WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 50,000 ₹ महीने | 9 सबसे अच्छे तरीके

You are currently viewing WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 50,000 ₹ महीने | 9 सबसे अच्छे तरीके

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए: व्हाट्सएप हर स्मार्टफोन यूजर की पहली पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ! व्हाट्सएप्प भी पैसा कमाने का जरिया बन सकता है या ये कहें कि बन चुका है।

आज अलग अलग तरीकों से लोग व्हाट्सएप्प से पैसा कमा रहे हैं। तो दोस्तों आज हम आपको WhatsApp से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

जैसा कि आप जानते हैं कि व्हाट्सएप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है, इसलिए व्हाट्सएप से पैसे कमाना संभव है।

सीधे शब्दों में कहें तो व्हाट्सएप में ऐसा कोई फीचर नहीं है, जिससे आप पैसे कमा सकते हो। लेकिन WhatsApp की मदद से पैसे जरूर कमा सकते हैं।

WhatsApp से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जिनके इस्तेमाल से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं और आप जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं, यह पूरी तरह आप पर निर्भर है।

और सबसे अच्छी बात यह है, कि आपको काम के लिए भुगतान(pay) नहीं करना है, आप इससे घर पर बैठकर पैसे कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 30 हजार से 1 लाख महीना पैसे कमाने के तरीके

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए क्या करें?

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए: सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है की व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आपको कौन सी चीजें चाहिए होंगी, जिससे आप व्हाट्सएप से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं।

1. स्मार्टफोन।

2. Gmail Account होना चाहिए।

3. इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

4. ठीक-ठाक व्हाट्सएप ग्रुप ।

5. बहुत सारे WhatsApp नंबर होने चाहिए।

आपकोअच्छे से पता होना चाहिए, की आपके पास जितने अधिक WhatsApp Group और व्हाट्सएप नंबर होंगे, उतनी ही आपको व्हाट्सएप से पैसे कमाने में मदद मिलेगी। इसलिए आपको बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप्स से जुड़ना होगा।

अगर आपके पास बहुत सारे व्हाट्सएप नंबर हैं। तो आप व्हाट्सएप ग्रुप बना सकते हैं या ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं।

और याद रखें कि आप एक प्रसारण में एक साथ 256 सदस्यों को संदेश भेज सकते हैं, इसी तरह विभिन्न प्रसारणों से व्हाट्सएप संदेश भेज सकते हैं।

अगर आपके पास ऊपर बताई गई चीजें हैं तो आप WhatsApp से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, अब आइए जानते हैं की व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना है। 

मैं आपको उन सारे तरीकों को बताऊँगा जिनके जरिए आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। (1)

WhatsApp पर पैसे कमाने के 9 बेहतरीन तरीके(स्मार्टफोन से पैसे कैसे कमाए)

हम आपको वो तरीके बता रहे हैं, जिसका use व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है, तो आपको इन सभी का इस्तेमाल करना चाहिए।

Affiliate Marketing द्वारा व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing द्वारा व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी: जैसा कि आप जानते हैं कि आज कल हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करता है।

ऐसे लोगों को आप अपने आसपास तलाश कर सकते हैं या फिर कोई दोस्त,रिश्तेदार या परिवार में से। आपको इन सभी लोगों का एक ग्रुप बनाना है।

Affiliate Marketing पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है, जिसके इस्तेमाल से आप WhatsApp से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing का मतलब है कि किसी कंपनी के उत्पाद को बेचने और उत्पाद बेचने पर वह कंपनी आपको कमीशन देगी।

बहुत सी एसी कंपनियां हैं जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि जो आपके उत्पाद को बेचने के लिए Affiliate Program चलाती हैं, यदि आप उनके प्रोडक्ट बेचते हैं तो आपको कमीशन मिलेगा।

आपको बस प्रोडक्ट के Affiliate Link को विभिन्न WhatsApp Groups में Share करना है और अगर कोई Link पर Click करके Product खरीदता है तो आपको Commission मिलेगा। आप जितने अधिक उत्पाद बेचेंगे, आपको उतना ही अधिक कमीशन मिलेगा।

