24 घंटे में खुजली से छुटकारा पाने के उपाय: खुजली एक प्रकार की त्वचा एलर्जी है। इस प्रकार की स्किन allergy आपको चिंतित और बेचैन कर सकती है। इससे आपके लिए सोना मुश्किल हो सकता है, खासकर रात में। जब खुजली गंभीर हो जाती है, तो इससे संक्रमण भी हो सकता है।
अगर आप भी इस एलर्जी से पीड़ित हैं तो आप घरेलू नुस्खों की मदद से इससे छुटकारा पा सकते हैं। इन घरेलू नुस्खों को जानने के लिए इस ब्लॉग पर मेरे साथ बने रहें।
खुजली पूरे शरीर में हो सकती है या फिर शरीर के एक खास हिस्से तक सीमित हो सकती है। कभी-कभी खुजली, rashes या पिंपल्स की उपस्थिति के कारण होती है।
Table of Contents
खुजली के लक्षण- (Itching Symptoms In Hindi)
यह वयस्कों(adults) में आम है, क्योंकि उनकी त्वचा उम्र के साथ सूखने लगती है। itching के कारण के मुताबिक त्वचा सामान्य, लाल या खुरदरी दिखाई दे सकती है। बार-बार खुरचने से त्वचा पर चकत्ते आ सकते हैं जिनसे वह संक्रमित हो सकते हैं।
- लालपन
- खरोंच के निशान
- धक्कों, धब्बे या छाले
- सूखी, फटी त्वचा
- चमड़े का या पपड़ीदार पैच
खुजली का कारण (Itching Causes in Hindi)
खुजली का कारण निर्धारित करना अक्सर मुश्किल होता है, लेकिन साफ सफाई का ध्यान ना रखना, कमजोरी, बुढ़ापा, छोटे परजीवी कीड़े, कीटाणु और कवक खुजली के मुख्य कारण हैं। गर्म मौसम में खुजली अधिक होती है।
त्वचा विकार जैसे एक्जिमा, सोरायसिस, चकत्ते निकलना, फंगल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन्स, एलर्जी, शीतपित्त((Urticaria) आदि कारणों से खुजली हो सकती है जो पूरे शरीर या किसी खास हिस्से में हो सकती है I
गर्मियों में पसीना(sweating) ज्यादा निकलता है, पसीना का देर तक त्वचा पर बने रहने से बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिससे खुजली का एहसास होता है। गले, कमर, बगल और जाघों के बीच प्राइवेट पार्ट में खुजली ज्यादा होती है, क्योंकि यहां पसीने का जमाव ज्यादा होता है।
पूरे शरीर में खुजली का कारण / पूरे शरीर में खुजली होना
- कई दिनों तक स्नान नहीं करने के कारण शरीर पर गंदगी जमा हो जाती है जिसके कारण खुजली शुरू हो जाती है।
- त्वचा में संक्रमण, सूखापन और रक्त के दूषित होने पर भी खुजली की समस्या होती है।
- रक्त संक्रमण के कारण होने वाली फुंसी भी उस स्थान पर खुजली का कारण बनती है।
- पेट के कीड़ों के मामले में, खुजली की तीव्र इच्छा पैदा होती है और एक व्यक्ति खुजली नहीं करने के लिए खुद को नियंत्रित करने में असमर्थ है।
- किसी भी तरह की एलर्जी या सूरज से अत्यधिक संपर्क के कारण भी खुजली होती है।
- मच्छर के काटने के बाद भी उस जगह पर खुजली होने लगती है।
- वे जूँ या रूसी के सिर में भी खुजली पैदा करते हैं।
- पाचन शक्ति कमजोर होने के कारण भी शरीर में खुजली शुरू हो जाती है।
देखिये खुजली भी कई प्रकार के होते हैं। बेहतर तो यही होगा की आप चिकित्सक से परामर्श लें।
अगर आपके पूरे शरीर में खुजली है, प्रथमदृश्या ये “स्केबिज” लगता है। स्केबिज एक प्रकार का सूक्ष्म जीव है जिसे हम नंगी आंखो से नहीं देख सकते। ये त्वचा के अन्दर ही अंडे देते हैं और पनपते हैं। और धीरे धीरे ये पूरे शरीर में फैल जाते हैं। इसके लक्षण कुछ निम्नलिखित हैं:
- लाल लाल उभरे हुए दाने होना
- अत्यधिक खुजली होना
- रात में ज्यादा खुजली होना
पूरे बॉडी में खुजली का इलाज (home remedies for body itching)
