्मा से निकलता है लेकिन उस प्रेम तक बहुत कम लोग ही पहुंच पाता हैं।

प्रेम तक पहुंचने का एक ही रास्ता है त्याग जब तक हम अपनी इच्छाओं का अपने सपनों का किसी और के लिए त्याग करना नहीं सीख जाते तब तक हम किसी से वास्तविक प्रेम नहीं कर सकते हैं

प्रेम क्यों होता है?

प्रेम क्यों होता है? why we fall in love

जब हम किसी के व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित हो जाते हैं उसके गुणों से बहुत प्रभावित हो जाते हैं जब उन दोनों लोगों के मन भी मिल जाते हैं तो प्रेम होता है क्योंकि प्रेम होने का सबसे प्रमुख कारण है मन का मिलना।

लेकिन ज्यादातर लोग मन की जगह अपने विचार मिलाने की कोशिश करते हैं बल्कि सत्य है कि विचार मिले या ना मिले अगर मन मिलता है तो सब कुछ खुशी-खुशी आनंद से चलता है।

क्या प्यार करना जरूरी है? (प्यार क्या होता है)

क्या प्यार करना जरूरी है? (प्यार क्या होता है)

प्यार करना बिल्कुल भी जरूरी नहीं क्योंकि जरूरत देखकर कभी प्यार होता ही नहीं अगर हम जबरदस्ती प्यार करते हैं कि जैसे हमें हमारी जिंदगी में प्यार की जरूरत है।

जो यह सब बातें सोचते हैं वह सिर्फ हमारे दिमाग का भ्रम और हमारी इच्छाओं की पूर्ति के लिए होता इसका वास्तविक प्रेम से कोई लेना देना क्योंकि प्रेम तो स्वयं उत्पन्न होता है हम जबरदस्ती उसे नहीं कर सकते।

सच्चा प्यार क्या होता है (What Is True Love)

सच्चा प्यार क्या होता है (What Is True Love)

प्रेम क्या है: सच्चा प्यार निःस्वार्थ होता है। अगर कोई निःस्वार्थ भाव से बिना किसी अपेक्षा के आपकी खुशी चाहता है तो वह आपसे true love करता है।

इसकी पहचान का ऐसा कोई सटीक तरीका तो नहीं होता। हाँ, इंसान सच्चे प्यार को महसूस किया जा सकता है।

सच्चे प्रेम की पहचान वही कर सकता है जो खुद एक सच्चा प्रेमी हो।

और वैसे भी प्यार कभी सच्चा या झूठा नहीं होता है। प्यार,प्यार होता है। क्या कभी आपके मन में अपने मम्मी पापा के प्रति ये प्रश्न उठा कि वो हमसे सच्चा प्यार करते है या झूठा? मुझे लगता है कभी नहीं उठा होगा। 

तो फिर जब हम किसी लड़की या लड़के जिससे भी प्रेम करते हैं उसके प्रति ये प्रश्न क्यों उठने लगत है? क्या इसलिए कि वो प्यार सफल नहीं हो पाता है या क्या इसलिए की हमारी आशाएं पूरी नहीं हो पाती है या इसलिए की अपने जितना दिया आपको इतना मिला नहीं?

अगर ऐसा आपके मन में उठ रहा है तो ये जान लीजिए कि ये प्रेम नहीं ये स्वार्थ था ,और प्रेम में कभी स्वार्थ नहीं होता है,वो निस्वार्थ होता है ,चाहे मिले या ना मिले।आपने अगर किसी से प्रेम किया है तो वही प्रेम है, वो सच्चा या झूठा नहीं।

और मुझे तो समझ नहीं आता कि ये मानक किसने तैयार किया कि ये प्यार सच्चा है और ये झूठा।आप प्यार के एहसास में जिए उसको एहसास कीजिए और सच में अगर आप कुछ अलग अनुभव कर रहे हैं जैसा पहले कभी नहीं किया तो समझो आपको प्रेम हो रहा है।उसको सच और झूट के तराजू में ना तौले।

सच्चा प्यार का लक्षण (Symptoms of Real Love)

सच्चा प्यार का लक्षण (Symptoms of Real Love)

सच्चे प्यार को कैसे पहचानें: जैसे एक सच्चा इंसान भावनाओं से परिपूर्ण होता है उसी तरह जो इंसान सच्चाई से किसी से प्यार करते हैं तो उनमें ये सारी बातें होती हैं।

