Balo Ko Ghana Kaise kare 10 Din Me: महिलाएं हमेशा दुसरो के लंबे बाल देख कर सोचती है काश मेरे भी बाल लंबे और घने दिखे। चाहे बच्चा हो, वयस्क हो या बूढ़ा हो सभी अपना बाल लंबा और चमकदार बनाने का सोचते है।
बालों को चमकदार एव लंबा बनाने के सबसे पहले अपने बालों की ठीक से देखभाल करनी चाहिए। अगर बालो की अच्छी देखभाल न करे तो बाल रूखे और बेजान हो जाते है।
इसके कारण hair का बढ़ना रुक जाता है। इसके अलावा सभी महिलाओं में बालों को लेकर बहुत सी problems है।
किसी के बाल गिर रहे हैं, तो किसी के बाल बड़े नहीं हो पा रहे है। इसका मुख्य कारण पोषक तत्वों की कमी और गलत खान-पान व प्रदूषण आदि है।
Table of Contents
बालों को जल्दी लंबा और घना करने के उपाय (Home Remedies for Hair Growth Tips in Hindi)
आंवला का पाउडर कर सकता है 1 दिन में लंबे बाल (Amla powder for to grow long hair in Hindi)
आंवला बाल के हर तरह की समस्या को दूर करने में लाभदायक होता है। आंवला के रस या पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर अपने बालो पर अच्छे से लगा ले।
कुछ देर ऐसा ही छोड़ दे। फिर शैम्पू से बालो को अच्छी तरह धो ले। महीने में एक बार बालो पर यह घरेलु उपचार आजमाने से बालो में वृद्धि होती है। बाल लंबे और घने होने लगते है।
स्वस्थ आहार से Balo Ko Ghana Kaise kare 10 Din Me
जिस तरह से शरीर के लिए भोजन जरुरी होता है। उसी प्रकार बालो के लिए भी पोषक तत्व जरूरीहोता है। बालो को पोषक तत्व नहीं मिलने के कारण बाल कमजोर होकर टूटने लगते है और बाल का विकास नहीं होता है। \
बालो को पोषक तत्व प्राप्त हो सके इसके लिए आपको अपने भोजन में हरी सब्जिया और विटामिन सी युक्त फल का सेवन करना चाहिए।
पोषक तत्व बालो की मजबूत बनाते है। जिससे बाल लंबे और चमकदार हो जाते है।
सेब का सिरका है 2 मिनट में बाल लंबे करने का तरीका (Apple Cider Vinegar For long hair tips in hindi)
सेब के सिरके में बहुत से एंटीऑक्सीडेंट व एंटी सेप्टिक गुण, उच्च मात्रा में विटामिन सी, ए उपस्थित होता है। यह बालो को लंबा व चमकदार बनाता है।
बालो पर उपयोग जब आप बालो को शैम्पू से धोते है उस समस्य पानी में एक चम्मच सिरके को पानी में मिला ले और इस पानी से बालो धो ले।
ऐसा आप हफ्ते में दो बार जरूर करे आपको कुछ दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
बालों की मालिश है लेटे लेटे बाल लंबे करने का तरीका (Scalp massage for hair growth tips in hindi)
केश को लंबा करने के लिए बालो की देखभाल करना बहुत जरुरी होता है। बालो को तेलों से मालिश रोजाना या हफ्ते में तीन दिन जरूर करना चाहिए।
बालो की मालिश करने से बाल स्वस्थ रहते है। बालो में नारियल तेल और अरंडी का तेल मिलाकर लगाने से बालो को मजबूती मिलती है।
नारियल, अरंडी तेल में विटामिन सी अच्छी मात्रा में होता है जो बालो की जड़ो तक जाकर उसे मजबूत कर विकास करते है।
ग्रीन टी है बालों को लंबा करने के उपाय (Green tea for hair growth tips in hindi)
ग्रीन टी बालो के लिए फायदेमंद होती है। ग्रीन टी बैग को पानी में गर्म ले। इसके बाद थोड़ी देर ठंडा छोड़ दे।
जब आप बाल धोने वाले रहते है उसके आधा घंटे पहले बालो पर लगा ले। इसके बाद ठंडे पानी से धो ले। ग्रीन टी में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी व एंटी ऑक्सीडेंट्स मौजूद होता है।
अदरक से Balo ko lamba kaise kare 10 din me
अदरक को बहुत पुराने ज़माने से घरेलु उपचार में उपयोग किया जाता है। अदरक में एंटीऑक्सीडेंट अच्छी मात्रा में होता है।
इसके अलावा बहुत से औषधीय गुण उपस्थित होता है जो बालो को चमकदार और घना करने में मदद करता है। अदरक के रस में शहद को मिलाकर बालो में अच्छी तरह मसाज करले तथा कुछ देर बाद बालो को साफ पानी से धो ले।
ये भी पढ़ें: हमेशा जवान और फिट रहने के हेल्थ टिप्स
बालों को लम्बा करने के टिप्स (For Long Hair Tips In Hindi)
Balo ko Lamba Ghana kaise kare: आमतौर पर देखा जाए तो बालों कि समस्या भी ज्यादातर मामलों में आए दिन होती रहती है। जिससे काफी महिला और पुरुष परेशान भी है।
