Intresting Facts In Hindi: कुदरत की बनाई ये दुनिया जितनी खूबसूरत है, उतनी ही रहस्यमय और रोचक भी है.आपने इस दुनिया से जुड़े कई ऐसे रोचक तथ्यों के बारे में सुना होगा, जो लोगों को हैरान कर देते हैं।
यह दुनिया कितनी रहस्यमय है, इस बात को हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं। हर किसी की चाहत होती है कि वो अपने जीवनकाल में सभी तरह की अलग-अलग चीजों के बारे में जान ले और उन्हें अपनी आंखों से देखकर विश्वास कर ले।
लेकिन अफसोस कि दुनिया इतनी बड़ी है कि कोई भी इंसान अपने जीवन में पूरी दुनिया तो देख ही नहीं सकता है। खैर कोई बात नहीं, कम से कम हम दुनिया से जुड़े उन रहस्यों को तो जान ही सकते हैं, जो वाकई में अद्भुत हैं।
ऐसे में आज हम आपको इस रहस्यमय दुनिया से जुड़े कई दिलचस्प तथ्यों(Interesting Facts In Hindi) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद शायद आप उसपर यकीन करने से पहले कई बार सोचेंगे।
Meaning of Facts in hindi:
Table of Contents
Interesting Facts In Hindi (रोचक तथ्य इन हिंदी)
- Russian टीवी पर एक गेम शो में आपको एक कार चुराने के लिए कहा जाता था और अगर आप अगले 35 मिनट तक पुलिस की गिरफ्त में आने से बच जाते हैं तो चुराई हुई Car आपकी हो जाती।
- पढ़ाई के रोचक तथ्य: आप पढ़ते समय जिस फ्लेवर की च्युंगम खा रहे हैं अगर परीक्षा देते समय भी उसी फ्लेवर की च्युंगम को खाएं तो आपको पढ़ी हुई चीजें आसानी से याद आ जाएंगी.
- अगर आप Alarm की घंटी वही रखें जो कि आपके Mobile की Ringtone है तो आपको उठने में आसानी होगी।
- Password एक unique कोड होता है जिसे हम चीजों को सरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं..ऐसे में ideally हर किसी का पासवर्ड अलग-अलग होना चाहिए….
लेकिन एक रिसर्च में इस बात का दावा किया गया है कि दुनिया में करीब दो करोड़ लोगों का एक ही पासवर्ड है। और वह है-‘123456’।
रिसर्च के मुताबिक, जागरुकता की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग आसान पासवर्ड रखकर साइबर हमलों का शिकार हो जाते हैं।
123456 के बाद दूसरे नंबर पर ‘123456789’ का इस्तेमाल किया गया। इनके अलावा टॉप पांच पासवर्ड में ‘क्यूडब्ल्यूईआरटीवाई’, ‘पासवर्ड’ और ‘1111111’ भी शामिल रहे। यह सभी पासवर्ड आसानी से हैक किए जा सकते हैं। इसलिए अगर आप भी ऐसा ही कोई पासवर्ड यूज करते हों तो फ़ौरन उसे बदल दें
- चींटियाँ अपनी पूरी जिंदगी नहीं सोती.
Intersting Facts in psychologist facts in hindi
- 80% लोग अपनी भावनाएं छुपाकर रखते हैं क्योंकि उन्हें यकीन होता है कि लोग उनके दर्द को समझ नहीं पाएंगे।
- Cockroach एक ऐसा जीव है जो सिर काटने के कई दिनों बाद तक भी जिन्दा रह सकता है क्योंकि कॉकरोच का circulatory system open होता है और वे सांस लेने के लिए अपने सर या मुंह पर निर्भर नहीं करते बल्कि अपने बॉडी में मौजूद पोर्स से सांस ले सकते हैं. वे सिर्फ इसलिए मर जाते हैं क्योंकि मुंह के बगैर वे पानी नहीं पी सकते और अंततः प्यास से मर जाते हैं.
