शीघ्रपतन का इलाज: सम्भोग जीवन का एक अहम् अंग है, अगर आप शादीशुदा है तो आप सम्भोग का अनुभव और आनंद जानते होंगे।
सम्भोग करने में जितना अधिक से अधिक वक़्त लगे उसका आनंद भी उतना हो अधिक आता है, साथ ही इतना टाइम देना आवश्यक होता है जितने टाइम में आपका पार्टनर खुश हो सके या संतुष्ट हो सके।
लेकिन जब यही वक़्त कम लगे तो सम्भोग क्रिया में आनंद नहीं आता और साथी को भी सम्पूर्ण आनंद नहीं मिल पाता जिससे आपसी मन मुटाव बनते हैं लोग ये पूछते मिलते हैं की पानी जल्दी निकल जाता है उसकी दवाई बताओ या कोी बेहतरीन घरेलू इलाज।
इसी लिए आज मैं आपके लिए शीघ्रपतन का इलाज , कारण, लक्षण और दवा हिंदी में लेकर आया हूँ।
Table of Contents
शीघ्रपतन क्या होता है:(What Is Premature ejaculation)
जब पुरुष और स्त्री संभोग क्रिया करते है और पुरुष सम्भोग करते समय लिंग को योनि में प्रवेश करते ही स्खलित हो जाये या 1 मिनट में ही स्खलित हो जाये तो इसे शीघ्रपतन (Premature ejaculation) कहा जाता है।
शीघ्रपतन होने पर सम्भोग का असली आनंद नहीं आता परंतु पुरूष को आनंद की अनुभूति हो जाती है और वही दूसरी ओर उसका साथी चरम की अवस्था में जाने से पहले ही रह जाता है और उसे आनंद की अनुभूति नहीं मिल पाती बल्कि कभी कभी ऐसे में partner चिड़चिड़ा हो जाता है।
जो लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं वो समझते हैं कि वो और उनका साथी सम्भोग के विषय में कितना संतुष्ट हैं।
अगर आपका साथी समझदार है और लोक लज्जा को समझता है तो वह कभी भी गलत कदम नहीं उठाएगा जबकि ऐसे मामलों में देखा गया है कि जो लोग अपने साथी को संतुष्ट नहीं कर पाते, तो उनका साथी किसी दूसरे के साथ संपर्क बना कर अपनी तृष्णा को मिटाता है।
इसलिए ज़रूरी है कि आप अपने इस रोग का इलाज जल्दी से जल्दी करें। शीघ्रपतन का इलाज किया जा सकता है आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होंगी और अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा।
शीघ्रपतन का कारण क्या है (Premature Ejaculation Causes in Hindi)
जल्दी झड़ने का क्या कारण है: बहुत से लोग बचपन से ही इसको अपने अंदर पलने लगते हैं। जब किशोरावस्था आती है तो मन बहुत चंचल हो जाता है और शरीर में पौरुषोत्व के हार्मोन बनना शुरू हो जाते हैं।
लेकिन ऐसे में अगर किशोर किसी गलत संगती में पड़कर ऐसी क्रियाएं सीख जाये जिससे जल्दी वीर्य गिरने जैसी समस्या उत्पन्न होती है, तो यह उसके लिए घातक होता है। हस्तमैथुन की क्रिया उनमे से एक है।
शीघ्रपतन होने के कुछ कारण निम्न हैं।
- हस्तमैथुन करना
- क्रोध का आना
- लज्जा होना
- वीर्यनालिका में कमजोरी
- वीर्यनली में सूखापन
- अधिक दवाओं का सेवन
- बाजार के सस्ते प्रोटीन पाउडर खाना
- पौष्टिक भोजन न करना
- हड़बड़ी में सम्भोग करना
- वीर्य निकल जाने पर ज्यादा सोचना
जैसा की आपने कुछ कारण ऐसे देखे जो हमारे नेचर को लेकर हैं जैसे गुस्सा आना, शर्मीला व्यवहार और हड़बड़ी।
अगर आप क्रोध में रहकर सभोग करेंगे तो आपको कभी आनंद नहीं आएगा, आप केवल अपनी हवस मिटा रहे हैं और यह भी ध्यान नहीं देते की आपका साथी आपसे खुश है या नहीं है।
