किसी भी एग्‍जाम में चाहिए 99% मार्क्स, तो ऐसे करें तैयारी

किसी भी एग्‍जाम में चाहिए 99% मार्क्स, तो ऐसे करें तैयारी

छात्र अपने नम्बर की तुलना किसी ओर से ना करें. आपकी लड़ाई खुद से है. जितने मार्क्स आप पहले लेकर आ चुके है, उससे ज्यादा मार्क्स लाने की कोशिश करें।

सबसे पहले अपने लिए एक लक्ष्य चुनें उसके बाद सोचो की परीक्षा की तैयारी कैसे करें। क्योंकि जब आपको यही नहीं पता कि मुझे क्या करना है? कितने परसेंट अंक लेने हैं तो आपको उसके अनुसार पढ़ाई करने में मुश्किल होगी।

जो भी स्कूल में पढ़ाया जाता है उसे उसी दिन घर पर आकर पड़े ,उसे परीक्षा तक ना रखें। यह करने से आपको जो भी पढ़ाया है स्कूल में वह उसी दिन समझ में आ जाता है अगर ना आया हो तो आप दूसरे दिन जाकर अपने शिक्षक से उसके बारे में पूछ सकते हैं।

ज्यादातर प्रश्न एग्‍जाम सिलेबस में से आते है. अगर अच्छे मार्क्स स्कोर करना चाहते हैं, तो हमेशा सिलेबस संबधित किताबें अपने पास रखें।

वैसे तो टाइम टैबल सब बनाते हैं, लेकिन किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सिर्फ टाइम टेबल के जरिए ही आप अच्छी रणनीति के साथ अपनी पढ़ाई कर सकते हैैं।

पढ़ाई करते समय बीच-बीच में विश्राम जरूर करें, यह करने से आपने जो पढ़ा है वह जल्दी याद रह जाता है।लगातार पढ़ाई करने से मन को बोझ लगने लगता है और जो पढ़ा होता है वह हम जल्दी भूल जाते हैं।

परीक्षा के समय अपना मन हमेशा शांत रखें रिसर्च के द्वारा यह पाया गया है कि एक शांत मन चार गुनी ज्यादा चीज याद रख सकता है और बेहतर कर सकता है।