शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज:आज के समय में यह के प्रॉब्लम बहुत ही कॉमन होती जा रही है। यंग लोगों में यह प्रॉब्लम 60 से 80 % लोगों में पाई जाती है। शीघ्रपतन कोई बीमारी नहीं है ।यह बहुत ही आसानी से ठीक की जा सकती है।
Table of Contents
शीघ्रपतन क्या है?(What is Premature Ejaculation in Hindi)
Shighrapatan kya hota hai: पहले तो जानते है की शीघ्रपतन किसे कहते है। जब किसी पुरुष के न चाहते हुए भी संभोग के दौरान उसका वीर्य समय से पहले बाहर निकल जाता है। तब उसे हम शीघ्रपतन कहते है।
साधारणतः एक पुरुष को कम से कम 5 से 6 मिनट्स होल्ड करना चाहिए। लेकिन यदि वह चाहे तो 10 से 20 मिनिट्स भी वो होल्ड कर सके इतनी क्षमता उसमें होनी चाहिए।
शीघ्र स्खलन के कारण (Causes of Premature Ejaculation)
शीघ्रपतन का सबसे बड़ा कारण होता है जल्दी से उत्तेजित हो जाना जिसकी वजह से खुद पर काबू नहीं रहता और जल्दी ही पतन हो जाता है । तो अपनी उत्तेजना पर नियंत्रण रखें।
The Mayo Clinic के अनुसार अभी तक शीघ्रपतन का सटीक कारण पता नहीं लगाया जा सका है। जहाँ पहले इसे एक psychological problem समझा जाता था वहीं अब इसे psychological और biological factors का combined effect माना जाता है।
Premature ejaculation इन कारणों से हो सकता है:
1.सेक्स करने का अनुभव ना होना
2.नए पार्टनर के साथ सेक्स करने पर PE हो सकता है
3.कुछ विशेष positions में सेक्स करने पर भी PE हो सकता है
4.बहुत दिनों के बाद सेक्स करने पर प्रीमैच्योर इजैकुलेशन की स्थिति आ सकती है
5.फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करने की टेंशन
6.स्ट्रेस या चिंता, ये सम्भोग या किसी अन्य समस्या को लेकर भी हो सकती है
7.डिप्रेशन
8.किसी दवा का साइड इफ़ेक्ट
9.पेनिस के स्किन का हाइपर सेंसिटिव होना
10.लड़कपन में पकड़े जाने के डर से जल्दबाजी में किया गया सेक्स बाद में भी PE cause कर सकता है
11.मन में सेक्स को लेकर guilt feeling होना कि ये गन्दी चीज है
12.हार्मोनल प्रॉब्लम
13.ब्रेन केमिकल्स का एब्नार्मल लेवल
14.कुछ थाइरोइड सम्बन्धी समस्याएं
15.प्रोस्टेट या मूत्रमार्ग में सूजन या संक्रमण
16.सर्जरी या आघात के कारण नसों में हुई क्षति
17.डायबिटीज
18.हाई ब्लड प्रेशर
19.प्रोस्टेट डिजीज
शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज
शीघ्रपतन से छुटकारा पाने के वैसे तो काफी उपाय हैं ! जिनमे से सबसे मुख्य तो यह है की सम्भोग करते समय आप अपने विचारों पर काबू रखने का अभ्यास शुरू करें, आप सम्भोग के समय जितना ज्यादा आनंद लेने लगेंगे उतना ही शीघ्र आप स्खलित हो जायेंगे ! ये तो है मानसिक उपचार जो बहुत आवशयक है चाहे आप शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं तो भी !
