लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य: लड़कियों की तुलना में लड़कों को समझना इतना मुश्किल नहीं होता क्योंकि लड़के खुली किताब होते हैं, दिल के साफ़ होते हैं।
वैसे तो कहा जाता है कि लड़कियों के दिलो-दिमाग में क्या चल रहा है इसे जानना समझना मुश्किल है। लेकिन यही बात बहुत हद तक लड़कों पर भी लागू होता है।
मर्द भी अपने दिल में कुछ ऐसी बातें रखते हैं जिन्हें हर कोई नहीं जान पाता। हालांकि उनकी इच्छा यही होता है कि लड़की उनके बिन कहे ही उनके दिल की बात समझ जाएं।
जैसे की उनको क्या अच्छा लगता है, क्या नहीं अच्छा लगता है। उनकी आदतें कैसी है, उनके दिमाग में क्या चलता रहता है ऐसी बहुत सारी बातें जिन्हें आप जानना चाहते हैं।
तो चलिए लड़कों के बारे में कुछ ऐसे फैक्ट बताता हूँ जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे अगर आप पहले से जानते थे तो कमेंट करके हमें बताएं।
Table of Contents
लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य (Psychological Facts About Boys In Hindi)
1. अधिकतर लड़कों को बहुत शॉपिंग करना पसंद नहीं होता है, लड़कों के कपड़े कम ही होते हैं, पर महंगे होते हैं ।
2. किसी बात से जब उन्हें दिल में ठेस पहुंचती है तो लड़के यह दिखाते हैं कि वो हमेशा बेफ्रिक रहते हैं, उन्हें किसी चीज की परवाह नहीं होती। आमतौर पर boys को जब किसी बात से चोट पहुंचता है तो वो इस टॉपिक पर बात करने की बजाय उसे छोड़ कर आगे बढ़ जाते हैं किसी दूसरे मुद्दे पर बात करने लग जाते हैं।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि उन्हें बुरा नहीं लगा। दिल टूटने(heart break) पर वे अंदर ही अंदर रोते हैं, लेकिन अपने चेहरे से अपने जज्बात(feelings) को छुपा लेते हैं और मुस्कुरा देते हैं। अपनी दुख तकलीफ़ को किसी से साझा(share) नहीं करते, सिर्फ वही जानते हैं।
3. बॉय्ज़ से जुड़ा एक fact यह भी है लड़के कम रोते हैं। ऐसा नहीं है कि लड़कों में emotion नहीं होता, but यह भी सच है लड़कियों या महिलाओं की तुलना में लड़के इमोशनल कम होते हैं। लड़के स्ट्रॉंग होते हैं, वह किसी भी situation में खुद को कंट्रोल कर लेते हैं और family का हौसला बढ़ाते हैं।
4. Future Planning: अक्सर लड़के ऐसे show करते हैं कि उन्हें अपने आने वाले जिंदगी की कोई फिक्र नहीं है लेकिन यह reality से बिल्कुल अलग है। वह अंदर ही अंदर अपनी लाइफ के बारे में प्लानिंग करते हैं और फ्यूचर में क्या बनना है, क्या करना चाहते हैं, ज़िंदगी में आगे कैसे बढ़ना है, Life में क्या हासिल करना है, इन सब बातों को सोचते हैं, इन पर काम करते हैं, और भविष्य को लेकर serious रहते हैं।
5. लड़के अगर किसी खुबसूरत लड़की को देखते हैं तब उनके मन में पहला ख्याल यही आता है कि मैं इसको गर्लफ्रेंड कैसे बनाऊं, या इनसे कैसे दोस्ती करूँ, कैसे बातचीत करूं आदि।
ये भी पढ़ें: 65 हैरतअंगेज और रोचक तथ्य
लड़कों के बारे में बताएं (Amazing and interesting facts about boys)
6. एक शोध में ये दावा किया गया है कि पुरुष रोज औसतन 43 मिनट महिलाओं(Female) को घूरते रहते हैं और लड़कियों के घर के आस-पास लड़के मंडराते फिरते हैं।
7. एक Research से पता चला हैं की मर्द दिनभर में 6 बार अपने दोस्तों से ,ऑफिस में बॉस से या अपने साथ काम करने वाले(colleagues) से झूठ बोलते हैं जबकि औरतें दिन में केवल 3 झूठ ही बोलती है।
8. कुछ रिसर्च से यह निष्कर्ष निकला है लड़कियों की तुलना में लड़के ज्यादा पढ़े लिखे होते हैं, लड़कियों से ज्यादा इंटेलिजेंट भी होते हैं। {अपवाद हर जगह होते हैं}
