कान दर्द में राहत के लिए आजमाएं ये बेहतरीन घरेलू उपाय

अगर कान में दर्द हो रहा है तो अदरक का रस निकालकर दो बूंद कान में टपका देने से भी दर्द और सूजन में काफी आराम मिलता है।

पुदीने की पत्तिया कान दर्द की समस्या को भी करता है। पुदीने की ताजी पत्तियों का रस निकाल कर एक बोतल में रख ले। कानो में कुछ बुँदे ड्राप की तरह डालें।

आप पानी गर्म कर लें और इसे किसी बोतल में भर लें, फिर इस बोतल को किसी तैलिए से लपेट लें। इससे अपने कानों की सिकाई करें। ऐसा करने से आपको दर्द से निजात मिलेगा।

प्याज का रस निकाल लें,अब रुई को इस रस में डुबायें, फिर कान के ऊपर निचोड़ दें ,इससे कान में उत्पन्न सूजन,दर्द ,लालिमा एवं संक्रमण को कम करने में मदद मिलती है।

कान में गुनगुना सरसों का तेल डालें 2–4 बूंद सिर्फ। और अगले दिन या कुछ घंटों बाद कान की सफाई भी कर लें।