शीघ्रपतन के लिए में कुछ उपाय बताने जा रहा हूं यदि आप इन उपाय को आजमाते हैं तो पक्का इससे सही किया जा सकता है।
अश्वगंधा है शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि
अश्वगंधा के चूर्ण का रोजाना दूध के साथ सेवन करने से पुरुषों का वीर्य गाढ़ा होता है। इससे संभोग समय और शक्ति भी बढ़ती है।
1 चम्मच अश्वगंधा पाउडर में बराबर मात्रा में मिश्री मिलाएं और गुनगुने दूध के साथ सुबह शाम खाने से पहले ले I तीन महीनों तक लगातार लेने से फायदा होगा I
एवोकाडो है शीघ्रपतन का इलाज (shighrapatan ka ilaj)
avocado का सेवन पुरुष और महिला दोनों के लिए गुणकारी होता है। यह खून के संचार जो बढ़ता है।
इसमें विटामिन ए,विटामिन e और पोटेशियम पर्याप्त मात्रा में विद्यमान होता है। इसके नियमित रूप से सेवन से यौन क्षमता बढ़ती है। वीर्य की मात्रा में भी बढ़ोतरी होती है ।
शिलाजीत है शीघ्र स्खलन का आयुर्वेदिक इलाज
शिलाजीत भी पुरुषों की यौन मर्दाना ताकत बढ़ाने में बहुत गुणकारी हैं। इसके नियमित दूध के साथ सेवन करने से यौन शक्ति बढ़ती है। वीर्य से सम्बन्धित कोई समस्या आने पर भी यह लाभकारी हैं।
सफेद मूसली है शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज patanjali
सफेद मूसली में इसबगोल,कोंच के बीज और गोखरू को मिलाकर गोलियां बना ले इसका नियमित रूप से सेवन करे । इससे भी यौन क्षमता बढ़ती है।
आधा चम्मच सफेद मूसली पाउडर सुबह शाम खाने के बाद दूध के साथ लें I
लहसुन का सेवन है शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज
लहसुन की कुछ कलियो को छीलकर और पीसकर शहद में मिलकर कांच की शीशी में रख दे। कुछ समय तक उसे ऐसे ही रहने दे। अब नियमित रूप से एक एक चमच का सेवन करे। इससे शीघ्रपतन से छुटकारा मिल सकता है।
बादाम है शीघ्र स्खलन की घरेलू दवा
बादाम में विटामिन ए और जिंक पता जाता है। जिंक यों हार्मोन को बढ़ता हैं और रक्त के संचार को बेहतर बनाता हैं। इसके साथ साथ यह प्रजनन क्षमता को बढ़ता हैं।
रोजाना कुछ बादाम को रात को भिगो दे और सुबह सेवन करे। इससे मर्दाना ताकत बढ़ती है और शीघ्रपतन से निजात मिलता है।
खजूर (ayurvedic treatment for premature ejaculation in hindi)
खजूर का सेवन नहीं यों शक्ति को बढ़ाता है। खजूर का सेवन करके इसके बाद इलायची का सेवन करने से प्रजनन क्षमता बढ़ती है और यौन क्षमता बढ़ने में भी मदद मिलती है।वीर्य भी गाढ़ा होता है।
शीघ्र स्खलन का आयुर्वेदिक इलाज (home remedy for premature ejaculation in hindi)
200 ग्राम बादाम गिरी, 200 ग्राम काली मिर्च, 200 ग्राम कुजा मिश्री और 100 ग्राम सौंठ। इन सबको पीसकर और मिलाकर एक कांच के बर्तन में रख लें।
इस तैयार मिश्रण की 20 ग्राम मात्रा प्रतिदिन रात को सोने से पहले एक गिलास गाय के दूध के साथ 2 महीना लगातार पीने से शीघ्रपतन में आराम मिलेगा।
साइड इफेक्ट्स : इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, आपको दस्त लग सकते है और कुछ लोगो को दूध से एलर्जी होती है तो वो न करें। इसका स्वाद भी ज्यादा अच्छा नहीं होता।
दूसरा घरेलू नुस्खा तो नहीं है लेकिन जिन लोगो की दिनचर्या काफी वयस्त रहती है उनके लिए रामबाण प्रोडक्ट मैं आपको बता रही हूँ। इंटरनेट पर मौजूद शी वांट्स यू परफेक्ट (She Wants You Perfect Capsules) प्रोडक्ट शीघ्रपतन का सबसे अच्छा इलाज करता है इसके साथ साथ आपके अंग में ढीलेपन की शिकायत को भी दूर करता है।
