T-20 World Cup 2021 Free में कैसे देखें:- Hello दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप सब अच्छे होंगे । Friends अगर आप भी world cup के सभी मुकाबले को अपने स्मार्टफोन पर बिल्कुल free में देखना चाहते हो तो आज मैं आपको 9 ऐसे एप्लीकेशन(Apps) बताने वाला हूँ, जहां पर आप इस t20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और final मुकाबला Full HD क्वालिटी में देख पाओगे और वो भी फ्री में।
Table of Contents
T20 वर्ल्ड कप फाइनल फ्री में कैसे देखें | T20 world cup kaise dekhe
यह सभी एप्स काफी शानदार और बेहतरीन है। क्योंकि यहां आप सभी Sports चैनल बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. इन application में आप हिंदी में भी सभी match देख पाएंगे।
ऐसे में दोस्त अगर आप भी T20 world cup 2021 देखना चाहते हो, तो आप hotstar पर सब्सक्रिप्शन लेकर देख सकते हो।
लेकिन अगर आप किसी tips या ट्रिक्स की मदद से semifinal और final फ्री में देखना चाहते हो तो आज का यह पोस्ट पूरा जरूर देखें। क्योंकि इस article में मैं आपको ऐसा जुगाड़ बताने वाला हूँ जिसकी help से आप पूरा T20 world cup 2021 का सेमीफाइनल और फाइनल LIVE फ्री में देख सकते हो …
और हाँ यहां मैं आपको एक नहीं बल्कि तीन ऐसे जबरदस्त एप्लीकेशन बताने वाला हूँ जिसमें आपको पूरा मैच HD quality में देखने को मिलेगा….
T-20 World Cup Free me Kaise dekhe
LIVE CRICKET TV (T-20 World Cup Free me Kahan dekhe)
इस app की help से पूरे वर्ल्ड कप सीजन को आप खुद के फोन पर बिल्कुल मुफ़्त में देख सकते हो। और यहां पर आपको English के साथ-साथ हिन्दी कमेंट्री का भी option मिल जाएगा।
ऐपलिकेशन को open करने के बाद आपको START बटन पर क्लिक करना ह। इसके बाद आपको WATCH LIVE के ऊपर click करना है।
इस app को Download या इंस्टॉल करने के लिए नीचे Install बटन पर क्लिक करें।
NT Tv (How to watch T20 world cup Semi Final)
दोस्तों, यह ऐप भी वर्ल्ड कप, आईपीएल आदि हर तरह के क्रिकेट मैच देखने के लिए बहुत अच्छा है।
इस ऐपलिकेशन को आप जैसे खोलते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह का ऑप्शन आ जाएगा।
अब यहां आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको T20 World cup को select कर लीजिए।
इसे select करने के बाद आपको एक 5 सेकंड का Ads दिखेगा। Ads फिनिश होने के बाद आप T20 world cup 2021 सेमीफाइनल और फाइनल मैच को फ्री में देख सकते हो।
इस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए Install के बटन पर क्लिक करें।
थोप टीवी ऐप पर T20 World Cup 2021 Free Live Match देखें
फ़्रेंड्स, यह application भी T20 world cup देखने के लिए बिल्कुल perfect है। इस ऐपलिकेशन के बारे में शायद आपने कम ही सुना होगा या ना भी सुना हो लेकिन world cup मैच को live देखने के लिए इस app का use बहुत हो रहा है।
इस application पर आप क्रिकेट मैच के साथ-साथ Movies, TV Serial, Drama आदि भी देख सकते है। हालांकि यह ऐप Play Store पर available नहीं है, लेकिन आप इसे Google से Download कर सकते है।
इस ऐप को आप जैसे ही open करोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का interface आएगा……..
