तेजी से सफेद बालों को काला करने की दवा और घरेलू उपाय

You are currently viewing तेजी से सफेद बालों को काला करने की दवा और घरेलू उपाय

सफेद बालों को काला करने की दवा: आप सभी लोग बालों को काला करने के लिए हमेशा केमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल तो करते हो। क्योंकि जल्दी से जो बाल काले हो जाते हैं इन चीजों से। भले ही इसके परिणाम कुछ भी हो।

पर ये केमिकल डाइ आपके hair को धीरे-धीरे नुकसान करती चली जाती है। जिससे आपको फिर बाल झड़ना (Hair fall), रूसी (Dandruff) आदि की समस्याएं हो सकती हैं।

अगर आप चाहते हो की इस तरह की परेशानियां आपको नहीं हों तो आप इसके लिए आसान से घरेलू उपाय कर सकते हो जिससे आपके बाल प्राकृतिक तरह से काले होंगे और इनका कोई नुकसान भी नहीं पड़ेगा आपके बालों पर ।

Table of Contents

कम उम्र में बाल सफेद क्यों होते हैं

उम्र के साथ बालों का सफेद होना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, लेकिन बाल यदि समय से पहले सफेद होने लगें तो इस समस्या को कैनिटाइस कहते हैं। उम्र बढ़ने पर शरीर में मेलेनिन का उत्पादन धीमा हो जाता है। मेलेनिन अवयव बालों को काला रंग देता है।

बढ़ती उम्र में मेलेनिन का उत्पादन कम होने से बाल white होने लगते हैं। लेकिन छोटी उम्र में बाल सफेद हो रहे होते हैं तो इसका मतलब है कि शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी हो गई है।

यह इस बात का संकेत भी हो सकते हैं कि धीरे धीरे शरीर में कोई गंभीर रोग पनप रहा है।

कम उम्र में बाल सफेद होने के कारण और उपाय

कम उम्र में बाल सफेद होने के कारण और उपाय
  • कम उम्र में बाल सफेद होना अनुवांशिक भी हो सकता है।
  • किसी बीमारी के होते भी बाल सफेद हो सकते हैं।
  • एक दूसरे की कंघी प्रयोग करने से भी बाल सफेद हो जाते हैं।
  • केमिकल युक्त शैंपू का अधिक प्रयोग करने से भी बाल सफेद होने लगते हैं।
  • अधिक तनाव लेना भी बालों के सफेद होने का कारण बन सकता है।
  • देर रात तक जागने और मोबाइल, लैपटॉप का प्रयोग करने से भी बाल सफेद होने लगते हैं।
  • सीकरी भी बालों के सफेद होने का मुख्य कारण हो सकता है।
  • अधिक देर तक धूप में काम करने से भी बाल सफेद हो सकते हैं।
  • अधिक धूल -मिट्टी व गंदगी वाले स्थान पर रहने से भी बाल सफेद हो जाते हैं।
  • शरीर में Vitamin-12 की कमी भी बालों के सफेद का कारण हो सकता है।
  • किसी डाई के प्रयोग करने से भी बाल सफेद हो सकते हैं।
  • शरीर में कैल्शियम की कमी से भी बाल सफेद हो सकते हैं।
  • लगातार किसी बीमारी के चलते भी बाल सफेद हो सकते हैं।

किस विटामिन के कारण बाल सफेद होते हैं

शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स की कमी के कारण भी बालों में सफेदी होती है। विटमिन बी-12 की कमी के कारण बालों के सफेद होने की समस्या बहुत तेजी से बढ़ती है।

सफेद बाल उखाड़ने से क्या होता है

अपने white hair को उखाड़ने से आपके बालों की roots पर खराब प्रभाव पड़ता है और उखाड़े गए सफेद बालों के जगह पर नए बाल का आना/उगना पूरी तरह से कम या फिर बंद हो सकता है।

ऐसा करने से आपकी बालों का घनापन घटते जाती है और आपके hair पतले हो जाते हैं। plucking करना या बालों को तोड़ना कोई सही चीज़ नहीं है, इस वजह से बालों में जगह-जगह पर गंजापन या पैचेस हो सकते हैं।

सफेद बालों को काला करने का तेल

सरसों के तेल से बाल काले कैसे करें

अगर आप के शरीर में पोषक तत्वों की कमी नही है तो आप हमेशा गीले बालों में शुद्ध सरसो का तेल (कच्ची घाणी) लगाना शुरू कर दे। 3 से 4 महीने में आपके संपूर्ण बाल काले हो जायेंगे।

नोट:- सरसो के तेल के शुद्धता के पहचान के लिए तेल को गर्म करने पर धांस आएगी (तीक्ष्ण गंध)

जैतून तेल है सफेद बालों को काला करने की दवा

आपको अपनी ज़रूरत  के अनुसार जैतून का तेल लेना है और उसे किसी छोटे बर्तन में डाल दे अब उस जैतून के तेल में आप एक चम्मच कलौंजी भी डाल दें, अब आपको इस तेल को तब तक गर्म करना है जब तक कलौंजी जलने ना लगे ।

जब कलौंजी जलने लगे तो तेल को उतार कर ठंडा होने दे जब तेल ठंडा हो जाए तो आपको उस तेल को अपने बालों की जड़ों में खूब अच्छी तरह लगाना है और 10 मिनट तक मसाज करने है । फिर उस तेल को अपने सिर पर 1 घण्टा लगा रहने दे।