  1. किसी से सच्चा प्यार करना मतलब उनकी ख़ुशी का खुद से ज़्यादा ख़्याल रखना।
  2. उन्हें मान सम्मान और इज्ज़त देना,चाहे वो स्त्री हों या पुरुष हों।
  3. सामने वाले की तकलीफ या किसी परेशानी को समझना और समझने के बाद उसे दूर करने का प्रयत्न करना।
  4. अपने अहम को कभी इतना बड़ा नहीं करना कि आप जिनसे प्यार करते हैं, उन्हें ही तकलीफ पहुँच जाए।
  5. अपने साथी पर पूर्ण विश्वास रखना और खुद भी उनके प्रति समर्पित रहना।
  6. सच्चे प्यार करने वाले को अपने साथी को खुद का समय व्यतीत करने के लिए स्पेस देना। उनका स्वंय के साथ समय बिताने का मौका बिना किसी शक के देना।
  7. प्यार करने के नाम पर साथी की ग़लत बातों में हाँ में हाँ नहीं मिलाना। कोई भी ग़लती कर रहा है तो उसे प्यार से समझा कर ग़लती करने से रोकना।
  8. अगर कोई इंसान अपनी ग़लती को ग़लती ही न माने और अपने साथी की कही बातों को सुनने समझने से इनकार कर दे, तो वहाँ सच्चा प्यार हो ही नहीं सकता। सच्चे प्यार का नाम ही है एक दूसरे की बातों को सुनना, समझना और समझने के बाद साथी द्वारा कही बातों का मान रखना।
  9. सच्चा प्यार करने वाले किसी भी बात को अपने साथी से नहीं छुपाते हैं इसलिए आपस में पारदर्शिता रखना।
  10. एक दूसरे की ऑफिस के कामों में दखलअंदाजी न करना और एक दूसरे के कामों की इज्जत करना।
  11. सच्चा प्यार करने वाले साथी के परिवार वालों को भी मान सम्मान और इज्ज़त देना।
  12. साथी की सिर्फ अच्छाइयों को ही नहीं देखना। कुछ कमियाँ हैं तो उन्हें कमियों के साथ स्वीकार करना। भले ही उन कमियों को दूर करने के प्रयास किए जा सकते हैं पर यह मान कर बिल्कुल नहीं चलना चाहिए कि कोई भी इंसान शत प्रतिशत आपके अनुसार बन जाएगा। यह एक कड़वी सच्चाई है कि कोई भी इंसान कितनी भी कोशिश कर ले पूर्ण रूप से अपने आप को नहीं बदल सकता है।
  13. सच्चा प्यार वही है जो अपने साथी को उसी रूप में पसंद करे, जैसा वो है। उसे पूर्णतया बदलने की कोशिश करना, प्यार नहीं बल्कि खुद को ज्यादा श्रेष्ठ बताने वाली बात होगी जो किसी इंसान को पसंद नहीं आएगी।
  14. अपने साथी द्वारा किए गए अच्छे कामों की प्रशंसा करना ताकि उन्हें अपने आप पर और आपकी सोच के ऊपर गर्व हो।
  15. समय समय पर अपने साथी के पसंद या रूचि के अनुसार काम करना ताकि आपके साथी को हमेशा महसूस हो कि आप उन्हें प्यार करते हैं। यह बात महिला हो या पुरुष दोनों पर समान रूप से लागू होती है।

झूठा प्यार क्या है(What Is False Love)

प्यार कभी झूठा नही होता है वो सच्चा ही होता है। झूठे तो वो इंसान होते है जो किसी के साथ कुछ महीने या सालों तक सच्चे प्यार करने का नाटक करते हैं और फिर अचानक से छोङकर चले जाते है।

प्यार हमेशा सच्चा ही होता है झूठा हो तो प्यार होता ही नहीं, फ़रेब होता है , नफ़ा नुक़सान का सौदा होता है। 

जो प्यार कभी कम पड़े या या नफ़रत में बदल जाए तो समझ लेना, प्यार था ही नहीं ।

प्यार होने के बाद क्या होता है (What Happen After Falling In Love)

प्यार होने के बाद क्या होता है (What Happen After Falling In Love)

जब आप किसी से प्यार करते है तो आप सिर्फ उसी के बारे में सोचने लगते है, किसी से प्यार होने पर और भी कई लक्षण साफ नजर आते है जैसे की, हर पल आपके ख्यालों में सिर्फ वही रहता है। 

आपको उसकी गलती भी भूल नजर आती है या उसकी गलतियों पर आपको प्यार आता है! उसकी गैर-मौजूदगी में आपको अकेलापन महसूस होता है! 

