हर सपने पूरा करें बस 5 दिन में | 555 Law of Attraction in Hindi

You are currently viewing हर सपने पूरा करें बस 5 दिन में | 555 Law of Attraction in Hindi

555 Technique Law of Attraction in Hindi: लॉ ऑफ अट्रैक्शन (Law of Attraction in Hindi) के बारे में आप लोग जानते ही होंगे। वैसे तो दुनिया में Law of Attraction के बहुत सारे नियम है की इसे कैसे अपने काम मे लाएं। पर इस लेख में मैं 555 Law of Attraction in Hindi के बारे में आपको बताने वाला हूँ।

इस उसूल/सिद्धांत के बारे में हर व्यक्ति अलग-अलग सोच और ख्याल रखते हैं। कुछ लोग आकर्षण के सिद्धांत इस Law को बेतुकी या मनगढ़ंत मानते हैं। वहीं दूसरी तरफ बहुत लोग इसके बारे में कहते हैं कि यह वाकई में काम करता है, इसने उनकी ज़िंदगी बदल दी है।

दुनिया के महान, कामयाब और अमीर हस्तियों ने 555 लॉ ऑफ अट्रैक्शन का अच्छे से इस्तेमाल करके बहुत बड़े-बड़े काम किए और पैसे बनाए हैं.

उनका मानना है की 555 Law of Attraction का प्रयोग अगर सही तरह से किया जाए तो व्यक्ति अपनी सभी इच्छाओं को पूरा कर सकता है। लेकिन उसके लिए सबसे पहले आपको अच्छे से लॉ ऑफ अट्रैक्शन को समझने की जरूरत है।

अगर आप लॉ ऑफ अट्रैक्शन या आकर्षण के नियम को एक बार अच्छे से समझ जाते हैं और उस पर अच्छे से अमल करते हैं, तो आपको खुद ही पता लग जाएगा कि यह सिद्धांत आपके लिए कितना कारगर है।

अगर आप भी लॉ ऑफ अट्रैक्शन को अच्छे से समझना चाहते हैं और उसको अपनी जिंदगी में आजमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक ध्यान से पढ़ना।

इस पोस्ट में हम यही चर्चा करने वाले हैं कि आखिर लॉ ऑफ अट्रैक्शन क्या है?, 555 लॉ ऑफ अट्रैक्शन कैसे काम करता है?, 555 लॉ ऑफ अट्रैक्शन के नियम क्या है?, क्या लॉ ऑफ अट्रैक्शन के कोई नुकसान भी हैं?, लॉ ऑफ अट्रैक्शन के अंदर क्या-क्या शक्तियां है? और इसको करने का सही तरीका क्या है?

Table of Contents

Law of Attraction क्या होता है? (what are the law of attraction)

लॉ ऑफ अट्रैक्शन, यानी आकर्षण के नियम के अनुसार कोई भी अपने जीवन में नेगेटिव और पॉजिटिव किसी भी चीज को अपने अंदर के विचारों और अपने कर्मों के द्वारा अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।

आकर्षण के नियम - Law of Attraction in Hindi

यह सिद्धांत आपको बताता है की दुनिया की हर चीज में ऊर्जा मौजूद होती है।

आकर्षण के नियम के अनुसार आप लोग जैसी ऊर्जा बाहर छोड़ते हैं यानी कि आप ब्रह्मांड में जैसी ऊर्जा छोड़ते हैं, वैसी ही ऊर्जा आपको वापस मिलती है। यह सिद्धांत उसी से मिलता-जुलता है जैसे कि “जैसी करनी, वैसी भरनी”। हम जैसे होते हैं वह सब हमारी सोच और हमारे कर्मों का परिणाम होता है।

555 लॉ ऑफ अट्रैक्शन कैसे काम करता है? How 555 Law of Attraction works in Hindi?

अब आपको यह तो पता लग ही गया होगा कि आखिर लॉ ऑफ अट्रैक्शन क्या होता है। जैसा कि हमने पहले ही बता दिया लॉ ऑफ अट्रैक्शन के बहुत सारे सिद्धांत हैं, जिनके माध्यम से आप अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं उन्हीं के अंतर्गत आता है 555 लॉ ऑफ अट्रैक्शन (555 Law of Attraction) जो की बहुत ही फायदेमंद और ताकतवर सिद्धांत है।

जिन्हें कुछ लोग 55×5 मेनिफेस्टेशन टेक्निक (55×5 Manifestation Technique) के नाम से भी जानते हैं, पर बहुत सारे लोग 55×5 Manifestation Technique यानी कि 555 लॉ ऑफ अट्रैक्शन को कैसे करते हैं, इसके बारे में अच्छे से नहीं जानते।

यहाँ मैं आपको यही बताने जा रहा हूँ कि 555 लॉ ऑफ अट्रैक्शन को कैसे सही तरीके से किया जाए जिससे ये आपको फायदा दे?