9. Boys को हेल्दी यानी भरी-पूरी लड़कियाँ पसंद आती है, पतली-दुबली जैसी लड़कियां उन्हें ज्यादा पसंद नहीं आती, खासकर भारतीय लड़कों को।
10. ज्यादातर लड़के, लड़कियों की सुंदरता से प्यार करते हैं और गर्ल्स के बारे में बिना जाने ही फॉलो करने लगते हैं। केवल उनकी खूबसूरती की वजह से उनके आगे पीछे लगे रहते हैं और उनके प्यार में पड़ जाते हैं।
लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
11. अक्सर लड़कों में एक ये भी आदत है की दूसरे लड़कों से और लड़कियों से ज्यादा उन्हें अपनी तारीफ सुनना पसंद होता है ।
12. अधिकतर लड़के लोग हमेशा लड़कियों के बारे में ही सोचते रहते हैं ये तो आपसब को पता होगा। इन लड़कों के दिल में पढ़ाई, career या किसी चीज से ज्यादा अनगिनत बार लड़कियों का ही ख्याल आता रहता है।
13. ज्यादातर पुरुष शादी के लिए अपनी मां जैसी लड़की की तलाश करते हैं मतलब जिस तरह से मां प्यार करती है, care करती है और बिना बताए हुए हर बात समझती है, लड़के इस प्रकार की लड़की की खोज में रहते हैं।
14. Boys के मन में हमेशा girls के बारे में विचार आता रहता है जैसे कि हमारे कॉलोनी मे लड़कियाँ बहुत सुंदर है उनका ध्यान लड़कियाँ पर ज्यादा होता हैं बाकी चीजों में ध्यान बहुत कम और लड़कियों के मामले में सबसे आगे सोचते हैं।
15. उनके दिमाग में हमेशा यही चलता रहता है कि उस लड़की को कैसे पटाऊं इस बारे सोचते रहते हैं। उस लड़की का नंबर कैसे लूं लड़के पूरे दिन यही सोचते रहते हैं लड़के हमेशा लड़कियों के मोबाइल नंबर लेने के लिए तैयार रहते हैं। वह हमेशा इसी फिराक में रहते हैं कि उस लड़की का नंबर कहां से मिलेगा। कैसे मिलेगा ? और किस से दोस्ती करूं ? कब उस लड़की का नंबर मिलेगा ? उसकी सहेली से नंबर मिल सकता है। शायद ? या उसका नंबर फेसबुक पर मिलेगा | वगैरा-वगैरा इस तरह का खयाल दिमाग में लड़को के हमेशा आते रहते हैं।
लड़कों को सबसे ज्यादा क्या पसंद है (Psychology Facts in Hindi about Male)
16. एक रिसर्च से यह मालूम हुआ है जब आदमी पत्नी या गर्लफ्रेंड के साथ होता है तो वह 7% धीमा चलते हैं। और एक रिसर्च से पता चला है कि महिला के साथ लंच या डिनर करते समय पुरुष महिला की तुलना में ज्यादा खाते हैं। लड़के दोस्तों के साथ खाने की अपेक्षा 93 प्रतिशत ज्यादा पिज्जा और 86% ज्यादा सलाद खाते हैं।
17. अपनी परेशानियों को छुपाना अच्छे से जानते हैं ज्यादतर लड़के अपनी परेशानी को आसानी से छिपा लेते हैं और अपनी हर बात को हर किसी से शेयर नहीं करते । साफ शब्दों में कहें तो लड़के सिक्रेट रखने में माहिर होते हैं।
18. एक रिसर्च से यह भी पता चला है कि लड़के हमेशा लड़कियों को काबू करना चाहता है लड़के चाहते हैं की लड़कियां उनकी हर बात माने बिना कहे ही उनके दिल की बात समझ ले और उनका ख्याल भी अच्छे से रखें और उनके साथ अच्छा व्यवहार भी करें
19. लड़कों को अपनी आजादी काफी पसंद है उन्हें पसंद नहीं है कि उन्हें किसी बात के लिए कोई टोके वह खुद के साथ दिन में या रात में कुछ टाइम के लिए अकेला रहना पसंद करते हैं और वह अपने कैरियर के बारे में, अपने गर्लफ्रेंड के बारे में, अपने माता-पिता के बारे, में सोचने लगता है जिससे वह दिन भर की थकान से खुद को रिलैक्स कर लेता है
20. एक रिसर्च से यह मालूम हुआ है लड़के एक लड़की को हमेशा पहला प्यार मानता है जबकि लड़की चाहती है की वह जिस लड़के को भी डेट कर रही है वही उसका आखिरी प्यार हो और उसी से शादी हो।
और पढ़ें: लड़कियों के बारे में दिलचस्प मनोवैज्ञानिक तथ्यों
Ladko के बारे में दिलचस्प मनोवैज्ञानिक तथ्यों