1. नीम और मेहंदी की पत्तियों को पानी मेंउबालकर उसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर, और सोहागा 2g, फिटकरी 2g मिलाकर नहाने से खुजली दूर हो जाती है।
2. आपको 100 मिलीग्राम ग्लिसरीन के अंदर 5 से 8 नींबू का जूस निकाल कर मिला देना है नहाने से पहले आप शारीरिक रूप से पूरे नग्न हो जाए और इस मिक्सचर को लगाने से पहले खूब अच्छी तरह मिला लीजिए, अब इसको तेल की तरह पूरे शरीर पर लगाइए और आधा घंटा लगे रहने दीजिए। आधे घंटे बाद आप नॉर्मल तरीके से नहा लीजिए। आपको किसी तरह के कोई साबुन और शैंपू की जरूरत नहीं है यह क्लींजर का काम करता है इस से आप 2- 3 महीने तक लगातार इस्तेमाल कीजिए और जो भी साबुन इस्तेमाल करते हो उसे छोड़ दीजिए। इसको लगाने से आपके शरीर में हर तरह की खुजली से राहत मिलेगी और आपकी स्किन साफ और चमकदार होगी यह देसी नुस्खा आजमाया हुआ है
3. नीम की पत्तियां पानी में उबालकर रोज नहाने लिए इस पानी का उपयोग करे I नीम के पत्ते में एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटीक गुण होते हैं जो खाज-खुजली, दाद और त्वचा पर संक्रमण से होने वाले रोगों को दूर करने में मदद करते हैं। इस उपाय को करने के लिए नीम के पत्ते पीसकर दही में मिला कर दाद वाली जगह पर लगाएं। इस उपाय से दाद जड़ से खत्म हो जाएगा।
24 घंटे में खुजली से छुटकारा पाने के उपाय (Home Remedies For Itchy Skin In Hindi)
आयुर्वेद के मतानुसार पित्त और प्रधान रूप से कफ की दुष्टि से खुजली लक्षण उत्पन्न होता है I
हालांकि, कारण के अनुसार खुजली की चिकित्सा भी विशेष होती है, कुछ सामान्य उपाय बताए है जो खुजली कम करने में असरदार है:
बेकिंग सोडा है एलर्जी खुजली की दवा (Home Remedies for Itching Problem in Hindi)
हल्के गर्म पानी से बाथटब भर लें और इसमें आधा कप बेकिंग सोडा मिला लें। लगभग 15 से 20 मिनट तक इस पानी में शरीर को डुबोए रखें।
रोजाना इस पानी से स्नान करने से बेकिंग सोडा में मौजूद एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण खुजली को कम कर त्वचा को आराम पहुंचाते हैंI
तुलसी है दाद को जड़ से खत्म करने की दवा (Tulsi: Get rid of Itching in hindi)
एंटीमाइक्रोबियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से समृद्ध है जो खुजली से संक्रमित त्वचा को आराम देने का काम करती हैI इसके लिए तुलसी की तजि छह-आठ पत्तियां ले I
इन्हे पीसकर पेस्ट बना लें और प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं। दिन में 2-3 बार लगाने से कुछ दिनों में खुजली कम हो जाएगी I
एलोवेरा जेल है खुजली का घरेलू उपाय (Aloe vera: cure for itchy skin)
रोजाना दिन में दो-तीन बार एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करन भी खुजली कम करने का कारगर तरीका है I एलोवेरा के एंटी एलर्जिक, मॉइस्चरीसिंग गुणों के कारण यह खुजली, जलन, रूखापन को कम कर skin को उचित पोषण भी देती है I
नींबू से खुजली का इलाज (Lemon: Home Remedy for Itching in Hindi)
विटामिन सी से समृद्ध और ब्लीचिंग प्रकृति के कारण नींबू खुजली वाली त्वचा के लिए सबसे अच्छे उपायों में से एक है।
नींबू में मौजूद वाष्पशील तेल में उत्तेजना को सुन्न करने की क्षमता होती है जिसके कारण यह जलन और सूजन को दूर करने में मदद करता है।
इसके लिए नींबू को काटकर उसके रस को खुजली वाली जगह पर मलने से हर तरह की खुजली से छुटकारा मिलता है।
खुजली को जड़ से इलाज करें (Itching Treatments In Hindi)