555 लॉ ऑफ अट्रैक्शन (55×5 Manifestation Technique in hindi) के नियम में 55 का मतलब होता है कि 1 दिन में 55 बार और अंत का 5 आपको इशारा करता है कि 5 दिन तक लगातार यह आपको करना है।

इस टेक्निक में 5 को इतना महत्व देने के पीछे प्रकृति के पांच तत्व पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश और वायु को माना जाता है, जोकि ब्रह्मांड में मौजूद हैं और जिनके बिना जीवन असंभव है।

555 लॉ ऑफ अट्रैक्शन को करने का सही तरीका क्या है?

अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए आपको इस सिद्धांत को करने का सही तरीका जानना बहुत ही जरूरी है, इसको करने के लिए आपको कुछ टिप्स को ध्यान में रखना होगा जिससे आप अपनी इच्छाओं को पूरा करने में सफल हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस सिद्धांत को अच्छे से प्रयोग करने का सही तरीका क्या है:-

  1. आपको सबसे पहले अपने दिमाग में यह clear करना होगा कि आपको कौन सी इच्छा पूरी करनी है, जिसके लिए आप 555 लॉ ऑफ अट्रैक्शन का उपयोग करना चाहते हैं।
  2. आपकी desire कोई भी हो सकती है जैसे कि हम मान लेते हैं कि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो आप अपने mind में ये सोचो कि आप कौन सी सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं?
  3. उससे जुड़ी हर बात आपको मालूम होना चाहिए और उसको लेकर आप एक goal जरूर बनाएं क्योंकि जब तक आप क्लियर नहीं होंगे तब तक यह law आपके लिए काम नहीं करेगा।
  4. अब आपको अपनी चाहत को present time में पूरा होते देखना है, जैसा कि आप सोच रहे थे कि आपको गवर्नमेंट जॉब मिले। अब आपको यह महसूस करना है कि मुझे वो सरकारी नौकरी मिल गई।
  5. फिर आपको सही समय का चुनाव करना है, और एक डायरी एवं पेन लेकर अपनी पूरी हो चुकी मनोकामना को पहले से ही लिखना होगा।
  6. अब आपको खुदा (Lord) को थैंक यू बोलते हुए 55 बार लिखना है की, “मुझे सरकारी नौकरी मिल गई, भगवान मेरी इच्छा पूरी करने के लिए शुक्रिया”।
  7. यह आपको बस 5 दिन तक लगातार 55 बार लिखना होगा, अपने अंदर अटूट विश्वास जगाए रखना होगा और यही खयाल मे लाना होगा कि आपको वो सरकारी नौकरी मिल गई है।
  8. यह लिखते समय आप कोई भी negative या बुरी चीज अपने दिमाग में ना लाएं positive सोच के साथ लगातार लिखते जाएं और सरकारी नौकरी मिलने की खुशी को feel करते रहें।
  9. अपनी चाह या कामना को आप खुद से लिखें, किसी दूसरे इंसान से ना लिखवाएं और हो सके तो इसके बारे में आप किसी को भी न बताए।
  10. आप मेहनत करते रहें, और भरोसा रखें आपकी इच्छा अवश्य पूरी होगी।

555 लॉ ऑफ अट्रैक्शन के नियम क्या है? What are the Rules of 555 Law of Attraction in Hindi?

