बाल झड़ने से रोकने और दोबारा उगाने के उपाय

1 चम्मच मेथी दाने रातभर पानी में भिंगोकर रखें l सुबह पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों में लगाएं।आधे घंटे बाद इसे धो लें। एक महीने तक ऐसा हफ्ते में दो बार करें।

मेथी दाना

नीम के कुछ ताजा पत्ते पानी में उबाल लें। छानकर इस पानी से बालों को धोकर सिर की ५ से १० मिनट तक अच्छी तरह मालिश करें। हफ्ते में ३ बार कुछ महीनों तक ऐसा करें।

नीम के पत्ते

प्याज का रस

प्याज का रस बालों के विकास में बहुत मददगार है। छह सप्ताह तक दिन में दो बार प्याज का रस लगाने से आश्चर्यजनक परिणाम मिल सकते हैं।

बालों की हर समस्या से निजात पाने के लिए एक चम्मच आंवले के गूदे में नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को बालों की जड़ों पर लगाकर सो जाएं और सुबह होने पर शैम्पू कर लें।

आंवला

बाल की मालिश 

जैसे पोेधे को बढ़ने के लिए पानी की आवश्यकता होती है वैसे ही बालों को बढ़ने के लिए मालिश की जरूरत होती है। इसए हफ़्ते में दो बार तेल से मालिश जरूर करे।

लहसुन बालों के झड़ने को भी रोकता है। इसमें बहुत अधिक मात्रा में लाइसिन होता है। यदि आप लहसुन की 5 कली लेते हैं और इसे तेल में डालकर खोपड़ी पर मालिश करते हैं, तो बाल फिर से उगने लगेंगे।