जब उसे दर्द होता है तो आपको भी दर्द होता है! कई बार आप लोगों के सामने बच्चों जैसी हरकतें करने लग जाते हो! 

अपना पसंदीदा गाना सुनने पर आपको उसकी याद आती है! आप उससे चाहाकर भी झूठ नहीं बोल पाते है! उसे खुश देखकर आपको खुशी मिलती है!

प्यार क्या होता है शायरी (Pyar kya hai Shayari)

प्यार क्या होता है शायरी (Pyar kya hai Shayari)

जो खुद को खुद से मिलाए वो है प्यार

जो दिल के सारे अरमां मिटाये वो है प्यार

जो किसी पे जां लुटाये वो है प्यार

जो मीठे-मीठे ख्वाब दिखये वो है प्यार

जो जीते जी बहुत तड़पाये वो है प्यार

जो सारी रात जगाये वो है प्यार

जो नैनों में सावन लाये वो है प्यार

जो बेवजह मन मुस्काये वो है प्यार

जो मन ही मन गुनगुनाए वो है प्यार

जो सारी खुशियाँ पल में लाए वो है प्यार

जो दिल में नई प्यास जगाए वो है प्यार

जो अपनी गलियों में बुलाए वो है प्यार

जो तन को पल-पल गुदगुदाये वो है प्यार

जो निगाहें देख शर्माए वो है प्यार

जो खुद को रब से मिलाए वो है प्यार

जो दिल को छू जाये वो है प्यार

जो पराये को अपना बनाये वो है प्यार

जो दिल को साताये वो है प्यार

जो हर रंगों में समाये वो है प्यार

जो चाहत को जगये वो है प्यार

जो कानों में शोर मचाए वो है प्यार

जो आंगन में खुशबू महकाये वो है प्यार

जो दिल पे पहरा लगाये वो है प्यार

जो पत्थर को पिघलाये वो है प्यार

जो दिल को दिल से मिलाये वो है प्यार

जो दुनिया से नाता छुड़ाए वो है प्यार

जो विष को अमृत बनाये वो है प्यार

जो मन को मन से चुराये वो है प्यार

जो कांटों पे शबनम बिछाये वो है प्यार

जो नफरत को मिटाये वो है प्यार

जो हर दर्दों को छिपाये वो है प्यार

जो हरपल मन बहलाये वो है प्यार

जो दिल को पंछी बनाये वो है प्यार

जो जीवन कहलाये वो है प्यार

जो दे लाखों दुआएँ वो है प्यार

जो कांटों पे चलना सिखाए वो है प्यार

जो हमारी निंद चुराये वो है प्यार

जो धड़कन को बढाये वो है प्यार

जो आँखों से पर्दा हटाये वो है प्यार

जो दिल को आजमाये वो है प्यार

जो जख्मों को भर जाये वो प्यार

जो खत्म कभी ना हो पाये वो है प्यार

जो कभी ना छोड़ी जाये वो है प्यार

प्यार क्या है शायरी (Love Shayari Romantic in Hindi)

