युजवेन्द्र चहल के साथ कौन है ये खूबसूरत लड़की? चलो देखें

Thorahatke

image source: google

इंडियन बॉलर युजवेन्द्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ यानि डिवोर्स को लेकर चर्चे में हैं। पर इसी बीच उनके साथ एक अनजानी लड़की दिखी।

चहल जब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल देखने पहुंचे तो लोगों को उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल नजर आई। बता दूँ की ये वही वाइरल सन फ्लावर रील वाली लड़की आर जे महवश है।

आर जे महवश पेशे से एक रेडियो जॉकी और साथ ही जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ़्लुएन्सर भी हैं। वो बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ भी दिखती हैं और स्टाइलिश पिक भी डालती हैं।

इस सफेद पीस में बहुत प्यारी अदा के साथ पोज़ देती दिख रही हैं।

गुलाब जैसी लाल मखमली ड्रेस में ये क्या खूब दिख रही हैं..

इस फोटो में महवश तो गोल्डन गर्ल जैसी खूबसूरत लग रही हैं

इस तस्वीर में तो आर जे महवश किसी प्यारी सी डॉल से कम नहीं लग रही।