वहीँ दूसरी ओर आप यदि शर्मीले रहेंगे तो खुलकर आप सम्भोग क्रिया नहीं कर पाएंगे। स्त्री की तो प्रवत्ति ही शर्मीली होती है और यदि पुरुष भी शर्मीला होगा तो आप इस सुखद अनुभव का आनंद नहीं ले पाएंगे।
याद रहे सम्भोग केवल बच्चे पैदा करने और वासना मिटाने के लिए ही नहीं किया जाता है। सम्भोग एक योग है जिसे करना सभी को नहीं आता और इसका 100 प्रतिशत आनंद और लाभ लेना ही चरम आनंद कहलाता है।
जो इसका लाभ लेते हैं उनका वैवाहिक जीवन सुखमय होता है और उनका मष्तिक शांत और शरीर आनंदपूर्ण होता है।
हड़बड़ी में सम्भोग का अर्थ है कि जल्दबाजी करना। सोचिये आप सम्भोग कर रहे हैं और आप करते करते यह विचार करने लगते हैं कि वीर्य निकल जाये, तो आपका वीर्य जल्दी निकल जाता है।
कभी कभी ऐसा भी होता है कि पहले कभी वीर्य जल्दी निकला हो और हर बार यही सोचना की कहीं आज भी न वीर्य निकल जाये तो ऐसे में आपका ध्यान फिर वीर्य पर चला जाता है और आपका वीर्य फिर जल्दी निकल जाता है, और आप सुखद आनंद से हाँथ धो बैठते हैं। (1)
शीघ्रपतन के लक्षण – (Premature Ejaculation Symptoms in Hindi)
- सम्भोग के वक्त, समय से पहले यानि 60 सेकंड के पहले वीर्य का निकल जाना शीघ्रपतन है।
- जब शिश्न प्रवेश (entry) के साथ ही “exit” होने लगे या फिर, स्त्री अभी चरम पर न हो और व्यक्ति का स्खलन हो जाए तो यह शीघ्रपतन (Premature Ejaculation) है।
- यौन उत्तेजना का कम होना, इत्यादि।
शीघ्रपतन का इलाज इन हिंदी (Shighrapatan Ka Ilaj In Hindi)
(Premature Ejaculation Treatment In Hindi): बाजार में आपने देखा होगा बॉडी बनाने के लिए न जाने कितने पाउडर आते हैं, आप उनका सेवन बॉडी बनाने के लिके पीते है लेकिन इसका प्रभाव आपके होर्मोन पर पड़ता है।
शारीरिक कमजोरी, मरदाना ताकत की कमजोरी, वीर्य का पतला होना, वीर्य की मात्रा कम होना, शुक्राणु कम हो जाना जैसी समस्याएं आने लगती हैं।
इसलिए बाजार के इन सस्ते प्रोटीन पाउडर से बचना चाहिए, साथ में सेक्स टाइम बढ़ाने और ताकत बढ़ने वाले प्रोडक्ट और गोलियों को नहीं खाना चाहिए।
अगर नालिकायो का ही कोई प्रॉब्लम है, जैसे सम्भोग करने पर वीर्य न निकलना। तो आपको इसके लिके अच्छे sexologist से मिलना चाहिए न की नीम हकीमों के पास जाना चाहिये। इसके लिए आपको कोई शर्म नहीं आनी चाहिए।
कुल मिलाकर बात यह है कि पैसों के साथ स्वास्थ्य के नुकसान होना तय है।
मैं आपको शीघ्रपतन का इलाज तो बताऊंगा ही लेकिन आपको मानसिक रूप से स्वयं को मजबूत करना होगा और ऐसे विचार बिलकुल भी पैदा नहीं करने हैं जिससे शीघ्रपतन की समस्या पैदा हो। तो चलिये जानते हैं shighrapatan ka ilaj hindi me।
तरबूज है शीघ्रपतन का इलाज
तरबूज को नमक लगाकर खाएं। या फिर तरबूज के छोटे-छोटे टुकड़े करके अदरक powder और नमक मिलाकर खाएं ।
तरबूज के अंदर फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं जो sex energy यानि सेक्स इच्छा बढ़ाने में help करते हैं और जल्दी मुक्ति से भी राहत देते हैं ।
लहसुन है शीघ्रपतन की दवा