- Intresting Facts In Hindi: न्यूयॉर्क में यदि आप टैरेस से कूदते हैं, तो आपको मौत की सज़ा दी जा सकती है.
- यदि चांद नहीं होता, तो एक दिन छह या फिर बारह घंटे का होता. तब एक साल में 365 दिन की बजाय 1,300 या 1,500 दिन होते.
- वियतनाम में विवाह करने से पहले शादी करनेवाले व्यक्ति को उसका दिमाग़ी संतुलन सही का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है।
Amazing Facts In Hindi About Life(रोचक तथ्य सामान्य ज्ञान)
- amazing facts in hindi about nature: बादलों को देखकर लगता है मानो रुई के हलके-फुल्के गोले हवा में तैर रहे हों….लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि researchers से ने इन बादलों की water density और volume के आधार पर अनुमाना लगाया है कि इनका वजन साढ़े चार लाख किलो तक हो सकता है. लेकिन फिर भी ये हवा में इसलिए फ्लोट कर पाते हैं क्योंकि उनके नीचे की हवा और भी भारी होती है.
- यूँ तो रोने का मतलब आंसुओं का बहना होता है लेकिन क्या ऐसा भी हो सकता है कि कोई रोये और उसके आंसूं ना निकलें…जी हाँ…
एक new born baby जब रोता है तो उसके आंसू नहीं निकलते…. ऐसे उसके पैदा होने के दो से तीन हफ़्तों तक हो सकता है क्योंकि क्योकि उस समय तक उसकी lacrimal glands यानी आसू की ग्रंथि विकसित नहीं होती.
- आइसलैंड सबसे खुशहाल राष्ट्र है। एक मात्र ऐसा देश है जिसके पास आर्मी नहीं।
- फ्रांस की राजधानी पेरिस में जितने व्यक्ति हैं उससे कहीं ज्यादा संख्या कुत्तों की है। यहां लोगों को मेट्रो में कुत्तों को साथ ले जाने पर कोई रोक-ठोक नहीं है।
- Intresting Facts In Hindi: मनुष्य का बच्चा चार महीने की उम्र तक नमक-चीनी का टेस्ट नहीं कर पाता है।
- पेन के ढक्कनों में एक छोटा सा छेद तो सबने देखा होगा लेकिन बहुत ही कम लोगों ने इसे जानने की कोशिश की होगी कि ये क्यों होता है। दरअसल यह छेद पेन की स्याही को लीकेज से बचाने के लिए तो होता ही है साथ ही अगर कोई बच्चा अगर गलती से इसे निगल ले तो उसके इलाज करने तक उसे साँस लेने में तकलीफ ना हो उसके लिए भी होता है।
- हवा चलती है तो कभी आवाज नहीं करती। वह आवाज तब करती है जब किसी वस्तु से टकराती है।
- Intresting Facts In Hindi: जब चाँद अपने एकदम सर के ऊपर होता है तो आपका वजन कुछ कम हो जाता है।
- love facts in hindi: Joseph Andrew Dekenipp नाम का व्यक्ति 2014 में एरिजोना के जेल से इसलिए भगा था क्योंकि उस दिन वेलेंटाइन डे था और उसे अपनी गर्लफ्रैंड से मिलना था। पर उसे उसी शाम एक सैलून के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया जहां पर वह अपनी गर्लफ्रैंड का इंतजार कर रहा था।