1.नीम त्वचा विकारों के लिए अत्यंत उपयुक्त है I नीम के पत्त्ते, बीज का तेल इसके लिए उपयोग में लाये जाते है I नीम की पत्तियों की पेस्ट बनाकर प्रभावित स्थान पर लगाए या नीम तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है I
2. नीम की पत्तियां पानी में उबालकर रोज नहाने लिए इस पानी का उपयोग करे I नीम एंटी माइक्रोबियल, एंटीऑक्सीडेंट होने से त्वचा संक्रमन को दूर करने में मदद करता है I
3. नीम घन वटी या नीम चूर्ण का सेवन करना खून को साफ कर शरीर को ठंडा रखने में help करता है I
4. नारियल तेल में स्थित लोरिक एसिड एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से युक्त है। नहाने के बाद शरीर को पूरा सूखा ले और फिर जरूरी जगह पर नारियल तेल लगाए I इसमें कपूर मिलाना फायदेमंद है I ये दाने वाली खुजली का उपचार भी है।
5. मेथी के बीज अपने anti-inflammatory और एंटीमाइक्रोबियल गुणों के चलते रैशेज को ठीक करते हैं।
मेथी के बीजों को एक घंटे के लिए पानी में भिगो दें। फिर इन्हे थोड़े से पानी के साथ पीसकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को खुजली से प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। पेस्ट सूखने पर त्वचा को पानी से धो लें।
खानपान में उचित बदलाव खुजली जैसे त्वचा विकारों को कम करने के लिए जरूरी है :-
पुराने चावल, जौ, मूंग दाल, कड़वी पत्तेदार सब्जियाँ इन का ज्यादा सेवन करे। मछली, काले चने, गुड़, दही, नमक; ज्यादा मीठी, खट्टी, नमकीन चीजों से परहेज करे।
व्यायाम, योग, प्राणायाम नियमित रूप से करें l
हाथ पैर में खुजली के घरेलू उपाय
1. नीम के पत्ते में एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटीक गुण होते हैं जो खाज-खुजली, दाद और त्वचा पर संक्रमण से होने वाले रोगों को दूर करने में मदद करते हैं। इस उपाय को करने के लिए नीम के पत्ते पीसकर दही में मिला कर दाद वाली जगह पर लगाएं। इस उपाय से दाद जड़ से खत्म हो जाएगा।
2. दाद से फैलने वाली इंफैक्शन को खत्म करने के लिए नीम के पत्तों को पानी में उबाल लें और फिर इसके गुनगुने या फिर ठंडा होने पर नहाएं।
3. केले को पीस कर पेस्ट बना लें और फिर इसमें नींबू का रस मिला कर दाद पर लगाएं।
4. नींबू का रस दाद पर लगाने से कुछ दिनों में इस समस्या से छुटकारा मिलता है। इस उपाय को दिन में 2 से 3 बार करें।
5. लहसुन में एंटीफंगल गुण होते हैं। इसका पेस्ट बना कर दाद पर लगाने से भी काफी फायदा मिलता है।
6. अनार के पत्ते पीस कर पेस्ट बना कर दाद पर लगाएं।
7. कच्चे पपीते में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो फंगस को खत्म करने में मदद करते हैं। इसके लिए पपीते को पीस कर पेस्ट बना कर दाद पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर हल्के गर्म पानी से धोएं। इस उपाय को दिन से 2 से 3 बार करें।
खुजली की दवा (daad khaj khujli ki dawa)
इच गार्ड क्रीम itch guard uses in hindi
जालिम लोशन
पतंजलि खुजली की दवा
दिव्या कायाकल्प तेल
- ये त्वचा की बीमारियों को ठीक करता है
- सूखापन को ठीक करता है और निशान और पिग्मेंटेशन को हटाता है
Divya Kayakalp Vati एक्स्ट्रा पावर Tablet
दोस्त, इस 24 घंटे में खुजली से छुटकारा पाने के उपाय लेख को ज्यादा से ज्यादा SHARE और इसपे COMMENT करिए।
इस पेज को SUBSCRIBE भी कर लीजिए, ताकि आगे आनेवाली शानदार और जानदार पोस्ट/लेख की सूचना आपको मिलती रहे।
स्वस्थ रहें, खुश रहें
Pingback: हीटस्ट्रोक या लू से सिर्फ लकवा ही नहीं दिल का दौरा भी पड़ सकता है - Thorahatke