किसी भी तरह की सेक्स प्रॉब्लम के लिए लहसुन बहुत ही फायदेमंद होता है। इसलिए, शीघ्रपतन या जल्दी मुक्ति की समस्या में भी लहसुन एक जादुई दवाई के जैसे ऑप्शन है ।
रोजाना आपको 3-4 कच्चे लहसुन की कलियों को लेना है, आप चाहे तो इसे शहद के साथ ले सकते हैं। इसका प्रतिदिन सेवन करने से इसमें बहुत राहत फायदा मिलेगा।
ये भी पढे: अमृत के जैसा है लहसुन खाली पेट खाना
व्यायाम है शीघ्रपतन का इलाज
व्यायाम करना सभी के लिए और हर रोग के लिए लाभदायक होता है। अगर आपको शीघ्रपतन का इलाज करना चाहते हैं तो रोज़ सुबह exercise करें और अपने शरीर से पसीने को बाहर करें।
शुरू में दोनों टाइम exercise करें 15 दिन में आपको अलग ही अनुभव होगा। आप अपने आप को पहले से बलवान महसूस करेंगे और आपका confidence भी पहले से ज्यादा होगा।
और पढ़ें; रोजाना एक्सरसाइज करें के उम्दा फायदे
भीगे चने है शीघ्रपतन का घरेलू उपाय
भुने हुए चनों या फिर भीगे हुए चने के साथ में पिसी बादाम और मिश्री खाने से मरदाना ताकत बढ़ जाती है और रोगी का वीर्य गाढ़ा हो जाता है, इस नुस्खे के प्रयोग से शीघ्रपतन का इलाज किया जाता है।
भीगे हुए चने में चीनी या गुड़ मिलाकर रात को या शाम को रोज़ाना खाने से वीर्य पुष्टवान हो जाता है और पुरुष का वीर्य संभोग के समय जल्दी नहीं निकलता है।
शिघ्रपतन का उपचार पतंजलि
अश्वगंधा है शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि
अश्वगंधा से वात दोष balance होते हैं और इससे शरीर में ताकत, चुस्ती-फुर्ती आती है।
इसके सेवन से सेक्स संबंधी समस्याओं में फायदा होता है। इसके इस्तेमाल से शीघ्रपतन के साथ ही, नपुंसकता या नामर्दी के इलाज में भी बहुत लाभदायक साबित होता है।
मुनक्का है shighrapatan ka ilaj patanjali
रात को सोने से पहले 7 या 8 मुनक्के पानी में भीग दे और सुबह भीगे मुनक्के का पानी और मुनक्के चवाकर खाएं।
ऐसा करने से 15 दिनों में ही आपका वीर्य गाढ़ा हो जायेगा और जब वीर्य गाढ़ा हो जायेगा तो ये नसों में बगत धीमे दौड़ेगा जिससे संभोग करने का टाइम बढ़ जायेगा।
बादाम और सौंठ है शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज
6 या 7 बादाम रात को भिगा दे, सुबह इन बादामों में 20 ग्राम सोंठ, 20 ग्राम मिश्री, 10 ग्राम काली मिर्च मिला दे और अच्छे से पीस ले। अब एक गिलास दूध के साथ इसका सेवन रोज़ाना करें।
एक महीने तक खाकर देखें आपको फायदा होना शुरू हो जायेगा और 15 दिनों में ही असर शुरू हो जायेगा।
शीघ्र स्खलन का आयुर्वेदिक इलाज (Home remedies of Premature Ejaculation)
# तुलसी को मर्दाना ताकत बढाने के लिए बहुत प्रयोग किया जाता है। इसलिए रोज़ाना शाम को तुलसी के 10 पत्ते चवाकर खाएं। यह आपके वीर्य को गाढ़ा करेगा।
# तुलसी की जड़ भी तुलसी की तरह ही काम करती है इसका काम भी मर्दाना ताकत बढ़ने के लिए प्रयोग किया जाता है। तुलसी की जड़ को साफ़ करके पान के पत्ते पर रखकर चवाकर खाएं।
शीघ्र स्खलन की आयुर्वेदिक दवा का नाम
जल्दी मुक्ति समस्या के लिए आयुर्वेदिक दवा: 👉जॉली तुलसी 51 का नाम आपने सुना है या नहीं अगर आपको tulsi extract मिल जाये तो रोज़ाना 5 बूँद tulsi extract की सुबह या शाम को पियें।