Best & Most Trusted Affiliate Programs

  • Amazon
  • Flipkart
  • Snapdeal
  • Vcommission.com
  • Payoom.Com

और पढ़ें: जल्द से जल्द अमीर कैसे बनें

Link Shortening द्वारा WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

Link Shortening द्वारा WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए app: व्हाट्सएप से पैसे कमाने का एक बहुत आसान तरीका यह भी है क्योंकि इसमें भी आपको सिर्फ एक लिंक बनाना है और फिर इसे शेयर करना है अगर कोई लिंक पर क्लिक करता है तो आपको पैसे मिलते हैं ।

जैसे व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए इस कीवर्ड को गूगल पर बहुत सर्च किया जाता है यह वायरल टॉपिक है जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है इस तरह कुछ ही word है जो वायरल है और लोग उसके बारे में जानना चाहते हैं।

आपको ऐसा टॉपिक इलाज करना होगा उसका लिंक जानी यूआरएल कॉपी करना और फिर लिंक शार्टनिंग वेबसाइट की मदद से उसे छोटा करना है।

इसके लिए आप adf.ly वेबसाइट इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि आज के दौर में लिंक शार्टनिंग पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

उसके बाद आपको इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ व्हाट्सएप पर शेयर करना है जब कोई इस लिंक पर क्लिक करता है तो फिर उससे पहले 5 सेकंड का विज्ञापन नजर आता है, उस Ads पर कोई क्लिक करता है तो आपको पैसे मिलते हैं। 

यानी आपको जितना ज्यादा क्लिक मिलेगा, आप उतना ही ज्यादा पैसे कमाएंगे। 

Popular Link Shortner Website List

  1. adf.ly
  2. shorte.st

और ये भी पढ़ें: दिमाग तेज करने के उपाय

Referral Program के जरिए मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Referral Program के जरिए मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए: हो सकता है कि व्हाट्सएप पर आपके कुछ दोस्तों ने आपको एक ऐप लिंक भेजा हो। जिसमें  साइन इन करने के बाद आपको कुछ पैसे मिलते हैं और दूसरे लोगों को भी इससे जुड़ने के लिए अलग से पैसे मिलते हैं। इसे रेफरल प्रोग्राम कहते हैं।

आपको google play store में ऐसे बहुत सारे Apps देखने को मिल जाते हैं। जैसे पहले Paytm App में लॉगिन करने के बाद आपको 25 मिलते थे उसी प्रकार आज Dream 11 fantasy cricket को join करने के बाद आपको 100 रूपये मिलते हैं।

और अगर आप दूसरे लोगो को अपने Refer link द्वारा इसमें join करते हो तो आपको उसके भी 50-100 रूपये तक मिलते हैं।

यह जानना भी बहुत जरुरी है कि जब आप इस तरह के Program जॉइन करते हो तो उसमें पैसे निकलवाने की एक सीमा (Limit) होती है जैसे 20-50-100 आदि जिसके बाद ही आप पैसा निकाल सकते है।

अपना सामान बेचकर पैसे कैसे कमाए

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए: यदि आप कोई व्यवसाय चलाते हैं। तो यक़ीन करें कि आप व्हाट्सएप का उपयोग करके अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। इसलिए अलग से WhatsApp Business ऐप लॉन्च किया गया है।

यह आपके व्यवसाय में लोगों को शामिल करने का एक शानदार तरीका है।

तो आपको ऐसे लोगों को व्हाट्सएप पर ढूंढना होगा और एक सूची बनाना होगा जो आपका माल खरीद सके और फिर अपने सामान की तस्वीर लें और उसे व्हाट्सएप पर शेयर करें।

आपको बस सही लोगों को अपने group में add करने की देरी है और बाकि काम अपने आप ही होने लगेंगे।

App Links और Promo Code से व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए

PlayStore में ऐसे बहुत से new Apps है जो की members के लिए अपना promotion करवाना चाहते हैं जिससे की वो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने apps को पहुंचा सकें।

इसके साथ ही आप किसी app, Blog या website के promo code को अपने groups में share कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Paid Promotion द्वारा मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

Paid Promotion द्वारा मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

Mobile se paise kaise kamaye 2021: आज, हर कोई अपनी सेवाओं और उत्पादों को जनता तक पहुंचाने और बेचने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का अधिकतम लाभ उठाता है। आप व्हाट्सएप से डिजिटल मार्केटिंग भी कर सकते हैं।