555 Technique Law of Attraction in Hindi-what is 555 law of attraction

Simple भाषा में कहा जाए तो 555 लॉ ऑफ अट्रैक्शन का यह नियम बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर व्यक्ति पर एक जैसा लागू होता है। दुनिया का कोई भी इंसान आकर्षण के इस सिद्धांत का उपयोग करके अपने ज़िंदगी की हर इच्छा को आराम से पूरा कर सकते हैं।

अगर आप Law of Attraction के इस नियम को अपने लाइफ में प्रयोग करना चाहते हैं तो आपको इस सिद्धांत के कुछ rules को फॉलो करना होता है जिनके बारे में मैं आपको यहाँ नीचे बता रहा हूँ:-

  • अपनी चाहत या इच्छा को किसी डायरी में हर रोज 55 बार लिखना होता है।
  • लगातार 5 दिन तक अपनी Desire को लिखना होता है।
  • खुद की ऐसी ख्वाहिश ही लिखें जो सच में पूरी हो सके, इससे आपका इस लॉ के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
  • सिर्फ वही चाहत लिखें जिसे आप सचमुच पूरा करना चाहते हैं।
  • अपनी इच्छा को लिखते समय हमेशा सकारात्मक(Positive) रहें।
  • लिखते वक़्त बार-बार दूसरी चीजों के बारे में नहीं सोचे, पूरा फोकस अपनी इच्छा को अच्छे से लिखने में रखें।
  • एक time में अपनी goal को पूरा करने के लिए एक ही नियम का प्रयोग करें।
  • आपने जो ख्वाहिश लिखी है, उसके लिए मेहनत भी जरूर करते रहें।

लॉ ऑफ अट्रैक्शन के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं? What are the Disadvantages of Law of Attraction in Hindi?

वैसे तो आकर्षण के सिद्धांत से कोई नुकसान नहीं होता है, But फिर भी अगर आप बार-बार negative बातें अपने दिमाग में लेकर आते हैं, तो उनका असर, परिणाम हमारे ज़िंदगी में देखने को अवश्य मिलता है। क्योंकि इस सिद्धांत के अनुसार आप जैसा सोचते हो और जैसे काम करते हो आपको बदले में वैसे ही रिजल्ट देखने को मिलते हैं।

Some 555 Law of Attraction Methods Examples in Hindi

लॉ ऑफ अट्रैक्शन को Use करने के लिए हम आपको कुछ मिसाल दे रहे हैं, कि आपको इस नियम का इस्तेमाल किस तरह से करना है।

  1. अगर आपको कोई गाड़ी चाहिए तो आपको लिखना है की, “मुझे नई गाड़ी मिल गई, इसके लिए ईश्वर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद”।
  2. अगर आपको कोई परीक्षा clear करना है तो आपको लिखना है कि, “मैं बहुत अच्छे नंबर से पास हो गया/गई, इसके लिए ऊपरवाले आपका बहुत-बहुत धन्यवाद”।

555 Technique For Love Marriage in Hindi

आकर्षण के सिद्धांत से आप आसानी से किसी भी इंसान का मुहब्बत पा सकते हैं, उसके लिए आपको पहले अपने माइन्ड में यह क्लीयर करना होगा कि आप किसका प्यार जीतना चाहते हैं। अगर आपका प्रेम सच्चा होगा तो इस सिद्धांत (Law of Attraction) से आप अपने Love को हासिल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको 5 दिन तक लगातार हर रोज 55 बार लिखना होगा कि:-

  • मुझे मेरा प्यार मिल गया, इसके लिए भगवान आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।
  • या फिर आप यूं लिख सकते हैं, मुझे मेरा प्यार देने के लिए God आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

555 Law of Attraction for Health, Wealth and Relationship in Hindi

इस सिद्धांत से आप अपने जीवन की किसी भी इच्छा को आसानी से पूरा कर सकते हैं फिर चाहे वह आपके स्वास्थ्य के बारे में हो, पैसे के बारे में हो या फिर हो आपकी रिलेशनशिप के बारे में। इस सिद्धांत का अच्छे से उपयोग करके आप किसी भी इच्छा को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

  • Health: अगर आपकी आपके स्वास्थ्य को लेकर कोई अच्छा है जिसको आप इसके द्वारा पूरी करना चाहते हैं तो आप 555 लॉ ऑफ अट्रैक्शन के इस सिद्धांत को आजमा सकते हैं। जैसे कि आपको कोई रोग है तो आप लिख सकते हैं कि, “ईश्वर, मेरी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद”।
  • Wealth: ऐसे ही अगर आपने पैसे को लेकर अपनी किसी इच्छा को पूरी करना चाहते हैं, तो आप इस सिद्धांत को जरूर आजमा सकते हैं जैसे कि आप लिख सकते हैं कि “मुझे करोड़पति बनाने के लिए, भगवान आपका बहुत-बहुत धन्यवाद”।
  • Relationship: या फिर आप अपने रिलेशनशिप को मजबूत करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी आप है इस सिद्धांत को प्रयोग करके देख सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस सिद्धांत से आपके जीवन में अवश्य बदलाव और खुशियां देखने को मिलेंगी।

क्या आकर्षण का सिद्धांत (Law of Attraction) सच में काम करता है या फिर नहीं?