तुलसी का extract लेने से कई लाभ होते हैं मरदाना ताकत बढ़ाने के लिए मतलब की शीघ्रपतन के घरेलू उपचार के लिए इसका प्रयोग बरसों से किया जा रहा है।
👉कतीरा नाम की औषधि आपको ayurvedic store पर मिल जायेगी यह औषधि बहुत लाभकारी है। कतीरा को सुखाकर, पीस कर चूर्ण बना लें। अब इसे रात को भिगा दे। सुबह मिश्री के साथ खाने से मर्दाना ताकत बढ़ती है और वीर्य का पतलापन सही हो जाता है।
👉तुलसी के पत्ते या तुलसी की जड़ की जगह पर तुलसी के बीज का प्रयोग भी किया जाता है, इन बीजों में मिश्री मिलाकर खाने से वीर्य healthy हो जाता है और शीघ्रपतन नहीं होता है।
👉शीघ्रपतन का आयुर्वेद में बहुत से उपाय हैँ, जिसमें से एक गोली स्खलन के समय को बढ़ाने के लिए त्रिवंग भस्म है। आप ये टैबलेट दिन मे 2 बार दूध के साथ लें, बहुत लाभ होगा।
ये तो रहे कुछ शीघ्रपतन के घरेलू नुस्खे जिससे मर्दाना ताकत आती है और कमजोर शरीर को ताकत मिलती है जिससे शीघ्रपतन और वीर्य के पतलेपन की समस्या ख़त्म हो जाती है।
रात को सोते समय गर्म दूध न पियें इससे स्वप्नदोष हो जाता है। और जैसा की मैंने पहले भी बताया है कि आपको सम्भोग करने में कोई जल्दबाजी नहीं करनी है।
रुक रुक कर थोड़ा टाइम लेकर ही सम्भोग करें और इसका आनंद लें।
शीघ्रपतन से निजात पाने के उपाय (shighrapatan ka ilaj hindi me)
👉 संभोग की प्रक्रिया के पहले अपने पार्टनर को उत्तेजित करने में अधिक समय लगाएं। यदि इस दौरान इरेक्शन हो जाए तो भी चिंतित न हों। सेक्स करने में जल्दबाजी बिलकुल न करें। याद रखें एक स्त्री को उत्तेजित होने में पुरुष से ज्यादा समय लगता है।
👉 संभोग की प्रक्रिया शुरू करने के बाद बीच-बीच में रुकें और फिर शुरू करें। रुकने के दौरान अपने पार्टनर का चुंबन करें और उसके नाजुक अंगों को सहलाएं।
👉 सेक्स के लिए उचित समय और उचित स्थान का चयन करें। ऐसे स्थान का चयन करें जो दोनों सेक्स पार्टनर को आनंद की अनुभूति कराए।
👉सेक्स संबंध बनाने में कोई जल्दबाजी न करें। साथ ही इस समय मन में किसी तरह का भय, चिंता, घबराहट नहीं होना चाहिए।
👉योग की अश्विनी मुद्रा का अभ्यास करें। इससे आप सेक्स का समय बढ़ा सकते हैं। वज्रोली मुद्रा से भी सेक्स समय को बढ़ाया जा सकता है।
👉व्यायाम भी इस समस्या से निजात दिला सकता है मेरे दोस्त। जब थोड़ी बहुत एक्सरसाइज,योगा, पंच, दौड़ना जैसे क्रियाएं करते रहते हैं तो हमारा स्टैमिना बढ़ता है। जिससे उस समय ज्यादा मेहनत करने में दिक्कत नहीं आती और जन्नत मिल जाती हैं।
👉 एक बात और जो इस काम में सफल अनुभवी लोग तो हमेशा ध्यान रखते हैं। वो ये की, जब भी सम्भोग करने जाओ पूरा ध्यान करने में ही मत दो। इससे जल्दी उत्तेजित हो जाते हैं और हमारा काम तमाम। इसलिए मज़े के साथ-साथ अपने पार्टनर से बात भी करते रहो । ताकि ध्यान थोड़ा बंटा रहे।
👉अब एक खास बात जब आपको लगे आपका होने वाला हैं। पोजिशन बदल लो भाई। वरना वही फुस हों जाओगे। पोजिशन बदलने से आपका ध्यान थोड़ा हटेगा और आगे आया माल थोड़ा संभल जाएगा । जिससे लंबा जा पाओगे।
शीघ्र स्खलन का इलाज योग कीगल एक्सरसाइज है। इसके लिए आप विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह के साथ ही प्रतिदिन kegel exercise करने की आदत डालें।