इस प्रोडक्ट में कैप्सूल होते हैं जो रात को सोने से पहले 2 कैप्सूल पानी या दूध के साथ ले सकते है। यह सस्ता भी पड़ेगा और आसान भी है। इसमें मौजूद सभी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां है इसका किसी प्रकार का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है।
जिनको शीघ्रपतन जैसी समस्या थी उनमे इस प्रोडक्ट को काफी अच्छा माना जा रहा है। इस प्रोडक्ट से आपको फायदा और आराम 20 दिन में दिखने लगेगा और 2 महीने में यह समस्या पूरी तरह खत्म हो जाती है। इस प्रोडक्ट को 18 साल से बड़ा हर व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है।
बस इतना ही कहूँगा की जो भी करे, उसका पूरा कोर्स करे 2 महीने तक। मैं आपकी सेहत की दुआ करुँगा।
शीघ्रपतन एक सामान्य यौन विकार है जिसे दोनों साथी द्वारा संतोषजनक यौन गतिविधि को पूरा करने से पहले स्खलन के रूप में परिभाषित किया जाता है। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में, शीघ्रपतन से छुटकारा पाने के लिए कोई संतोषजनक उपचार नहीं है।
शीघ्र स्खलन के लिए उपचार की आयुर्वेदिक लाइन में कामोत्तेजक, टॉनिक क्रिया, ड्रग्स / प्रक्रियाएं हैं जो वात दोष, साइकोट्रॉपिक हर्बल दवाओं और जड़ी-बूटियों को संतुष्ट करती हैं जो स्खलन के विलंब में सहायक होती हैं।
आयुर्वेद स्खलन के लिए आठ कारकों को जिम्मेदार ठहराता है- उत्तेजना या यौन फैंटेसी, यौन की तीव्र इच्छा, वीर्य की तरलता, वीर्य की पतलापन, वीर्य की भारीता और वीर्य की परमाण्विकता, बाहर निकलने की प्रवृत्ति और वात-पित्त दोष में विकार। स्खलन में खराबी इन आठ कारकों में से एक या अधिक की शिथिलता के कारण होती है। इसे दूर करने के लिए, मनोवैज्ञानिक कारकों जैसे नियंत्रण के लिए योग प्रथाओं सहित आहार, जड़ी-बूटियों के उपयोग करने का सुझाव दिया गया है;
shighrapatan ki dawa
- shighrapatan rokne ki tablet: एमो प्लस कैप्सूल इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए अद्भुत समाधान है क्योंकि यह कामोत्तेजक और कायाकल्प करने वाली जड़ी-बूटियों का एक संयोजन है, जैसे कि शुद्ध शिलाजीत, लता कस्तूरी, सफ़ेद मुसली, अश्वगंधा, गोक्षुर आदि जो पुरुषों के जननांगों में रक्त प्रवाह को बढ़ाने में मदद करता है। उनके प्रजनन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायता करता है और लंबे समय तक बने रहने में मदद करता है।
- जब दी गई सलाह के अनुसार गर्म दूध के साथ कपिकच्छु(कौंच के बीज) पाउडर का निर्धारित खुराक लिया जाता है तो यह डोपामाइन और टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है। यह पुरुषों में कामेच्छा और शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि करता है।
- अश्वगंधा का एक कैप्सूल रोजाना रात को गर्म भैंस के दूध के साथ लेने से प्रजनन स्वास्थ्य के पहलुओं में सुधार होता है।
- पीएमई में योग जैसे कि सर्वांगासन, हलासन, बालासन, सेतुबंधासन, पद्मासन, अधो मुख संवासन वीर्य के संरक्षण और स्खलन को नियंत्रित करने में मददगार है।
शीघ्रपतन की समस्या होती क्यों हैं ये जानते हैं क्या आप। तो पहले जान लो । क्या पता उसमे सुधार करने से ही इलाज हो जाए ।
तो सबसे पहला कारण तो हैं हम लोगो का हस्तमैथून करना। अब जब हम हॉट सीन देख लेते हैं और पास कोई होती नहीं तो यही काम आता है बेचारा। उस समय तो हम खुदको शांत कर लेते हैं ।
परन्तु कभी सोचा है इससे हमारी नाडिया कमजोर पड़ जाती हैं । जिससे आगे चलकर यही समस्या सामने आ जाती हैं कि जब कोई मिलती हैं जनाब साथ नहीं देते।
