Septilin Tablet Uses in Hindi | इसके उपयोग, लाभ और सावधानियाँ

You are currently viewing Septilin Tablet Uses in Hindi | इसके उपयोग, लाभ और सावधानियाँ

Himalayan Septilin Tablet Uses in Hindi: आज के time में ज्यादातर लोग किसी न किसी बीमारी के शिकार होते रहते हैं इसका मुख्य वजह होता है कमजोर इम्यूनिटी या Body का हेल्दी ना होना।

रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को मजबूत बनाने के लिए मार्केट में बहुत सी दवाई उपलब्ध है। लेकिन ज़्यादातर दवाई शरीर को नुक्सान पहुँचाती है।

ऐसे में Septilin Tablet एक ऐसा आर्युवेदिक दवाई है जिसके खाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर हो सकती है। इस मेडिसिन की सबसे स्पेशल बात ये है की इसका सेवन करने पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।

आज के इस पोस्ट Septilin Tablet Uses In Hindi में हम इस दवाई के फायदे, दुष्प्रभाव और कैसे, कब खाना है इसके बारे में जानेंगे।

Septilin Tablet Uses In Hindi

सेप्टिलिन टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है जो मुख्य रूप से श्वसन तंत्र(respiratory system) से संबंधीत बीमारियां और प्रतिरक्षा प्रणाली को ठीक करने में मदद करता है।

इसके साथ यह कमजोर Immunity जैसी प्रॉब्लम्स को भी दूर करता है। यह बहुत सारे प्राकृतिक घटकों से मिलकर बना है। जिसमें मुख्य घटक के रूप में गिलोय,आंवला, मुलेठी इत्यादि पाया जाता है। यह दवाई Doctor के पर्चे द्वारा आसानी से केमिस्ट में मिल जाता है।

मेडिसिन का सेवन भी हमेशा डॉक्टर की सलाह-मशवरा अनुसार करे। ऐसा करने से आपके शरीर में दवाई के बहुत फायदे देखने को मिलेंगे।

नीचे कुछ प्रॉब्लमस दी गयी है इन मामलों में डॉक्टर अपने मरीजों को Septilin Tablet का उपयोग करने की सलाह देते है :-

  • कमजोर प्रतिरक्षण (Immunity)
  • श्वसन तंत्र संबंधी बीमारियां
  • गले में सूजन
  • बुखार (Fever)

Septilin Tablet – कार्य प्रक्रिया

यह दवाई कमजोर Immunity वाले पेशेंट के लिए बहुत ही कारगर है। इसके साथ हि Septilin Tablet सांस और उसके नली से जुड़ी बीमारियों को भी सही करने में हेल्प करता है।

इस tablet में बहुत प्रकार के नेचुरल तत्व पाए जाते है। जिसमें गिलोय, आँवला, मुलेठी जैसे आर्युवेदिक औषधी शामिल है। यह सारे प्राकृतिक तत्व है जिससे हमारे बॉडी को किसी भी तरह की नुकसान नहीं होता है।

टैबलेट में पाए जाने वाले पदार्थ के बारे में नीचे detail से जानकारी दी गई है।

तत्व का नाम लाभ/फायदा
गिलोययह हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। गिलोय खासकर लीवर की बीमारियों वाले मरीज के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। यह मलेरिया, डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों को ठीक करने में काफी असरदार होता है।
आंवलाइसमें एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेट्री गुण पाया जाता है जो खांसी, दमा जैसी बीमारियों से आराम दिलाने का कार्य करता है।
गुग्गुलयह अल्सर और जख्मों को सही करने में मदद करता है।
मुलेठीयह खासकर गले में खराश, सांस नली संबंधी बीमारियों को ठीक करने का काम करता है। यह जोड़ों के दर्द और मोटापा जैसी प्रॉब्लम्स को भी दूर करता है।

Septilin tablet uses and side effects

Septilin tablet uses and side effects

Septilin Tablet का सेवन :-

हम चाहे कितनी भी दवाई क्यूँ न कहा लें लेकिन अगर हम इसे गलत तरीके से खाते हैं तो इसका फायदा हमें देखने को नहीं मिलेगा। ऐसे में जब कोई नई मेडिसीन का सेवन करे तब इससे जुड़ी आवश्यक बातें डॉक्टर से जानें और समझें।

जैसे दवाई को कितने मात्रा में लेना है, किस समय पे खाना है। इन सभी बातों का ख्याल रखने से दवाई का शरीर पे बहुत फायदा देखने को मिलेगा। अगर आप Septilin Tablet का पहली दफा सेवन कर रहे है तो नीचे दी गई चीज़ों का ध्यान रखें।