जी हां, Law of Attraction का सिद्धांत बिल्कुल काम करता है, क्योंकि बहुत सारी बड़ी-बड़ी हस्तियों ने इस सिद्धांत को अपने जीवन में आजमाकर अपनी इच्छाओं को पूरा किया है।

बस आपको इस सिद्धांत को सही से इस्तेमाल करना आना चाहिए, इस लेख में हमने आपको जो जानकारी दी है अगर आप उसको अच्छे से अपने जीवन में प्रयोग करते हैं, तो यह सिद्धांत आपके लिए जरूर काम करेगा।

लॉ ऑफ अट्रैक्शन का सिद्धांत यह बताता है कि आप जिस चीज पर सबसे ज्यादा फोकस करते हैं वह चीज आपके जीवन में दिखाई देने लगती है।

हम आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट में दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी, आप भी इस सिद्धांत को अपने जीवन में प्रयोग करके अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं।

Law of Attraction के सिद्धांत के बारे में कुछ सवाल जवाब

लॉ ऑफ अट्रैक्शन कैसे काम करता है?

Law of Attraction का सिद्धांत हमें बताता है, कि आप अपनी लाइफ में जो भी अचीव करना चाहते हैं उसके लिए पॉजिटिव सोच बनाइए और पूरा ध्यान उसको प्राप्त करने में लगा दीजिए।

लॉ ऑफ अट्रैक्शन का सिद्धांत क्या है?

लॉ ऑफ अट्रैक्शन का सिद्धांत एक ऐसा वैज्ञानिक सिद्धांत है, जो हमारे जीवन में किसी भी चीज को अपनी और आकर्षित करने की क्षमता रखता है। यह सिद्धांत अपने विचारों को वास्तविकता में बदलने की शक्ति प्रदान करता है।

क्या लॉ ऑफ अट्रैक्शन का सिद्धांत सच में काम करता है?

जी हां, यह बिल्कुल सच में काम करता है क्योंकि बहुत सारे लोगों ने इस सिद्धांत का प्रयोग करके अपनी इच्छा को पूरा किया है। और उन्होंने इस सिद्धांत के बारे में विस्तार से बताया है।

लॉ ऑफ अट्रैक्शन का सिद्धांत क्या कहता है?

यह सिद्धांत हमें बताता है कि अगर बार बार किसी चीज के बारे में सोचा जाए, तो यूनिवर्स उस चीज को उस इंसान से जोड़ने का प्रयास करती है। आकर्षण का यह सिद्धांत कहता है कि जो इंसान जैसा सोचता है उसके साथ वैसा ही होता है।

आकर्षण कितने प्रकार का होता है?

आकर्षण मुख्य तौर पर तीन प्रकार का होता है।
1. शारीरिक आकर्षण
2. यौन आकर्षण
3. गुरुत्वाकर्षण

यहाँ क्लिक करके पढ़िये:

Best 50 Success Quotes In Hindi | जबरदस्त प्रेरक विचार

लड़कियों के बारे में दिलचस्प मनोवैज्ञानिक तथ्यों

चाणक्य नीति जो ज़िंदगी के हर क्षेत्र में कामयाबी दिलाए

मनोविज्ञान जुड़े हैरान करने वाले तथ्य

50 शानदार मनोवैज्ञानिक तथ्य

विज्ञान से जुड़े रोचक एवं दिलचस्प तथ्य

जिंदगी के 60 खास रोचक तथ्य

टाइटैनिक जहाज की 26 हैरान करने वाली बातें

मेंटली स्ट्रॉंग कैसे बनें

जल्द से जल्द अमीर कैसे बनें

अंगूठा चूसने की आदत अच्छी है या बुरी

दोस्त, इस 555 Technique Law of Attraction in Hindi आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा SHARE और COMMENT करिए।

इस पेज को SUBSCRIBE भी कर लीजिए, ताकि आगे आनेवाली शानदार और जानदार पोस्ट की सूचना आपको मिलती रहे।

स्वस्थ रहें खुश रहें.

Leave a Reply