आपको कुछ ही दिनों में फर्क नज़र आने लगेगा। क्यों कि कीगल एक्सरसाइज से 100% शीघ्रपतन की समस्याओं से अनेक लोगो को निजात मिली हैं।
शीघ्रपतन की अंग्रेजी दवा का नाम
इन सबके साथ यदि आप दवा का भी सेवन करते हैं तो उत्तम हो जाता है। शीघ्रपतन की समस्या के निजात के लिए बहुत सी दवाइयां भी उपलब्ध हैं।
लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस दवा का चयन करते हैं। इस समस्या के लिए तीन तरह की दवाइयां उपलब्ध हैं। एलोपैथिक दवा, होम्योपैथिक दवा और तीसरी हैं आयुर्वेदिक दवा।
अब इसमें से आप किस दवा का चयन करते हैं यह आप भी निर्भर करते हैं।
अब में आपको इन तीनों दवा के बारे में आपको बता भी देता हूं। एलोपैथिक दवा बहुत हाई पावर की होती है। एलोपैथिक दवा असर जल्दी करती हैं। इसमें कोई शक नहीं हैं।
लेकिन यह शरीर के रक्त प्रवाह को बहुत तेज़ी से बढ़ा देती हैं। जिसके कारण उच्च रक्त चाप वालो के लिए यह हनिकारक हो सकता है।
इसके अलावा यह दवाई समस्या को जड़ से खतम नहीं करके एक बार के लिए निजात दिलाती हैं।
होम्योपैथिक दवा लंबे समय तक लेने पर असर दिखाती हैं। यह किसी तरह से नुकसानदायक नहीं होती। यह समस्या को खत्म करने की खूबी भी रखती हैं। इनका सेवन इस तरह की समस्या भी किया जा सकता है।
आयुर्वेदिक दवा भी लंबे समय तक लेनी होती है। यह भी समस्या को जड़ से खतम कर देती है । ये शरीर पर किसी तरह का नकारात्मक प्रभाव नहीं डालती।
इनका सेवन प्राचीन समय से किया जाता रहा है । हमारे पूर्वज भी इनका सेवन योन समस्यायों से निजात पाने के लिए करते रहे हैं।
इन सब दवाई की पूरी जानकारी नहीं होने के कारण इसे लेने में दिक्कत आती हैं । उन सबमें खास और बेहतर कैप्सूल टाइम वाली गोली का नाम Saint Ayurveda Vasnik Capsule है। इनमे मर्दाना ताकत को बढ़ाने वाली सब जड़ी बूटी शामिल हैं। यह आयुर्वेदिक भी हैं और प्रमाणित भी।
इसमें शिलाजीत, अश्वगंधा, सफेद मूसली, कोंच बीज, गोख़्शुरू,जायफल इत्यादि जैसी 15 जड़ी बूटी मिली हुई है जो पुरुषों की ताकत, योग शक्ति, सम्भोग समय और ज्यादा जवान रखने में लाभकारी है।
जो पुरुषों के शरीर के अनुसार बहुत अच्छे हैं। बहुत सारे लोगों को अच्छे खासे परिणाम मिले हैं। मैं आपको इनकी ही राय दूंगा।
Shighrapatan ki Dawa Baidyanath
बैधनाथ की वीटा एक्स गोल्ड प्लस एक पूर्ण-प्राकृतिक आयुर्वेदिक फ़ॉर्मूला है जो किसी भी पुरुष को ताकतवर बना सकता है और उनके अंदर यौन इच्छा पैदा कर सकता है।
यह एक नॉन-हार्मोनल वाईटीलाइज़र और capsule है, जो ऊर्जा, जोश और स्टैमिना बहाल करने में मदद करता है।
Baidyanath Vita Ex Gold Plus के साथ किसी भी प्रकार के खान-पान परहेज़ करने की भी जरूरत नहीं है।
दोस्त, इस शीघ्रपतन का इलाज लेख को ज्यादा से ज्यादा SHARE और इसपे COMMENT करिए।
इस पेज को SUBSCRIBE भी कर लीजिए, ताकि आगे आनेवाली शानदार और जानदार पोस्ट/लेख की सूचना आपको मिलती रहे।
स्वस्थ रहें, खुश रहें
Pingback: घर बैठे करें शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज | Premature Ejaculation - Thorahatke