21. लड़के जब अपनी girlfriend के, wife के साथ होते हैं , तब वह 7% धीरे चलते हैं । जबकि यदि वही लड़के किसी दूसरे लड़के के साथ में हो तो वह तेज चलते हैं ।
22. किसी भी गिरी हुई चीज को उठाने का तरीका लड़कों का तथा लड़कियों का अलग-अलग होता है । जब कोई चीज गिर जाती है तो लड़कियां बैठकर उठाना पसंद करती है । वह लड़के झुक करके उठाना पसंद करते हैं ।
23. लड़के लड़कियों से काफी देर से परिपक्व होते हैं । लड़कियां बचपन से ही लड़कों के मुकाबले ज्यादा सामाजिक तथा परिपक्व होती है । लड़कों को इस में समय लगता है ।
24. स्कूल में लड़कियां जल्दी ही अपनी सहेलियां बना लेती है । लड़के तब कंफर्टेबल नहीं होते हैं जब तक वह एक बढ़िया दोस्त नहीं बना लेते हैं ।
25. मर्द लोग अपनी गलतियों से सीखना पसंद करते हैं यानी कि रिस्क लेने की क्षमता पुरुषों में महिलाओं से ज्यादा होती है और यह बचपन से ही शुरू हो जाता है।
पुरुषों के बारे में रोचक तथ्य? (Interesting Facts About men In Hindi)
26. स्कूल में लड़के पेड़ों पर झूले झूलते हैं । जबकि लड़कियां फिसल पट्टी तक ही सीमित रहती है । ऊंची जगहों से छलांग मारना लड़कों का ही काम होता है ( मतलब रिस्क लेने की क्षमता लड़कियों के मुकाबले ज्यादा होना)
लड़कियां लड़कों की कमजोरी होती है । यह कमजोरी बचपन की गलतियों से नहीं होती है । बल्कि कुदरत के संतुलन की वजह से होती है । वैसे भी अंडा कभी स्पर्म की तरफ नहीं जाता है । स्पर्म को ही अंडे की तरफ जाना पड़ता है ।
लड़के किसी भी चीज के बारे में बहुत ज्यादा सोचते हैं । यदि किसी लड़की ने कुछ बोल दिया है या फिर इशारा कर दिया है तो वह घर आकर के घंटों उसका मतलब निकालने में टाइम वेस्ट कर देते हैं
कुछ को पतली लड़कियां कम पसंद आती है । हेल्दी लड़कियां लड़कों को ज्यादा पसंद आती है । इंटरनेट पर भाभी शब्द को सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है । इसके पीछे का कारण तो सिर्फ लड़के ही जानते हैं
कुछ लड़के जो कि थोड़े से advanced level के होते हैं वह लड़कियों को लेकर के अधिकतर internet पर उनकी profile पर भी research करते रहते हैं और profile पर पूरी खोजबीन करते हैं । Photo पर like और comment करते रहते हैं ।
लड़कों को प्यार (love) जल्दी होता है । जबकि लड़कियों को प्यार जल्दी से नहीं होता है । लड़के जल्द ही किसी भी लड़की के प्यार में पड़ जाते हैं । जबकि लड़कियां ऐसा करने में काफी वक्त लगाती है । इसे गर्ल्स और बॉयस के girlsfacts और boys facts कहते है ।
Ladke अफवाह फैलाने में माहिर होते हैं लड़के जल्दी से किसी भी बात को अफवाह बनाकर के वायरल कर देते हैं जबकि ladkiyan ऐसा नहीं करती है । यह एक girlsfacts और boys facts है ।
बिजली गिरने के chance लड़कियों पर कम होते हैं तथा बिजली गिरने के चांसेस लड़कों पर ज्यादा होते हैं । यह एक boys का funny facts है ।
यदि कोई लड़की या महिला private part को दिखाकर फिर उसको अपनाने कि कोशिश करती है तो वह पुरुष उस महिला या लड़की को मिलने की संभावना अधिक होती है ।
यहाँ क्लिक करके पढ़िये:
लड़कियों के बारे में दिलचस्प मनोवैज्ञानिक तथ्यों
चाणक्य नीति जो ज़िंदगी के हर क्षेत्र में कामयाबी दिलाए
टाइटैनिक जहाज की 26 हैरान करने वाली बातें
मनोविज्ञान जुड़े हैरान करने वाले तथ्य
विज्ञान से जुड़े रोचक एवं दिलचस्प तथ्य
अंगूठा चूसने की आदत अच्छी है या बुरी
दोस्त, इस लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा SHARE और COMMENT करिए।
इस पेज को SUBSCRIBE भी कर लीजिए, ताकि आगे आनेवाली शानदार और जानदार पोस्ट की सूचना आपको मिलती रहे।
स्वस्थ रहें खुश रहें