इतनी पढ़ी लिखी हैं  IPL कप्तानों की पत्नियाँ 

इतनी पढ़ी लिखी हैं  IPL कप्तानों की पत्नियाँ 

टीम 

टीम 

IPL का 15वां सीजन चल रहा है। इसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, हम आपको सभी टीम के कप्तान और उसके पार्टनर के बारे में बताऊँगा

रिवाबा जडेजा

CSK के कप्तान रवींद्र जडेजा की पत्नी का नाम रिवाबा जडेजा है। रिवाबा आत्मीय इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस राजकोट से मकैनिकल इंजीनियरिंग से स्नातक हैं।  

KKR के नए कप्तान श्रेयस अय्यर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, वैसे तो वो अपनी लाइफ पर्सनल रखते हैं, लेकिन उनका नाम मॉडल निकिता जयसिंघानी से जुड़ चुका है

निकिता जयसिंघानी 

MI के कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ रीतिका सजदेह हैं, जो कई मौकों पर साथ नजर आईं हैं. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है.

रीतिका सजदेह

रीतिका सजदेह

नताशा स्टेनकोविक

गुजरात टायटन्स के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक है। इन्होंने 17 साल तक बैले डांस स्कूल में पढ़ाई की। फिर उसके बाद मॉडलिंग शुरू कर दी।

अशिता सूद

अशिता सूद

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल की पत्नी का नाम आशिता सूद है। आशिता काफी पढ़ी लिखी है। उन्होंने 'क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से मास्टर ऑफ लॉज की पढ़ाई की है।

चारुलता रमेश 

चारुलता रमेश 

संजु सैमसन जो राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन हैं, उनकी पत्नी चारुलता है। इन्होंने आर्य सेंट्रल स्कूल से अपनी पढ़ाई की और फिर मार इवानियोस कॉलेज से केमेस्ट्री में बीएससी किया है

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी है। ईशा इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं। वह नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रही हैं और दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से पढ़ाई की है

ईशा नेगी 

ईशा नेगी 

लखनऊ सुपर जाएंट्स के एल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने अपने ऐक्टिंग की पाधिया  न्यू यॉर्क फिल्म एकेडेमी से ग्रेजुएशन करके पूरी की

आथिया शेट्टी 

आथिया शेट्टी