सिर्फ 1 हफ्ते में दूर होंगे चेहरे के गड्ढे

दिन में दो बार रोजाना एलोवेरा जेल और Vitamin E के मिक्स्चर को अपनी फेस पर लगाएं।  लेकिन बेहतर यह होगा कि आप रात को सोने से पहले इसे लगाएं। और सुबह सवेरे उठकर चेहरे को अच्छे से गुनगुने पानी से धो लें।

एलोवेरा जेल

संतरे के छिलके

नारंगी के छिलकों को सुखाकर व पीस कर चूर्ण बना लें, इसमें गुलाबजल मिलाकर प्रभावित स्थान पर लगाये, यह मुहांसों से पड़े गड्ढों को दूर करने मे प्रभावी है।

बेसन

बेसन, शहद और नींबू को गुलाब जल से मिला लें और फेस पर लगाएं और आधे घंटे बाद चेहरे को धो ले ऐसा करने से चेहरे पर से मुंहासें का सारा निशान मिट जाएगा।

दही और नींबू का जूस

हर रोज दही में बूंदे नींबू के रस की कुछ बूंदें डालकर अपने गाल पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें इसके बाद  गुनगुने पानी से धो लें।

गुलाब जल और चन्दन

चंदन पाउडर को गुलाबजल में मिलाकर एक नर्म सा पेस्‍ट तैयार कर लीजिए। पेस्‍ट बनाने के बाद इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं। Face पर लगाने के बाद रातभर के लिए लगे रहने दें। फिर सुबह-सवेरे उठकर मुंह को ठंडे पानी से धो लें।

फैशन और ब्यूटी

फैशन और ब्यूटी