1 घण्टे बाद किसी अच्छे आयुर्वेदिक शैम्पू से अपने बालों को अच्छी तरह धो लें। ऐसा आपको हफ्ते में 2 बार करना है 2 महीने बाद देखियेगा आपके सफेद बाल काले होने लगे है।

सफेद बालों को काला करने के घरेलू नुस्खे (Home Remedies to Turn White Hair Black)

सफेद बालों को काला करने के घरेलू नुस्खे (Home Remedies to Turn White Hair Black)

प्याज है baal kale karne ka tarika

सफेद बालों की परेशानी को आसानी से दूर करता है प्याज। आप प्याज को काटें और फिर इसे बालों की जड़ों से रगड़ते हुए सारे बालों पर लगाएं। इस उपाय को करते समय आपको थोड़ी सी परेशानी तो जरूर होगी लेकिन इससे आपके बालों को काले होने में भी मदद मिलती है।

गाय का कच्चा दूध है सफेद बालों का रामबाण इलाज

प्राकृतिक की सभी गुण गाय के दूध में होते हैं। बालों की मुख्य समस्या ​यानि सफेद बालों की परेशानी को यह आसानी से दूर करता है।

आप कच्चे दूध से नियमित अपने बालों को साफ करें। एैसा आप निय​मित करते रहें।

आंवला पाउडर है सफेद बालों को काला करने की दवा

सफेद बालों के लिए आंवला: आंवला बालों को घना और मजबूत बनाने के साथ-साथ उन्हें काला भी बनाता है। यदि आप आंवले से बने हेयर प्रोडक्ट का प्रयोग कर सकते हो तो यह आपके लिए फायदेमंद होगा। 

इसकी जगह आप चाहें तो आंवले के चूर्ण का प्रयोग भी कर सकते हो। आप अपने बालों को काला बनाने के लिए एक कटोरी में दो से तीन चम्मच आंवले का चूर्ण डालें और फिर उसमें उपर से नींबू का रस इसमें मिला लें। 

और इसे अच्छी तरह से आपस में मिला लें। इस पेस्ट को आप नियमित नहाने से आधे घंटे पहले लगाएं । ऐसा करने से आपके बाल कुछ ही दिनों में काले होने लगेंगे।

और पढ़ें: आंवला के 14 चमत्कारी फायदे

देसी घी है सफेद बालों को काला करने का नुस्खा – desi ghee ko safed balo ka ilaj

घी का उपयोग न केवल पराठे, हलवे और अन्य व्यंजनों को बनाने के लिए बल्कि बालों के रंग को बनाए रखने के लिए भी किया जाता है।

गाय के दूध से बना घी बालों में अच्छे से लगाएं, जैसे तेल लगाया जाता है। एक घंटे के लिए बालों में घी लगाकर छोड़ दें और फिर सिर धो लें।

इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार दोहराने से आपके बालों की सफेदी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।

फिटकरी से पाएं सफेद बाल से छुटकारा 

सफ़ेद बालों के लिए फिटकिरी सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। फिटकिरी में कई ऐसे मिनरल पाए जाते हैं जो सफ़ेद बालों की परेशानी को झटपट दूर कर देता है। 

इसके नियमित इस्तेमाल से आप अपने बालों को काला कर सकती हैं या फिर आप चाहें तो अपने अनचाहें बालों को हटा भी सकते हैं। 

फिटकिरी का इस्तेमाल कम उम्र से लेकर बड़ी उम्र के लोग कोई भी कर सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप फिटकरी को पीस लें और उसे एक बाउल में डालें और साथ में थोड़ा सा गुलाब जल भी डालें। 

अब दोनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और सुखा लें। अब अपने बालों को गर्म पानी से धो लें। आपको इस नुस्खे का नियमित रूप से इस्तेमाल करना होगा। 

आप एक दिन छोड़ कर एक दिन कम से कम 15 दिनों तक इसका इस्तेमाल करें और आप देखेंगे धीरे धीरे आपके बाल black होने लगेंगे।

बालों को काला करने के घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे :

कच्चे आम है सफेद बाल काले करने का मंत्र

कच्चा आम सेहत के​ लिए फायदेमंद होता है। यही कच्चा आम सफेद बालों को काला करने का काम भी करता है। इसके लिए आप आम के पत्ते लें और साथ में एक कच्चा आम भी और इसे पीस लें।

जब यह पेस्ट तैयर हो जाए तब आप इसमें सरसों या फिर बादाम का तेल डालकर इसे अच्छी तरह से घोल लें।

और बालों पर इससे आधे घंटे तक लगाकर रखें, आप बालों को धूप में रखें। बाद में साफ पानी से बलों को धो लें। इस उपाय को आप सप्ताह में एक दिन जरूर करें।

दही है सफेद बालों को काला करने की दवा

आपके बालों में पोषक तत्वों को पहुंचाकर उन्हें मजबूत बनाती है दही। दही से बाल जल्दी काले होते हैं।

आप अपने बालों पर केवल दही और हिना के मिश्रण से मालिश करें। ऐसा आप सप्ताह में एक बार जरूर करें। फर्क आपको जल्द ही दिखने को मिलेगा। (1)

अगर आपको मेरे द्वारा बताए हुए सफेद बालों को काला करने की दवा और नुस्खा लेख पसंद आये हैं तो इसे शेयर करें साथ ही COMMENT और SUBSCRIBE भी करें। जिससे आने वाले जबरदस्त और शानदार जानकारी की सूचना(Notification) आपको मिल सके। 

स्वस्थ रहें, खुश रहें….शुक्रिया

Leave a Reply