जैसे कि ,बालों का झड़ना, बालों में ज्यादातर मात्रा में dandruff का होना, बहुत ज्यादा बालो का टूटना इत्यादि समस्या बालों में ज्यादातर मामलों में देखने को मिलती है और
कई सारे पुरुषों को अपने गंजापन(Baldness) की परेशानियां होती है । बहुत सारी औरतों या लड़कियों को भी बालों कि परेशानियों से छुटकारा नहीं मिलता।
ऐसे में देखा जाये तो महिला लंबे बालों में simple और सुंदर दिखती है, इस लिए हरेक महिलाओं को अपने बालों को लंबे रखने का शौक होता है। तो चलिए जानते हैं की अपने बालों को कैसे बचाया जाए और इसे लंबा, घना और सुंदर बनाया जाए।
प्याज का जूस है एक रात में बाल बढ़ाने का तरीका (Onion juice for long hair in Hindi)
प्याज का रस बालों को लंबा करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। मध्यम आकार का प्याज, कोशिश करें की गुलाबी रंग का हो, इसे कद्दूकस कर लें मतलब बिल्कुल महीन पीस लें और इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच अरंडी का तेल मिलाएं।
इन सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं और थोड़ा-थोड़ा करके बालों के अंदर जड़ों में लगाएं। लगभग एक घंटे के लिए बालों को इन mixture के साथ ऐसे ही छोड़ दें।
उसके बाद अपने बालों को किसी अच्छे शैम्पू से धो लें। इस आसान से उपाय को रोजाना करने से आपके बाल लंबे हो जाएंगे।
याद रखें कि प्याज न केवल सिर की त्वचा का रूखापन दूर करता है बल्कि अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण यह सर की सतह का खुरदरापन को दूर कर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है।
शहद और नींबू से Balo Ko Ghana Kaise kare 10 Din Me
एक छोटे बर्तन में शहद डालकर उसमें नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को बालों के जड़ों में उंगलियों की मदद से अच्छी तरह 10 मिनट तक मसाज करें।
मसाज के बाद 30 मिनट तक सिर को ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद अपने सिर को ठंडे पानी से धो लें। इस मिक्स्चर को हफ्ते में दो दिन इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।
मुल्तानी मिट्टी और दही है बालों को तेजी से बढ़ने का तरीका
मुल्तानी मिट्टी को किसी बर्तन में डालकर उसमें दही शामिल करें। अब इसमें धीरे-धीरे पानी डालें और साथ साथ अच्छी तरह से हिलाएं।
ऐसा तब तक करें जब तक यह एक पतला सा पेस्ट न बन जाए। अब इसे हाथों की उंगलियों या ब्रश की मदद से बाल की जड़ (scalp) पर शैंपू की तरह लगाएं और इसे 5-10 मिनट तक लगा रहने दें। फिर सिर को धो लें।
इसको हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से आपके बाल गिरना बंद हो जाएंगे एवं घना, नर्म और चमकदार हो जाएंगे।
बाल बढ़ाने के घरेलू इलाज करें चावल का पानी से
चावल को 10-15 मिनट तक पानी में भिगोकर रख लें उसके बाद उस चावल का पानी निकाल लिजिये फिर उस पानी से अपने बाल को धो लिजिए।
चावल का पानी बालों को लंंबा करता है और साथ ही साथ बालों को मुलायम और मजबूत भी बनाता है।
बालों को जल्दी लंबा और घना करने के उपाय है अंडा और दही
आमतौर पर Egg हरेक हेल्थ केयर में होता है। अंडा सेहत कै लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे ही अंंडे का उपयोग बालों मैं किया जाए तो बालों कि समस्या का समधान होताा है।
अंडे को एक कटोरी दही में मिक्स करके उसे अपने बालों मैं 15-20 मिनट तक लगाए रखना है। उसके बाद अपने शैम्पू से धो लेना है, आपके बाल लंबे और मजबूत हो जाएंगे।
बालों को लंबा करने का घरेलू नुस्खा है एलोवेरा (Aloe vera natural hair growth tips In Hindi)
दूनिया मैं सबसे जानीमानी चीज है, एलोवेरा और ये हेल्थ कि किसी भी समस्या को दूर करने में बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है।
ऐसे ही एलोवेरा जेल या फिर aloevera को आप crush करके भी अपने बालों में लगाए और 10 – 15 मिनट तक रहने दे।