अगर आपके पास बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप नंबर हैं तो, आप किसी चीज का विज्ञापन करने के लिए भुगतान कर सकते हैं। क्योंकि लोग WhatsApp पर बहुत समय बिताते हैं। 

तो आइए जानते हैं कि आप किन चीजों का प्रमोशन कर सकते हैं।

1. ऐप्स को Promote कर सकते हैं।

2. Youtube Channel Promotion कर सकते है

3. वेबसाइटों और ब्लॉगों का प्रचार करें।

4. Local Business Promotion कर सकते है

5. फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप को प्रमोट कर सकते हैं।

6. नये Product का प्रचार कर सकते हैं।

Online सामान बेचकर व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के तरीके

Ghar baithe paise kaise kamaye mobile se: मैंने हाल ही में ऐसे लोगों को देखा है, जो लोग व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन सामान बेचते हैं, ये बिना पैसा खर्च किए अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का एक शानदार तरीका है।

आपको ऐसे आइटम या समान ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि से ढूंढ़ने होंगे। जिसे आपके आसपास के लोग खरीदना चाहते हैं। 

और फिर वे व्हाट्सएप पर इसकी तस्वीर लेकर और उसके अनुसार इसकी कीमत बात/दिखा करके इसे सभी के साथ साझा करना है। 

अगर किसी को यह पसंद है तो आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और उसे बेच सकते हैं।

Online Teaching कर WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

Online Teaching कर WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास कोई specific field में अच्छी खासी knowledge है तो आप उस ज्ञान को दूसरों के साथ share कर सकते हैं और उन्हें पढ़ा सकते हैं जिसके लिए आप उन्हें charge भी कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने बारे में और आप किस विषय को पढ़ा सकते हैं को अलग-अलग WhatsApp Group में share करना पड़ेगा, जिससे लोगों को आपके बारे में जानकारी होगी और जो लोग Interested होंगे वो आपसे जरुर contact करेंगे।

फ्री में पैसे कैसे कमाए(Jio Phone me Whatsapp se Paise kaise kamaye)

रोज पैसे कैसे कमाए: इसके लिए आपको एक upstox ऐप डाउनलोड करना होगा. इसमें अपना डिमैट अकाउंट खोलना होगा और डिमैट अकाउंट खोलने के बाद आपको इसमें refer n earn का ऑप्शन मिलेगा।

वहां पर जाकर आप अपनी रेफरल लिंक को व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों और व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करके पैसे कमा सकते हो. बहुत ही आसान तरीका है.

अपस्टॉक्स आपको एक रेफरल के अगर आपका दोस्त अपना डिमैट अकाउंट खोलता है तो आपको ₹500 दिए जाएंगे. केवल वह अपना डिमैट अकाउंट खोल लेता है तो इसमें और कोई भी terms and condition नहीं है।

यह बहुत ही अच्छा मौका है पैसे कमाने का. इससे मत गवाना और आज ही ऊपर दी गई लिंक से अपना डिमैट अकाउंट खोलें और रेफर करके ₹500 per referral के कमाए.

दोस्तों अगर आप अपना डिमैट अकाउंट फ्री में खोना चाहते हो तो , ऊपर दिए गए लिंक से आप अपना डिमैट अकाउंट फ्री में खोल सकते हो, इसके लिए आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं है।

तो दोस्तों हमने आपको WhatsApp से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके बताए हैं, हम उम्मीद करते हैं कि आप इन तरीकों का इस्तेमाल करेंगे, then आप निश्चित रूप से WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं।

आप इस पोस्ट WhatsApp से पैसे कैसे कमाए को उनके साथ शेयर करें जो लोग WhatsApp से पैसे कमाना चाहते हैं। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ SHARE, COMMENT और इस Page को SUBSCRIBE करना न भूलें।

तहे दिल से शुक्रिया 💖😊

This Post Has 6 Comments

  1. Kumar Abhishek

    Dear sir
    Such a wonderful article..ur art of writing is tremendously beautiful..Thanks for the information, I will work on the article and hope it is work for us..Very informative & helpful..
    thanks
    Regards
    Kumar Abhishek

    1. Nawab

      Thank you so much for reading this article & appreciation…sure u can work on it 🙂

Leave a Reply