(1) Best Love Poetry in Hindi

❤प्यार मानो तो सब कुछ है और ना मानो कुछ भी👎 नहीं ।

प्यार के बारे में कुछ लायंस कहना चाहूंगी।

🙏

✍ प्यार वह नहीं जो आर्चीज की दुकानों पर बिकता है,👎

प्यार तो वह है जो राशन की दुकानों पर दिखता है ।😀

प्यार वह नहीं जो आई लव यू कह कर जताया जाता है ,🤔

प्यार तो वह है जो बिना कहे ही समझ में आजाया करता है।☺

प्यार वह नहीं जो मीठे मीठे ख्वाब दिखाता है,🙄

प्यार तो वह है जो कंधे पर सर रखकर सुलाता है ,🤗

प्यार वह नहीं जो हर वक्त सुनहरा नजर आता है,🤨

प्यार तो वह है जो मीठी नोकझोंक साथ लाता है ,☺

प्यार वह नहीं जो रेस्तरां पर नजर आता है,😏

प्यार तो वह है जो घर की दाल रोटी में स्वाद दिलाता है।🙂

प्यार वह नहीं जो 2 लोगों में रिश्ता बनाता है ,😶

प्यार तो वह है जो 2 परिवारों को मिलाता है।😍

प्यार वह नहीं जो बस चॉकलेट केक खिलाता है,😐

प्यार तो वह हैं जो लोकी खिला के सेहत बनाता है ,😁

प्यार वह नहीं जो गुलाब की पंखुड़ियों से मिलाता है ,😟

प्यार तो वह है जो उसके कांटों से रूबरू करवाता है ।😚

प्यार वह नहीं जो सिर्फ गुणों से हो जाता है,😑

प्यार तो वह है जो अवगुणो को अपनाता है ।❤

प्यार वह नहीं जो पहली नजर में हो जाता है,😲

प्यार तो वह है जो आखिरी सांस तक साथ निभाता है।🤫

प्यार वह नहीं जो चेहरे की सुंदरता से हो जाता है,🧐

प्यार तो वह है जो मन की सुंदरता को पहचान दिलाता है।🤩❤

प्यार वह नहीं जो कागज के टुकड़ों से टुट जाता है ,😥

प्यार तो वह है जो मृत्य के भी परे जाता है।।❤🤝

ऐसा ही प्यार 🤝जब किसी से हो जाता है…

तब पता चलता है क्यों वो हमारा आधा ❤️हिस्सा कहलाता है…

2) Long Romantic Shayari in Hindi

प्यार= इश्क=मोहब्बत=प्रेम=स्नेह=मोह= अविरक्ती=भक्ति=प्रीति=ममता=चाहत= दुलार=रति = लगन = क्षोह= दिलचस्पी =परिवार

प्यार कभी भी सोच समझकर नहीं होता वो तो बस हो जाता है, कल

यह एक सुंदर एहसास है…

एक नज़र का प्यार है जो जीवन के बाद भी शायद गुम ना हो

तुम्हारी खुशी देखकर खुश होना प्यार है,

बेख्याली में भी सिर्फ तुम्हारा ख्याल रहता है ये है प्यार,

तुम्हारे बारे में सोच कर मुस्कुराते रहना प्यार है,

तुम्हारा इंतजार करना प्यार है,

तुम्हारे लिए जीवन सज्जनता से भर गया ये प्यार है,

तुम्हारी आज्ञा का पालन करना है प्यार,

तुम्हारे प्रति जिम्मेदार बनना प्यार है,

सिर्फ तुम्हारी आवाज ही सुनने का मन करे ये प्यार है,

तुम्हे ही जीवन का आधार मान लेना प्यार है,

अपने ह्रदय में जो तुम्हारी फोटो है उसे निहारना प्यार है,

तुम्हारे द्वारा किसी और का नाम सुनकर ईर्ष्या करना भी प्यार ही है

हो सकता है ईर्ष्या ग़लत हो पर है वो तो है ही सही क्या करें ?

तुम्हारे बिना जीवन बेकार लगे ये प्यार है,

तुमसे चैट करते समय बार बार कुछ लिखकर फिर मिटा देना की कुछ ग़लत तो नहीं लिख दिया ये प्यार है,

तुमसे चैट करते समय दिल चाहता है कि ये बातें कभी खत्म ना हो ये प्यार है,

चाह कर भी कई बार तुम्हारी पोस्ट पर कमेंट ना करना की कोई तुम पर विपत्ति ना आए ये है प्यार,

तुम्हारे सिवाय किसी और का ख्याल नहीं आया आज तक ये है प्यार,

हर रास्ता तुम्हारे ओर खुले मन यही चाहता है ये है प्यार,

तुम्हारे लिए मेरा दुखी होना प्यार है,

मन में तुम्हारे लिए मेरा डर प्यार है,

जी चाहता है पूरी सिटी तुम्हारे फोटो से सजा दूं ये है प्यार,

कोई गाना सुनते समय तुम्हारे लिए रो देना प्यार है,

तुम्हारे लिए अनुशासित रहने की कोशिश करना प्यार है,

स्कूल खत्म होने के बाद फिर से नए स्कूल को हमेशा बंक कर देना प्यार है,

तुमसे बिना किसी मतलब है इसलिए प्यार है।

(3) (Best Love Shayari in Hindi)

तुम जब 65 की हो जाओगी तब भी मेरे लिए उतनी हो प्यारी रहोगी जितना अभी हो मतलब ये की मेरे मरने के बाद ही तुमसे प्यार को कम किया जा सकेगा ये है प्यार,

दिल को तलाश केवल सुकून की होती है रिश्तों का नाम चाहे कुछ भी हो तुमसे मुझे सुकून मिलता है इसलिए है प्यार,

मेरी मां से मन ही में ये प्रार्थना करता हूं कि इस जन्म ना सही पर पर अगले जन्म में मुझे तुम्हारा प्यार मिले ये है प्यार,