अब आपको यहां पर Live बटन पर क्लिक करना है।
Live button पर click करने के बाद आपको यहां ICC T20 WORLD CUP का ऑप्शन मिल जाएगा जहां से आप WORLD CUP का मैच देख सकते हो।
इस software को डाउनलोड या इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए install बटन पे क्लिक करिए।
नोट:-
- इंस्टॉल बटन पे क्लिक करने के बाद अपने फ़ोन में इंस्टालेशन के लिए फ़ोन की Permission देनी होगी और Install Unknown Apps को Enable करना होगा।
- अब आप अपने Thop Tv ऐप को इनस्टॉल करें।
4. Stream India पर फ्री में वर्ल्ड कप फाइनल मैच कैसे देखें
दोस्तों यह ऐप भी वर्ल्ड कप मैच live देखने के लिए वरदान की तरह है। क्योंकि यहां पर आपको T20 world cup semifinal or फाइनल देखने के लिए एक नहीं बल्कि बहुत सारे चैनल मिल जाएंगे।
इस app को खोलने के बाद यहां पर आपको लाइव T20 पर क्लिक करना है। इसके अलावा यहां पर आपको और भी बहुत सारे स्पोर्ट्स channel देखने को मिल जाएंगे।
इस ऐपलिकेशन को Download करने के लिए नीचे दिए गए Install बटन पर क्लिक करें।
Jio Tv Disney + Hotstar पर फ्री में T20 World Cup सेमीफाइनल देखे
T2O World Cup 2021 सिर्फ new और current कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होने वाला है। जिन्होंने Disney+ Hotstar VIP और Disney+ Hotstar Premium की subscriptions ली हुई है, वो Free में मैच देख सकते हैं।
हम सब Live T2O World Cup का Match को Disney+ Hotstar VIP पर, सिर्फ INR 499/per year के valuable मूल्य में और Disney+ Hotstar Premium पर केवल INR 1499/per year में देख सकते हैं।
दोस्तों हम अपने mobile में रिचार्ज तो करते ही हैं, और बेहतर Plans भी लेते हैं ताकि हम Internet भी अच्छे से चला पाएं।
तो अगर आप एक Jio यूजर हैं, या आपके पास जिओ की sim है, और आप उससे net चलाते हैं, तो फिर आपको भी Disney+ Hotstar VIP चलाने का मौका मिलेगा। नीचे दिए गए लिस्ट में आप T2O World Cup 2021 के लिए cricket pack देख सकते हैं, और अपनी budget और सुविधा अनुसार रिचार्ज करा सकते हैं।
- Mobile users चाहें तो live IPL T20 वर्ल्ड कप ,या कोई भी मैच देखने के लिए Disney+Hotstar APK App को नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते हैं।
इस आसान तरीके से आप Hotstar पर Online Live Cricket Match देख सकते हो।
वीडियो Buddy मोबाइल ऐप पर T20 World Cup 2021 Free Live Match देखें
Free World Cup Kaise Dekhe- Video Buddy एक बहुत ही गज़ब का ऐप है, यहाँ आप T20 वर्ल्ड कप को Live और Free में देख सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ पर Web Series भी देख सकते हैं। इस पर अपना account बनाने के लिए आप Gmail का इस्तेमाल कर सकते हैं।
OREO TV मोबाइल ऐप पर फ्री में टी20 विश्व कप 2021 final कैसे देखें
इसकी खास बात ये है की इस ऐप पर 1000 से भी ज्यादा चैनल्स आप Free में देख सकते है, इसमें Live Streaming होती है वो भी High Quality की।
Oreo TV आपको Jio TV और Airtel TV का mix कॉम्बिनेशन देता है, जिससे आप Cricket Match का मज़ा फ्री में ले सकते है। Oreo TV पर आप सभी स्टार चैनल्स (Star Sports, Star Cricket, Star Plus e.t.c) एवं Sony Live को भी फ्री में देख सकते है।
Airtel Xstream में T20 World Cup 2021 Free Live Match देखें।
अगर आप एक Airtel User हैं, और आपके पास एयरटेल की सिम है तब इस ऐप के इस्तेमाल से आप T2O World Cup के सभी Matches Live देख सकते हैं।
एक एयरटेल उपयोगकर्ता को आसानी से unlimited रिचार्ज प्लान के साथ इसका सब्सक्रिप्शन बिल्कुल Free में मिलता हैं। Airtel Xstream का use करना सबसे safe है, आप बिना किसी डर के इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
Airtel Xstream ऐप में आप Sports channel के साथ news और entertainment के चैनल भी लाइव देख सकते हैं. यह app प्लेस्टोर पर उपलब्ध हैं जिसे आप आसानी से Download भी कर सकते हैं।
आप Google Play Store में Airtel Xstream की ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। और फिर उसमे अपने Airtel नंबर से लॉगिन करके LIVE T2O World Cup 2021 के मैच देख सकते हैं।
यूट्यूब पर फ्री में मैच कैसे देखें – Youtube Par T-20 World Cup 2021 Free में कैसे देखें
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल मैच फ्री में कैसे देखें- YouTube पर बहुत सारे चैनल ऐसे हैं, जो क्रिकेट का Live match फ्री में टेलीकास्ट करते है, जिसकी जानकारी आप यूट्यूब पर search करके ले सकते हो।
इससे पहले IPL, BBL जैसी प्रीमियर लीग का लाइव Telecast भी यूट्यूब पर दिखाया जा चुका है।
ये पोस्ट भी पढ़ें:-
क्रिकेट के हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य और संयोग
लड़कियों के बारे में चाणक्य नीति की बातें
दिमाग कंप्युटर जैसा तेज करने का तरीका
आशा करता हूँ यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। COMMENT में अपनी राय/feedback देना ना भूलें & इस आर्टिकल को अधिक से अधिक सभी दोस्तों के साथ शेयर करें।
और हां, अगर आप ऐसे ही शानदार और जानदार जानकारी पाना चाहते हो तो इस ब्लॉग (थोड़ाहटके) को SUBSCRIBE कर लीजिए।