  • इस टैबलेट को हमेशा खाना खाने के बाद खाएं।
  • दवाई के और ज्यादा फायदा के लिए इसे गुनगुने पानी के साथ सेवन करें।
  • एक दिन में यह दवाई दो बार ले सकते हैं। किसी दवाई की मात्रा इंसान की उम्र और बीमारी की गंभीरता पे निर्भर करती है।
  • इस Tablet को हमेशा उचित मात्रा में लें।

Septilin Tablet का लाभ (Benefits in Hindi):-

सेप्टिलिन टैबलेट एक Ayurvedic दवाई है जो खासकर सांस नली से संबंधीत रोगों को सही करने का काम करता है। Septilin Tablet हमारे शरीर में कमजोर immunity को भी बढ़ाने का कार्य करता है।

जिससे अलग-अलग तरह के रोगों से हमारा शरीर safe रहता है। यह गले में सूजन जैसी problems से राहत दिलाता है।

अगर आप weak इम्युनिटी या इससे जुड़ी किसी भी समस्या से चिंतित है तो यह ओषधि आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इस दवाई का सेवन करने से कई और लाभ भी होता है जिसके बारे में नीचे सूची दी गई है:-

  • सांस की नली से related बीमारियों को ठीक करता है।
  • हमारे शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
  • गले में हुए सूजन जैसी प्रॉबलम्स को भी ठीक करता है।
  • Fever को भी ठीक करने में हेल्प करता है।

Septilin Tablet का दुष्प्रभाव (Side Effects):-

यह एक Ayurvedic दवा है इसलिए इसका इस्तेमाल करने से किसी भी तरह का साइडइफेक्ट नही होता है। और medicine की तुलना में Septilin Tablet एक सुरक्षित दवाई माना जाता है। हालांकि इसे कभी भी ज्यादा मात्रा में ना लें क्योंकि ऐसा करने पर आपको इसके serious दुष्प्रभाव का भी सामना करना पड़ सकता है। अगर दवाई के उपयोग के बाद आपके जिस्म में कोई गंभीर side-effect देखने को मिले तो तुरंत doctor से संपर्क करे।

Septilin Tablet का सेवन किस स्थिति में नहीं करना चाहिए?

जब भी हम कोई नई मेडिसिन का सेवन करते हैं तब हमें उसके खाने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से knowledge ले लेना चाहिए।

क्योंकि कभी कभी जब हम जाने-अनजाने में किसी भी दवाई का सेवन ठीक तरीके से या उचित खुराक का सेवन नहीं करते तो हमें उसके घोर दुष्प्रभाव का भी सामना करना पड़ सकता है। तो जब भी Septilin Tablet दवाई को हम लेते हैं तब नीचे बताए गए बातों को हमेशा ध्यान में रखे :-

  • अगर आपको इसके किसी भी पदार्थ से एलर्जी है तब इसका इस्तेमाल ना करे।
  • यदि आप किसी सीरियस बीमारी लीवर, किडनी और दिल जैसी प्रॉबलम्स से ग्रसित हैं तब उस बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं।
  • अगर आप इस मामला के लिए अन्य कोई दवाई खाते है तो इसके बारे में चिकित्सक को जरूर बताये।
  • अन्य दवाई और यह दवाई के सेवन समय में 15 से 30 मिनट तक का गैप जरूर रखें।
  • प्रेग्नेंट महिला इसका उपयोग करने से पहले एक बार doctor से सलाह जरूर ले लें।

महत्वपूर्ण सावधानियां:-

  • Medicine लेने के दौरान किसी भी तरह का नशा या धूम्रपान से परहेज करें।
  • दवाई को खरीदने के दौरान एक बार Expiry Date जरूर देख लें।
  • इस दवाई के पैकेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखे।
  • दवाई को हमेशा सुखी और ठंडी जगह पर रखे।
  • इस दवाई पर कभी भी सूरज की सीधी रोशनी ना आने दे।

Septilin Tablet से संबंधित लोगो द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:-

Septilin Tablet का उपयोग किसलिए किया जाता है?

यह दवाई का उपयोग मुख्य रूप से कमजोर इम्यूनिटी, और श्वसन तंत्र से संबंधी बीमारियो को ठीक करने के लिए किया जाता है।

क्या Septilin Tablet गर्भवती महिला के लिए सुरक्षित है?

गर्भवती महिला इस दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह लें ले।

क्या Septilin Tablet का सेवन करने से कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं?

नही, इस दवाई का सेवन करने से किसी भी तरह का दुष्प्रभाव नही होता है यह बिलकुल ही सुरक्षित दवा है।

दोस्त, इस सफेद चीनी के नुकसान लेख को ज्यादा से ज्यादा SHARE और इसपे COMMENT करिए।

इस पेज को SUBSCRIBE भी कर लीजिए, ताकि आगे आनेवाली शानदार और जानदार पोस्ट की सूचना आपको मिलती रहे।

स्वस्थ रहें, खुश रहें

Leave a Reply