- रात में देर तक जागने वाले लोग जल्दी सोने वाले लोगों के मुकाबले ज्यादा इंटेलीजेंट होते हैं।
Amezing facts in hindi (Rochak Tathya)
- उत्तर कोरिया और क्यूबा एकमात्र ऐसे स्थान हैं जहां आप कोका-कोला नहीं खरीद सकते।
- प्याज काटते वक्त आँखों से आंसू आना आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं अगर प्याज काटते वक्त च्विंग-गम (chewing gum) चबाई जाये तो आँखों आंसूं नहीं निकलते।
ऐसा उस गंध के डिफ्यूज हो जाने की वजह से होता है जिसकी वजह से आंसू निकलते हैं. च्युइंग गम खाते वक्त हम अपने मुंह से सांस लेते हैं और केमिकल्स हमारी नाक में नहीं जा पाते इसलिए टीयर ग्लैंड्स प्रभावित नहीं होते।
- दुनिया में एक ऐसी जगह भी है, समुद्र और रेगिस्तान एक साथ मिलते हैं. यह जगह है नामीबिया का वेस्ट कोस्ट। बता दें कि यह दुनिया का सबसे पुराना रेगिस्तान है, जो करीब साढ़े 5 करोड़ साल से भी ज्यादा पुराना है. खास बात ये भी है कि यहां दिखने वाले रेत के टीले विश्व में सबसे बड़े हैं।
- worldmeters.info एक ऐसी वेबसाइट है जिसमें आप देख सकते हैं कि इस समय दुनिया की आबादी कितनी है कितने लोग इस वक्त पैदा हो रहे है और कितने लोग मर रहे है। शायद ये सब आंकड़े 100% तो सही नही होते लेकिन आप आबादी का काफी हद तक अनुमान लगा सकते है।
- आप सबने कभी न कभी टीवी पर या सामने से ऑक्टोपस ज़रूर देखा होगा…उसके आठ हाथों का होना हमें काफी interesting लगता है,
लेकिन आपको जाकर आश्चर्य होगा कि ऑक्टोपस के बारे में कई और भी रोचक बाते हैं….ऑक्टोपस के 3 दिल और नौ दिमाग होते हैं…उसके खून का रंग लाल नहीं नीला होता है और यदि उसका कोई हाथ कट जाए तो वो फिर से ग्रो कर जाता है।
और कई प्रजाति के ऑक्टोपस cannibals होते हैं , यानी वे अपने ही साथियों को मार कर खा जाते हैं।
- इंडोनेशिया दुनिया के ऐसे देशों में से एक है जहां पर दुनिया के सबसे छोटे यानि बौने लोग रहते हैं। जहाँ औसत वयस्क लगभग 5 है फीट, 1.8 इंच लंबे हैं। वहीँ दुनिया के सबसे उंचे लोग नीदरलैंड में रहते हैं, जहाँ औसत वयस्क की ऊँचाई 6 फीट है।
- Intresting Facts In Hindi: उल्लू ही एकमात्र ऐसा पक्षी है जो नीले रंग को देख पाता है।
- आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में हर एक सेकंड में 4 बच्चे पैदा होते हैं। इस हिसाब से एक मिनट में लगभग 250 जन्म, एक घंटे 15,000 और एक दिन 360,000 हैं। इकोलॉजी ग्लोबल नेटवर्क के अनुसार एक साल में,पृथ्वी पर लगभग 131.4 मिलियन बच्चे पैदा होते हैं।
- कराटे का असल में मतलब होता है बिना हथियार के हाथापाई करना।