तुम जब साथ होती थी तो सबकुछ( कुछ भी ) अच्छा लगता था ,अब कुछ भी अच्छा नहीं लगता ये प्यार है,

तुम्हारे लिए मेसेज खोजना भी प्यार है,

तुमसे कभी ये नहीं पूछा की क्या मेरी सच्ची दोस्त हो ? पर में कहता हूं मै तुम्हारा सच्चा दोस्त हूं ये प्यार है,

तुम पर कोई विपत्ति ना नाए ये प्रार्थना है पर यदि कोई मुसीबत तुम पर आए तुम एक बार मुझे बता के देखना तुम्हारे भाई बन्धु रिश्तेदारों से भी पहले तुम्हारी सहायता को आऊंगा ये है प्यार,

मन ही मन तुम्हारे साथ किसी संत की तरह निभाने का वादा किया है ये है प्यार,

गूगल भैया द्वारा बार बार रिमाइंड करवाना की you have missed to send her message प्यार है,

किसी भी बहाने से तुम्हारी गली से गुजरने की कोशिश प्यार है,

तुम्हारा इतना सख्त होना की कहना मुझे आगे से कोई मेसेज नहीं करना इसके पीछे कोई सवाल नही पूछना ये कहना इसलिए है प्यार

न बोलूँ , न लिखूँ तो ये मत समझना कि भूल गए हम

खामोशियों ने भी कुछ जिम्मेदारी ले रखी है तुम्हारे लिए इसलिए है प्यार

मेरा हमेशा ये सोचना कि काश, जिंदगी एक नई शुरुआत का मौका देती। Undo ka option होता तो कितना बढ़िया होता ये मेरा प्यार ही तो है,

हम प्यार की जगह, आपकी पूजा कर बैठे ये है प्यार,

तुम मुझे पराया मानती हो ये जानते हुए भी तुमसे मेरा लगाव कभी काम नहीं होगा मै ये जानता हूं या है प्यार,

मेरी हर नादानी बस तुम तक ही है या है प्यार,

मै कोई फिल्म देखूं और तुम्हारे लिए मै भी ये सब कर सकता हूं मेरा ये सोचना है प्यार ,

मन में चलता ही रहता है तुम कैसी होगी, तुम्हे क्या पसंद है क्या नहीं आजतक यही पूछने की हिम्मत नहीं कर पाए ये है प्यार… (1)

4) Famous Romantic Shayari in Hindi

प्यार वह नहीं जो आई लव यू कहके जताया जाता है,

प्यार तो वह है जो बिना कहे बात समझ जाता है।

प्यार वह नहीं जो मीठे मीठे ख्वाब दिखाता है,

प्यार वह है जो कन्धे पर सिर रखके सुलाता है।

प्यार वह नहीं,जो हर वक्त सुनहरा दिखता है,

प्यार वह है जो संग में खट्टी-मीठी नोंक-झोंक भी लाता है।

प्यार केवल अधिकार ही नहीं जताता है,

प्यार जिम्मेदारियाँ निभाना भी सिखाता है।

प्यार वह नहीं,जो आर्चीज़ की दुकानों पर बिकता है।

प्यार तो वह है,जो राशन की दुकानों पर दिखता है।

प्यार वह नहीं,जो रेस्तरां की टेबल पर नजर आता है,

प्यार वह है जो घर की दाल रोटी की याद दिलाता है।

प्यार वह नहीं,जो सिर्फ चॉकलेट और फास्टफूड खिलाता है,

प्यार वह है जो हरी सब्जियाँ खिलाकर भी सेहत बनाता है।

प्यार वह नहीं जो गुलाब की पंखुड़ियों से मिलता है,

प्यार वह है जो काँटों से भी रूबरू कराता है।

प्यार वह नहीं जो बस गुणों से हो जाता है,

प्यार तो वह है जो कमियों को भी अपनाता है।

प्यार वह नहीं,जो चेहरे की सुन्दरता से हो जाता है,

प्यार वह है जो मन की सुन्दरता को पहचान दिलाता है।

प्यार केवल देश विदेश की सैर ही नहीं कराता,

बिना बजट बिगाड़े घर में भी भी खुशनुमा अहसास कराता है।

प्यार वह नहीं जो सुख में आस-पास मंडराता है,

प्यार वह है दुख में भी हरदम साथ निभाता है।

प्यार वह नहीं जो पहली नजर में हो जाता है,

प्यार वह है जो आखिरी साँस तक साथ निभाता है।

प्यार वह नहीं जो कागज के टुकड़ों से टूट जाता है,

प्यार वह है जो जीवन और मृत्यु से भी परे जाता है।

ऐसा प्यार जब किसी से हो जाता है तो पता चलता है कि हम उसका आधा हिस्सा समझने में खुशी क्यों महसूस करते हैं:

“अच्छा लगता है मेरा नाम तेरे नाम के साथ,

जैसे सुबह जुड़ी हो हसीन शाम के साथ।”

ऐसा प्यार कल्पना लोक में विचरण नहीं करता है,जो हमारे साथ है उसी के सान्निध्य में मिल सकता है।

अंतिम किन्तु सबसे जरूरी :

प्यार वह नहीं जिससे हम करते हैं

प्यार वह है,जो हमसे करता है।

5) शायरी लव रोमांटिक 2021-2022

प्यार वो नही जो कह कर दिखाया जाये
प्यार वो है जो छुप कर निभाया जाये

प्यार वो आस्मां है
जिसे कभी दबाया ना जाये

प्यार वो ज़मीन है
जिसे कभी गिराया ना जाये

प्यार वो आग है
जिसे कभी बुझाया ना जाये

प्यार वो सुकून है
जिसे कभी छोड़ा ना जाये

प्यार वो एहसास है
जो हमेशा महसूस किया जाये

प्यार वो गीत है
जिसे ज़िन्दगी भर गुनगुनाया जाये

प्यार वो जीत है
जिसे हमेशा मनाया जाये

प्यार वो रीत है
जिसे ज़िन्दगी भर निभाया जाये

प्यार वो कमजोरी है
जिसे कभी आजमाया ना जाये

प्यार वो ताकत है
जिसे कभी भुलाया ना जाये

प्यार वो वचन है
जिसे कभी तोड़ा ना जाये

प्यार वो आदत है
जिसे कभी भुला ना जाये

प्यार वो इज़्ज़त है
जिसे कभी ठुकराया ना जाये

प्यार वो भगवान है
जिसे कभी रूठा ना जाये

प्यार वो बचपना है
जिसे कभी भुलाया ना जाये

प्यार वो ज़मीर है
जिसे कभी बेचा ना जाये

प्यार वो ज़िद है
जिसमें कभी रोका ना जाये

प्यार वो सुख है
जिसमें कभी रोया ना जाये

प्यार वो मंदिर है
जिसे रोज पूजा जाये

प्यार प्राकृतिक है जो ज़बरदस्ती नहीं होता
वो तो एक खूबसूरत एहसास है जो एक पल में ही होता

6) शायरी लव स्टोरी SMS

प्यार कोई रंग नहीं, जिसमें रंग जाऊँ मैं।

प्यार कोई लत नहीं, जिसे खुद से लगालूँ मैं।

ये वो प्रकृति अंश है, जिसके प्राप्त होने पर

हर मोह व बंधन से रिश्ता मिटा लूँ मैं।

7) Mast Shayari Romantic

महज़ दिल के धड़कने को मुहब्बत नाम न देना,

किसी के वास्ते जब रूह तड़पे

समझ लेना मुहब्बत है।

ज़ुबाँ खामोश हो चाहे ज़माने से छुपाने को

धड़कनें धक धक में उनका नाम दोहराएं

समझ लेना मुहब्बत है।

नज़ारों में,सितारों में कशिश चाहे जितनी भी हो

तसव्वुर में उसी के जब निगाहें चैन पाएं

समझ लेना मुहब्बत है।

यूँ दुनिया में हज़ारों रंग रोशन है मगर फिर भी

बिना महबूब के हर रंग सियाही सा नज़र आये

समझ लेना मुहब्बत है।

खुदाया! उनको राहों में कोई काँटा सताए न,

दुआओं में, लबों पर बस,उन्हीं का नाम आये!

समझ लेना मुहब्बत है।

और ये भी ज़रूर पढ़िये:

ऋषि का पहला प्यारLove Story In Hindi

खामोश मुहब्बतलव स्टोरी

सक्सेस Quotes In Hindi

टाइटैनिक जहाज की 26 हैरान करने वाली बातें

दोस्त, इस प्यार क्या होता है पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा SHARE और COMMENT करिए।

इस पेज को SUBSCRIBE भी कर लीजिए, ताकि आगे आनेवाली शानदार और जानदार पोस्ट की सूचना आपको मिलती रहे।

स्वस्थ रहें खुश रहें 😊💖

This Post Has 8 Comments

Leave a Reply