उसके बाद बाल धो लीजिए, ऐसा लगातार हफ्ते में 2 बार करने से आपके लंबे बाल ना होने की परेशानी कम होगी, एलोवेरा बालों में एक कंडीशनर जितना काम करता है उसे लगाने से आपके बाल मुलायम भी होगें। (1)
बालों को जल्दी लम्बा करने के उपाय (Fast Hair Growth Tips in Hindi)
Balo ko lamba karne ka tarika: पहला तो ये के सफेद/या पतले हुए बाल अगर बढ़ती उम्र की वजह से है तो उनको काला नही किया जा सकता। हां अगर premature greying या किसी कमी से बालों की thinning हो रही है।
नारियल तेल में करी पत्ते डाल कर गरम कर ले जब नारियल तेल खूब गरम हो जाए तो उस तेल को छान ले यह करी पत्ते वाला तेल तैयार हो जाएगा।
इस तेल को एक या दो घण्टे सिर पर लगा कर उसके बाद आप सिर धो ले इस तरह इस तेल का तीन चार दिन बाद प्रयोग करते रहने चाहिए इससे आपके बाल घने, मुलायम और काले हो जाएंगे।
बाल लंबे करने की दवा (Balo Ko Ghana Kaise kare 10 Din Me)
- होमियोपैथी की जर्मन मेडिसिन आती है R-89 इसका 6 महीने कम से कम उपयोग करे, निस्संदेह आप के बाल नए भी आएंगे और घने भी बन जाएंगे।
R-89 का उपयोग दो तरह से होता है।
1.R 89 की 10 से 15 बूंदे आधे कप गुनगुने पानी मे डालकर पीनी है।
2.R 89 की 5 बूंदे arnica hair oil में मिलाकर सिर में चम्पी करनी है।
बालों को लंबा करना है तो इन चीजों का ध्यान रखें (Dermatologist hair growth tips)
1. अपने बालों में डैंड्रफ हो तो दुर करें क्योंकि डैंड्रफ बालों को बढने नहीं देता और उसकी वजह से बाल झड़ते भी हैं, डैंड्रफ दुर करने के लिए आप उबाला हुआ नीम के पत्ते का पानी से बाल धो लें, इससे डैंड्रफ दूर होगा।
2. लंबे बालोंं के लिए अपने खानपान में भी ध्यान दें। अपने आहार मै अंडा, दही, पालक और पत्तागोभी शामिल करें, प्ररोटिन और विटामिन बालों को घना बनाने में जरूरी है।
3.बाल धोने कै बाद conditioner का उपयोग करें, क्योंकि कंडीशनर बालों की ग्रोथ को बढाता है और बालों को मुलायम बनाने में उपयोगी है।
4.अपने बालोंं मैंं रोजाना 10 – 15 मिनट मसाज किजिए इससे आपके मष्तिष्क कि पेशियोंं को आराम मिलता है एवं दिमाग शांंत रहता है और बाल भी बढते है।
5. बाल धोनेे के बाद तुरंत अपने बाल ना ओले एसा करने से ज्यादा से ज्यादा गीले बाल टुटने कि संभावनाएं रहती है । इस लिए अपने बाल सुख जाने के बात बाद आप ओलें इसे आपके बाल कम टुटेगेे।
6. जब बाल धोने हो उसे 30 – 40 मिनट पहले बालोंं में तेल डालें ना कि रोज रोज , रोजाना बालोंं में तेल लगाने से आपके चहरे का पिंंपल/मुहांसा बढ सकता है। ऐसा ना हो उसका खयाल रखें।
7. रोजाना अपने दोनों हाथों के नाखून को 10 – 15 मिनट तक एक दूसरे में रगड़ें, यह करने से आपके बाल लंबे होंगे।
बाल लंबे करने का शैम्पू
Garnier Fructis Long and Strong Strengthening Shampoo
टॉप 10 बाल लंबे करने का तेल (10 Best Oil For hair Grow)
तेल का नाम (Oil Name) | कीमत (Price) |
1. Khadi Ayurvedic Onion & Black Seed Hair Oil | देखें और ऑर्डर करें |
2. Kesh King Ayurvedic Anti Hairfall Hair Oil | देखें और ऑर्डर करें |
3. Himalayan Organics Bhringraj Oil for Hair Growth | देखें और ऑर्डर करें |
4. WOW Skin Science Onion Black Seed Hair Oil | देखें और ऑर्डर करें |
5. Sesa Ayurvedic Strong Roots Hair Oil | देखें और ऑर्डर करें |
6. Aadidev Ayurveda Onion Shampoo for Hair Growth | देखें और ऑर्डर करें |
7. WOW Skin Science Onion Black Seed Oil Ultimate Hair Care Kit | देखें और ऑर्डर करें |
8. Ustraa Ayurvedic Hair Oil | देखें और ऑर्डर करें |
9. Patanjali Kesh Kanti Hair Oil | देखें और ऑर्डर करें |
10. Organicure Red Onion Hair Oil & Onion Shampoo | देखें और ऑर्डर करें |
दोस्त, इस Balo Ko Ghana Kaise kare 10 Din Me लेख को ज्यादा से ज्यादा SHARE और इसपे COMMENT करिए।
इस पेज को SUBSCRIBE भी कर लीजिए, ताकि आगे आनेवाली शानदार और जानदार पोस्ट/लेख की सूचना आपको मिलती रहे।
पढ़ने के लिए शुक्रिया
Pingback: 1 हफ्ते में चेहरे के गड्ढे भरने के तरीके | Open Pores Treatment in Hindi - Thorahatke