- जिस प्रकार फिल्मों में दिखाया जाता है कि क्लोरोफॉर्म सुंघाने के बाद सूंघने वाला व्यक्ति 5-10 सेकंड में ही बेहोश हो जाता है लेकिन असल जिंदगी मे क्लोरोफॉर्म सुंघाने के बाद भी व्यक्ति को बेहोश होने ने 5 मिनट तक लगते है।
Intersting facts in hindi (हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य)
- जागने के 5 मिनट के अंदर आप रात में देखे गए आधे सपने भूल जाते हैं और 10 मिनट के अंदर 90 प्रतिशत सपने आप के दिमाग से गायब हो जाते हैं।
- अक्सर लोग हवाई जहाज में मिलने वाले खाने की बुराई करते हैं…लेकिन एक जर्मन स्टडी के मुताबिक दोष खाने का नहीं बल्कि हमारी टेस्ट बुड्स का है…जब हम 35000 feet की ऊँचाई पर ट्रेवल कर रहे होते हैं तब dryness और low pressure की वजह से हमारे टेस्ट बड्स की sensitivity 30% तक घट जाती है. साथ ही हमारी smell करने की क्षमता भी घट जाती है और हमें खाना बेस्वाद लगने लगता है।
- बत्तख अपने सर को हिलाये बिना कभी चल नहीं सकती है।
- जापान में आपका ज्यादा मोटा होना गैरकानूनी है यहाँ 45 से 76 वर्ष के पुरुषों के लिए 85cm (33.5 inch) था महिलाओं के लिए 90cm (35inch) कमर तय की गई है। शायद इसलिए जापान में ज्यादा मोटे लोग देखने को नहीं मिलते।
- psychologist facts in hindi: अगर आप किसी के दाहिने कान की तरफ से मदद मांगेंगे तो आपको मदद मिलने की संभावना बढ जाती है।
- यदि आप एक सिगरेट पीते है तो आपकी जिन्दगी के 11 दिन कम हो जाते है।
Science Amazing Facts In Hindi (विज्ञान रोचक तथ्य)
- अब तक का सबसे ठंडा तापमान -144 डिग्री फ़ारेनहाइट दर्ज किया गया है। बता दें कि अंटार्कटिका में 2004 और 2016 के बीच शोध के दौरान यह तापमान दर्ज किया गया है। इस तापमान में सांस लेने पर इंसान फेफड़े रक्तस्राव करने लगते हैं, जिससे की मौत हो सकती है।
- प्लूटो को सूरज का चक्कर लगाने में 248 साल लगते हैं।
- न्यूयोर्क में ‘Enoteca Maria‘ नाम का ऐसा रेस्टोरेंट है जहां पर सभी रसोइये दादी माँ के उम्र की है, तो जिनको भी अपनी दादी माँ के अनुभवी हाथ का खाना पसंद है तो व यहाँ जा सकते है।
- पृथ्वी पर पाई जाने वाली सभी चींटियों का वजन लगभग सभी मनुष्यों जितना होता है।
- इंसान भले ही शादी कि बाद तलाक करके एक दूसरे से अलग हो जाये लेकिन Seahorses पूरी जिंदगी एक ही लाइफ पार्टनर के साथ रहते है, और कभी नए स्थान में जाना हो तो एक दूसरे का पूंछ पकड़ कर चलते है ताकि लहरों में वे अलग ना हो जाए।
- एक बिल्ली का पेशाब काली रोशनी के नीचे चमकता है।
- माइक्रोवेव की खोज सबसे आकस्मिक खोजों में से एक थी. जब एक शोधकर्ता रडार की टयूब में से गुजर रहा था तो उसके जेब में रखी चॉकलेट पिघल गयी थी. इससे प्रेरित होकर माइक्रोवेव की खोज हुई.
