शादी के सालगिरह पर अपनों को भेजें ये खास बधाई संदेश | Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi

You are currently viewing शादी के सालगिरह पर अपनों को भेजें ये खास बधाई संदेश | Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi

Anniversary wishes in hindi: हर साल आनेवाला शादी/निकाह का दिन सभी के लिए एक बहुत ही स्पेशल डे होता है। ऐसे में आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई संदेश भेजकर उन्हें अच्छा महसूस कर सकते हैं।

मैं यहाँ पर आपके लिए बहुत ही बेहतरीन शायरी और lines लाया हूँ। मैं आशा करता हूँ आपको यह शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश पसंद आयेंगे और आपके friends और relatives को भी पसंद आयेंगे ।

इस पोस्ट में हमने शादी की सालगिरह पर शायरी, Marriage Anniversary in Hindi, शादी की सालगिरह स्टेटस, Anniversary Status आदि बहुत कुछ डाला है जो आपको बहुत पसंद आएगा।

Happy Anniversary Wishes in Hindi

शादी की सालगिरह पर शायरी, Marriage Anniversary in Hindi, शादी की सालगिरह स्टेटस, Anniversary Status

1) विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की पहली सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।


2) चांद सितारों की तरह
चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की पहली सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।


3) जन्मो-जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की पहली सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।


4) सुबह से शाम होती रहे,
आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे,
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे,
शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो।


5) गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।


6) हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,
आप की जोड़ी कभी ना टूटे,
आपका परिवार आबाद रहे,
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी


7) प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।


8) हर दिन हर पल आपके साथ हो,
जीवन की हर एक बात आपके साथ हो,
प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।


9) ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

10) स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूल की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।

Marriage Anniversary wishes in Hindi 140

थामें एक-दूजे का हाथ,

बना रहे आपका सदा साथ,

बधाई हो शादी की वर्षगाँठ !

तुझे रखना अपनी ख्यालों में ये मेरी आदत हैं,

कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत हैं !

Happy Wedding Anniversary

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,

मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी,

जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ,

हार कर भी खुशियाँ मनाना है जिन्दगी,

Happy Marriage Anniversary

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,

वैसे ही आप दोनों जचतें है साथ में !

Happy Anniversary

जैसे फूल खूबसूरत लगते हैं बाग में,

वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में !

शादी की सालगिरह मुबारक हो

Happy Marriage Anniversary

जिंदगी का हर पल सुख दे आपको,

दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,

जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,

खुदा वो जिंदगी दे आपको !

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

आपकी जोड़ी सलामत रहे,

जीवन में बेशुमार प्यार बहे,

हर दिन आप खुशी से मनाये,

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं ।

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,

साथी का विश्वास बना रहे,

हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,

Happy Wedding Anniversary

सितारों की तरह दमकता रहे आपका जीवन,

किसी की नजर न लगे आप दोनों को,

और खुशियों से भर जाए आपका जीवन !

आप दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई !

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,

जीवन भर यूं ही बंधा रहे,

किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को

और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे !

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,

दरिया भी मुझको समंदर लगता है,

एहसास ही बहुत है तेरे होना का,

मेरा घर दुआओं से भरा लगता है !

Happy Anniversar Janu🌹

आपके प्यार ने कुछ ऐसी ज्योती जलाई है,

अंधेरे जीवन में प्रकाश को उज्जवल किया है,

मेरे जीवन में प्यार की रोशनी बरसाने के लिए,

बहुत-बहुत शुक्रिया 💞🌹

wedding anniversary wishes in hindi

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी,
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ,
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

फूल से तुम महकते हो;
दिल तुम्हारा आबाद है ना;
चाँद से तुम चमकते हो;
रूह तुम्हारी शाद है ना;
आज तुम्हारी सालगिरह;
देखो हमको याद है ना.

Happy Anniversary wishes for couple

ख्वाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो.
शादी की सालगिरह मुबारक हो.

आज खुशियों की कोई बधाई देगा;
निकला है चाँद तो दिखाई देगा;
अय दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे;
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो !

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो!

आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां !

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे.

जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल.

Happy marriage anniversary wishes in hindi

आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार
Wish you a very Happiest Marriage Anniversary
आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनों यूँही एक दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
हम माँगते है, भगवान से यही दुआ!!
Happy Marriage Anniversary
आप दोनों का प्रेम और भावनाएँ सदा शिव पार्वती की तरह अमर रहे
आप दोनों को दाम्पत्य जीवन के वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy marriage anniversary
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे!!
Happy Wedding Anniversary
आप दोनों कौ शादी की सालगिरह पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाये
आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये…
Happy Marriage Anniversary
आपकी जोड़ी रबने
है कुछ ऐसी बनाई,
साथ रहे आप दोनों हमेशा
हर दिल दे रहा बधाई
शादी की सालगिरह की ढेरसारी बधाईयां

25th anniversary wishes in hindi

शादी की सालगिरह पर दिल से शुभकामनाएं देते है,
आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे
जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे

शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ईश्वर से यही कामना है कि आपको जीवन में ढेर सारी सफलताएं, सुख और समृद्धि मिले।

आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से माँग।
Happy Marriage Anniversary

खिलते रहो एक दूजे की आँखों में
महकते रहो एक दूजे के दिल में
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…
Happy Marriage Anniversary

गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के शुभअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं
शादी की सालगिरह की ढेरसारी बधाईयाँ

जियो तुम ऐसी ज़िन्दगी कि,
देखने वाले तुम्हारी जोड़ी, देखते रह जाये
Happy Marriage Anniversary Dear

दिल से दुआ देते हैं आपको,
हर खुशी मिल जाये आपको,
चाँद-सितारों से भी लंबा आपका साथ हो,
ये मेरी दुआ लग जाये आपको
Happy Marriage Anniversary

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो;
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो;
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी;
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो
सालगिरह मुबारक हो

हमसफर का जब साथ है तो फिर क्या बात है,
इस सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहे,
और भी खुबसुरत रिश्ता आपका,
आता रहे ये पल आपकी जिन्दगी में बार-बार,
मुबारक हो आपको आपके शादी की सालगिरह बारम्बार!!
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY

इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो.

यहाँ क्लिक करके पढ़िये:

Best 50 Success Quotes In Hindi | जबरदस्त प्रेरक विचार

लड़कियों के बारे में दिलचस्प मनोवैज्ञानिक तथ्यों

चाणक्य नीति जो ज़िंदगी के हर क्षेत्र में कामयाबी दिलाए

मनोविज्ञान जुड़े हैरान करने वाले तथ्य

50 शानदार मनोवैज्ञानिक तथ्य

विज्ञान से जुड़े रोचक एवं दिलचस्प तथ्य

जिंदगी के 60 खास रोचक तथ्य

टाइटैनिक जहाज की 26 हैरान करने वाली बातें

मेंटली स्ट्रॉंग कैसे बनें

जल्द से जल्द अमीर कैसे बनें

अंगूठा चूसने की आदत अच्छी है या बुरी

दोस्त, इस Happy Anniversary Wishes in hindi आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा SHARE और COMMENT करिए।

इस पेज को SUBSCRIBE भी कर लीजिए, ताकि आगे आनेवाली शानदार और जानदार पोस्ट की सूचना आपको मिलती रहे।

स्वस्थ रहें खुश रहें

Leave a Reply