दूसरा कारण है तला हुआ और बाहर का खाना ज्यादा खाना । ज्यादातर बाहर घूमने के चक्कर में हम ज्यादा बाहर का खा लेते हैं । जिससे अच्छा खाना हमें नहीं मिल पाता और हमारे शरीर में पौष्टिकता की कमी आ जाती हैं।
जिससे होता क्या हैं अपनी परफॉर्मंस के समय हवा निकाल जाती हैं। तो अरे अच्छा खा लो । वरना दोबारा मौका भी नहीं मिलना।
व्यायाम भी इस समस्या से निजात दिला सकता है मेरे दोस्त। जब थोड़ी बहुत एक्सरसाइज,योगा, पंच,दौड़ना जैसे क्रियाएं करते रहते हैं तो हमारा स्टैमिना बढ़ता है ।जिससे उस समय ज्यादा मेहनत करने में दिक्कत नहीं आती और जन्नत मिल जाती हैं।
एक बात और जो अनुभवी लोग तो हमेशा ध्यान रखते हैं। जब भी सम्भोग करने जाओ पूरा ध्यान करने में ही मत दो। इससे जल्दी उत्तेजित हो जाते हैं और हमारा काम तमाम। इसलिए मज़े के साथ साथ अपने साथी से बात भी करते रहो । ताकि ध्यान थोड़ा बंटा रहे।
अब एक खास बात जब आपको लगे आपका होने वाला हैं। पोजिशन बदल लो भाई । वरना वहीं फुस हो जाओगे। पोजिशन बदलने से आपका ध्यान थोड़ा हटेगा और आगे आया माल थोड़ा संभल जाएगा । जिससे लंबा जा पाओगे।
पानी जल्दी निकल जाता है उसकी दवाई बताओ
इन सब घरेलू उपाय को आजमाकर आप यों शक्ति को बढ़ा सकते हैं। लेकिन जिन जड़ी बूटियों की जिन्हें सही जानकारी नहीं होती वे इसका लाभ नहीं ले पाते अतः आप इससे सम्बन्धित औषधि लेकर इन्हें ले सकते हैं।
जो लोग ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च कर सकते और प्योर प्रोडक्ट चाहते हैं, वो बड़े ब्रांड्स को न देखें, किसी नए ब्रांड को आजमाए जो कम कीमत में अच्छी क्वालिटी दे रहा हो।
मेरे अनुभव से Yoman कैप्सूल्स (टेम्पल हर्बल्स) पुरुषों की यौन शक्ति के लिए काफी अच्छे और किफायती भी हैं, और ये नीचे दिए गए लिंक पर उपलब्ध है।
अगर आप थोड़े ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं तो इसके लिए में आपको Saint Ayurveda Vasnik Capsule का सुझाव दूंगा। इसमें अश्वगंधा,शिलाजीत,गोखरू,सफेद मूसली,लौह भस्म,सतावरी यदि के साथ साथ अन्य 8 जड़ी बुंटिया हैं जो पुरुषों की ताकत, योग शक्ति, सम्भोग समय और ज्यादा जवान रखने में लाभकारी है।
यह आयुर्वेदिक होने के कारण आप निश्चिंत होकर इसका सेवन कर सकते हैं। इसे मंगवाने के किए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जाना हैं क्यूंकि यह बाजार में उपलब्ध नहीं है।
आप इसे नीचे दिए गए लिंक से आसानी से पा सकते हैं। बहुत सारे लोग तो इससे पूरा लाभ ले रहे हैं। सोचा आपका भी भला कर दूं।
शीघ्र स्खलन का इलाज होम्योपैथी
नैट्रम फ़ोस 3x— चार चार गोली दिन में 3 बार। एक हफ़्ते खाने के बाद जब ज़रूरत हो तब खाएँ । और हाँ , मुझे थैंक्स बोलना ना भूलें। 🙂
कौफ़ी ना पीएँ ख़ास तौर से शाम में तो बिलकुल नहीं।
नोट:- पर ध्यान रहे एलोपैथिक का इस्तेमाल न करें इसके लम्बे इस्तेमाल से आपके स्वास्थय पर बहुत साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं !
काउंसलिंग :औषधियों के साथ ही काउंसलिंग द्वारा रोगी के मन की भ्रांतियाँ, भय एवं चिंता दूर करना आवश्यक होता है I
दूध, मख्खन, बादाम, किशमिश, काले चने, मुलेठी, शतावरी जैसे मीठे और ठंडक प्रभाव के चीजों का सेवन करे I
नियमित योगाभ्यास करने से मानसिक तनाव दूर होकर इस समस्या में फायदा होता है I
दोस्त, इस शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज लेख को ज्यादा से ज्यादा SHARE और इसपे COMMENT करिए।
इस पेज को SUBSCRIBE भी कर लीजिए, ताकि आगे आनेवाली शानदार और जानदार पोस्ट/लेख की सूचना आपको मिलती रहे।
स्वस्थ रहें, खुश रहें