- अगर आप ‘Insomnia’ यानी नींद ना आने की बीमारी से ग्रस्त हैं तो काफी संभावना है कि आप के बचपन में आपके स्लीप पैटर्न में बार-बार खलल पड़ा हो।
- वेस्ट इंडीज किसी देश का नाम नहीं है, दरअसल, 28 कैरिबियन देशों में से 15 देशों से क्रिकेटर चुनकर एक क्रिकेट टीम बनाई जाती है, जिसे वेस्ट इंडीज नाम दिया गया है।
Facts on Hindi (मजेदार रोचक तथ्य)
- आपको जानकर हैरानी होगी की भारत के महाराष्ट्र राज्य का राजकीय पक्षी हरियल एक ऐसा पक्षी है, जो अपना पैर कभी धरती पर नहीं रखता है. इन पक्षियों को ऊंचे-ऊंचे पेड़ वाले जंगल पसंद हैं. यह अक्सर अपना घोंसला पीपल और बरगद के पेड़ पर बनाते हैं. अधिकतर हरियल पक्षी झुंड में ही पाये जाते हैं।
- यदि आप एक बिच्छू पर थोड़ा शराब डाल देते है तो वह पागल हो जाता है और खुद को ही डंक मार देता है।
- जब जन्म होता है तो शरीर में 300 हड्डियाँ होती जो 18 वर्ष के होने पर 206 रह जाती है।
- चूहे के आगेवाले दांत बहुत तेज़ी से बढ़ते हैं, इसलिए वे अपने दांतों से घर के सामान, दीवार, अन्य चीज़ें आदि घिसते रहते हैं. यदि चूहे अपने दांत से इन्हें कुतरें नहीं, तो उनके दांत सालभर में एक-दो इंच बढ़ जाएंगे
50. मेघालय में एक नदी है ‘उमंगोट नदी’, जिसे भारत की सबसे साफ नदी कहा जाता है। यह नदी मावल्यान्नांग गांव के पास है, जिसे एशिया का सबसे स्वच्छ गांव कहा जाता है। गांव में करीब 300 घर हैं और सभी मिलकर इस नदी की साफ-सफाई करते हैं। सबसे खास बात ये है कि इस नदी में गंदगी फैलाने पर लोगों से 5000 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाता है।
51. आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि नोट कागज के बनते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि नोट कागज के नहीं बल्कि कपास के बनते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि कपास कागज की तुलना में अधिक मजबूत होते हैं और वो जल्दी फटते नहीं हैं।
मनोविज्ञान तथ्य (Psychology Facts In Hindi)
- सच बोलते वक्त हाथ के मूवमेंट्स ज्यादा होते हैं जबकि झूठ बोलने पर हाथ एक ही जगह पर बने रहते हैं
- शतरंज दुनिया के सबसे ज्यादा दिमागी कसरत कराने वाले खेलों में से एक है । शतरंज का अविष्कार भारत में हुआ था। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि शतरंज खेलने से दिमाग की बैद्धिक क्षमता में सुधार आता है और जटिल प्रश्नों को सुलझाने की शक्ति बढ़ती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में अंग्रेजी भाषा में छपी दूसरी किताब शतरंज के बारे में थी।
- डॉल्फिन मछली 5 से 8 मिनट तक अपनी सांस रोक सकती है। इतना ही नहीं यह मछली एक आंख खुली रख के भी सो सकती है।
- शुतुरमुर्ग की आंखें उसके दिमाग से ज्यादा बड़ी होती हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी है। शुतुरमुर्ग के दौड़ने की गति 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।
- कोका कोला में अगर रंग न मिलाया जाए तो इस रंग हरा होगा।
57. संयुक्त राज्य अमेरिका (US) का मैसाचुसेट्स (Massachusetts) एक राज्य है जहाँ बोस्टन नामक शहर में एक अजीबो-गरीब कानून है। जिसके तहत आप रात को बिना नहाए अपने बिस्तर पर नहीं जा सकते हैं और साथ ही आप रविवार के दिन नहा नहीं सकते। वहां इस नियम का उल्लंघन करना गैरकानूनी है।
58. Mysterious Facts in Hindi: क्या कोई इतना लकी हो सकता है कि एटम बम के अटैक से बच जाए, वो भी एक नहीं दो-दो बार…यकीन करना मुश्किल है लेकिन जापान के सुटोमु यामागुची एक ऐसी ही भाग्यशाली व्यक्ति हैं…
6 अगस्त 1945 को उन्हें एक बिजनेस ट्रिप पर हिरोशिमा भेजा गया था…लेकिन उसी दिन अमेरिका ने वहां एटम बम गिरा दिया…. यामागुची का चेहरा और हाथ झुलस गए पर चमत्कारिक रूप से वे मरने से बच गए…और वापस अपने घर नागासाकी चले आये…. तीन दिन बाद अमेरिका ने वहां भी एक एटम बम गिरा दिया…इस हमले में उनका घर बर्बाद हो गया पर सौभग्य से उस वक़्त वो और उनका परिवार ऐसी सुरक्षित जगहों पर मौजूद थे कि सब के सब बच गए.
Intresting Facts In Hindi
- ये तो हर कोई जानता है कि ताश के पत्तों में 4 राजा होते हैं. लेकिन एक बात जो कम ही लोगों को पता होती है वो ये कि इनमे से तीन राजाओं के तो मूँछें होती हैं लेकिन एक की नहीं होती। और वो राजा होता है King of Hearts.
British newspaper, The Guardian के अनुसार शुरू में इस राजा के भी मूछें होती थीं, लेकिन एक बार जब कार्ड्स को रिडिजाइन किया जा रहा था तब डिज़ाइनर उसकी मूंछे बनाना भूल गया और तबसे किंग ऑफ़ हार्ट्स बिना मूंछों वाला राजा हो गया.
- Intresting Facts In Hindi: 1 अप्रैल 2015 को BMW कंपनी ने न्यूजीलैंड के अखबार में यह विज्ञापन दिया था कि अपने नजदीकी शोरूम में पुराने किसी भी गाड़ी को लाइये और बदले में नयी BMW ले जाइए, ये विज्ञापन 1 अप्रैल में आने के कारण सभी लोगों को लगा कि कंपनी उन्हें अप्रैल फूल बना रही है, लेकिन एक औरत सच में शोरूम गयी और उसे BMW भी दे दी गयी।
- उँगलियों की छाप की तरह जीभ की छाप भी सब की अलग अलग होती है।
- एक अध्ययन के अनुसार O ब्लड ग्रुप वालों के पास मच्छर सबसे ज्यादा आकर्षित होते है और दूसरे नंबर पर A ब्लड ग्रुप वाले आते है।
- Intresting Facts In Hindi: मनुष्य द्वारा खाए जाने वाले पदार्थों में शहद एक-मात्र ऐसा पदार्थ है जो कभी खराब नहीं होता।
- कई बार पेरेंट्स से पैसे मांगने पर वे कहते हैं… यहाँ पैसों का कोई पेड़ नहीं लगा या पैसों कि कोई बारिश नहीं हो रही जो तुम्हे हर समय पैसे देते रहूँ…
लेकिन ब्रहमांड में कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहाँ पैसे तो छोडिये हीरों यानी डायमंड्स की बारिश होती है…
Saturn और Jupiter ऐसे ही दो ग्रह हैं जहाँ का के वातावरण में बड़ी मात्रा में कार्बन मौजूद है. और जब मौसम में बदलाव की वजह से कार्बन पर बिजली गिरती है तो वह बिलकुल हार्ड हो कर ग्रेफाइट बन जाता है और नीचे गिरने लगता है…जहाँ atmospheric pressure उसे तब तक हार्ड बनाता जाता है जब तक कि वो डायमंड ना बन जाए…और इस तरह वहां हीरों की बारिश होने लगती है
- इराक में सड़कों के किनारे मौजूद किताबों की दुकानों के दुकानदार रात के समय अपनी दुकानों को खुला ही छोड़ देते है क्योंकि इराक़ के लोगों जा कहना है कि ” पढ़ने वाले किताबें चुराते नहीं और चोर किताबें पड़ते नहीं।
तो दोस्तों, अगर आपको ये post(Intresting Facts In Hindi) अच्छा लगा, तो SHARE, COMMENT और SUBSCRIBE करना बिल्कुल न भूलें. धन्यवाद ✌😊
Pingback: चेचक के दाग़ और गढ्ढे को जड़ से हटायें- About chicken pox in hindi | Thorahatke
Pingback: Computer ka Full Form क्या होता है-A to Z कंप्युटर की जानकारी | Thorahatke
Pingback: लड़कियों के बारे में दिलचस्प मनोवैज्ञानिक तथ्यों | Girls Facts In Hindi | Thorahatke
Pingback: 55+ विज्ञान से जुड़े दिलचस्प तथ्य | Amazing Science Facts in Hindi - Thorahatke
Pingback: लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य | Boys Facts In Hindi - Thorahatke